ऋतिक रोशन और सबा आजाद की गिनती बॉलीवुड के चर्चित कपल में होती है। पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कई बार दोनों को साथ में देखा जा चुका है। हालांकि, इन्होंने कभी अपने रिलेशन की आधिकारिक पुष्टि नहीं की, लेकिन कभी इनकार भी नहीं किया। ऋतिक रोशन और सबा आजाद की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। दोनों के बीच 12 साल का एज गैप है लेकिन इनकी बॉन्डिंग को देख कहीं से भी इस बात का अंदाजा नहीं लगता। कई पब्लिक इवेंट्स में इन्हें साथ देखा गया है।हाल ही में इस फेमस कपल ने एनएमएसीसी (नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर) के इवेंट में शिरकत की।ऋतिक हमेशा की तरह कूल और डैशिंग अंदाज में नजर आए, वहीं सबा आजाद ने वेस्टर्न आउटफिट को छोड़ इंडियन आउटफिट में खुद को तैयार किया। सबा, अमित अग्रवाल की डिजाइन की गई साड़ी पहन एनएमएसीसी के इवेंट में पहुंची।
इसे भी पढ़े :- दिल्ली गुजरात के मैच को देखने पहुंचे उत्त्तराखंड के शेर हाथो में वाकिंग स्टिक के साथ ऋषभ पंत
लेडी लव सबा आजाद के इतने करीब आए ऋतिक रोशन
नीता मुकेश अंबानी सेंटर लॉन्च का दूसरा दिन भी काफी मजेदार रहा। दूसरे दिन तो और भी ज्यादा सेलेब्स का मेला लगा।
इसमें बॉलीवुड कपल ऋतिक रोशन और सबा आजाद भी पहुंचे। दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए और खूब प्यार किया।
इस दौरान उनके साथ ऋतिक रोशन भी नजर आए। एक्टर ने अपनी लेडी लव के साथ कुछ फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की, जो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई।
इसे भी पढ़े :-अजय देवगन की लाड़ली न्यासा देवगन बदल गईं इतनी ,अब उनकी खूबसूरती को देख लोगों बोले- सर्जरी …….
रोमांटिक पोज देख लोगों ने भरी आहें
‘विक्रम वेधा’ एक्टर ऋतिक रोशन ने एनएमएसीसी गाला में सबा आजाद के साथ कुछ रोमांटिक, तो कुछ कैंडिड फोटो क्लिक कराई।
एक्टर-म्यूजिशियन सबा आजाद और ऋतिक रोशन की जोड़ी को उनके कई सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने पसंद किया है। वहीं, फैंस भी उनकी जोड़ी के कायल हो गए हैं।
View this post on Instagram
बिपाशा बसु समेत कई सितारों ने ऋतिक द्वारा शेयर की गई फोटो को पसंद किया है।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से जुड़े रहे।