भारत रत्न लता मंगेशकर ने बॉलीवुड के लिए कई बेहतरीन गाने गाए है। जिनमें से कई को उन्होंने किशोर कुमार के साथ गाया है। इन दो महान गायिकाओं की तरह गाने का सपना हर युवा गायिका का होता है, लेकिन लता जी की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब वह किशोर कुमार के साथ गाने से परहेज करने लगीं।किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने ‘तुम आ गए हो नूर आ गया है’, ‘आप की नज़रों समाझा’ जैसे कई हिट गाने एक साथ गाए हैं। आज भी लोग अक्सर उनके प्रसिद्ध गीत गाते और गुनगुनाते हैं। लेकिन, कुछ समय बाद लता जी ने किशोर दा के साथ गाना रिकॉर्ड करने से मना कर दिया। इसका कारण किशोर दा की मजाक करने की आदत थी, जिससे लता मंगेशकर नाराज हो गईं। गीतकार समीर जब ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे तो उन्होंने लोगों को ये मजेदार वाकया सुनाया।
इसे भी पढ़े :- जब आशा भोसले भड़क उठीं हिमेश रेशमिया पर तो थप्पड़ मारने तक की कह दी बात?
लता दीदी ने समीर से कही ये बात
गीतकार समीर ने कपिल शर्मा के शो में बताया था कि किशोर कुमार से जुड़ी ये बात खुद लता जी ने उन्हें बताई थी. वह कहते हैं, ‘लता जी और आशा जी ने एक समय बाद किशोर कुमार के साथ गाना गाने से मना कर दिया। लता जी ने समीर से कहा कि किशोर दा आते थे और जोक्स या जोक्स सुनाकर हम दोनों को खूब हंसाते थे. हम इससे थक जाते थे और वह खुद गाते थे और चले जाते थे। इसके बाद लता जी ने किशोर कुमार के साथ गाना गाने से मना कर दिया।यह बात समीर ने लता जी और किशोर दास को बताई थी।
हालांकि बाद में दोनों फिर से गाने के लिए साथ आए। गीतकार समीर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में आगे बताया, ‘लता और किशोर को लंबे समय बाद गाना गाने के लिए साथ आना पड़ा. समीर ने दोनों से कहा था कि अगर आप एक साथ गाना नहीं गाएंगे तो बहुत परेशानी होगी।
इसे भी पढ़े :- RC15 की शूटिंग के लिए राजमुंदरी पहुंचे राम चरण तेजा, भव्य स्वागत का शानदार वीडियो वायरल
जब फिर साथ आए लता जी और किशोर दा
उस दिन को याद करते हुए समीर कहते हैं, ‘किशोर कुमार उस गाने की रिकॉर्डिंग के लिए सबसे पहले आए थे. लता जी के आते ही किशोर कुमार ने उन्हें बात करने के लिए पकड़ लिया और कहानी सुनाने लगे।
इस पर लता जी ने कहा कि मुझे पहले गाना गाने दो, फिर कहानी सुनूंगी. वह गाना था ‘सुनो, कहो कहां’।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से जुड़े रहे।