बॉलीवुड के अभिनेता सिगरेट के बड़े शौकीन है और एक दिन कई बार सिगरेट पीते है. उन्हें इस की आदत है या शौक . बॉलीवुड के रोमेंटिक हीरो शाहरुख़ खान लोगो के बीच सिगरेट पीते हुई पकडे गए ,जिसकी वजह से उन्हें जुर्माना देना पड़ा वैसे तो सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. और इसका अधिक मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए. परन्तु बहुत लोग सिगरेट का सेवन करते है उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मै एक दिन में 100 सिगरेट पीते है .यह बात खुद कबूल की थी इस आदत या शौक के चलते .ये पब्लिक के बीच सिगरेट पीते हुई पकड़ गए .जिसकी वजह से इन्हे 100 रुपए का जुर्माना देना पड़ा .तो इन्हे पब्लिक के बीच बड़ी शर्मिंदगी उठानी पड़ी इस वजह से फाइन दिया और वह से जल्द निकल पड़े और कहा आगे से ऐसा नहीं करंगे. जिससे मेरे फैन को बुरा लगे अपने फैन के लिए ये आदत को छोड़ने की कोशिस करंगे शाहरुख की सिगरेट पीते हुए तस्वीरों के साथ उनके खिलाफ राजस्थान कोर्ट में 9 अप्रैल को केस दायर कर दिया और मई में शाहरुख को राजस्थान कोर्ट द्वारा नोटिस भेजा गया।
शाहरुख खान लोगो के बीच सिगरेट पीते हुई पकडे गए
बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख़ खान को इस इन्डेर्सिटी के बादशाह और किंग खान के नाम से जाने जाते है उनको ये पहचान अपने जबरदस्त एक्टिंग के कारण मिली है इन्होने कई फिल्मे की है, ज्यादातर इनकी बहुत सारी फिल्मे सुपर हिट हुई है इनकी अधिकतर फिल्म रोमेंटिक है. ये रोमेंटिक हीरो के नाम से जाने जाते है.
शाहरुख़ खान ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की और बड़े पर्दे तक पहुंचने के लिए इन्होने खूब मेहनत की है .जिससे आज सफल अभिनेता के रूप में उभरे और इनका काम, रुतबा और शोक को आज पूरी दुनिया जानती है .इन्होने टीवी सीरयल में फौजी की भूमिका का किरदार बड़े ही बखूबी से निभाया था जिसकी वजह से ये रातो रात इनकी किस्मत चमक उठी थी.
शाहरुख खान को राजस्थान कोर्ट द्वारा नोटिस भेजा
शाहरुख़ खान को बोलीवुड में पहला ब्रेक फिल्म दीवाना में मिला था. इनके बाद इन्होने कई फिल्म जैसी कि बाजीगर, डर , अंजाम की कई फिल्म में इन्होने विलन का रोल भी किया शाहरुख़ खान का रेड चिलीज के नाम से प्रोडक्शन हाउस और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइड्स टीम है. आज इस मुकाम पर है की अब खुद इनके मालिक बन चुके है ये शोहरत हासिल किया है शाहरुख़ खान की शादी गोरी छिब्बर के साथ हिन्दू रिवाज से हुई इनके तीन बच्चे है जिनका नाम आर्यन ,सुहाना और अबराम है.
8 अप्रैल को आईपीएल मैच के दौरान जयपुर के सावी मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच चल रहा था और उसी समय शाहरुख को स्टेडियम में सिगरेट पीते देखा गया। जयपुर क्रिकेट एकडमी के मालिक आनंद सिंह ने उसी समय शाहरुख की सिगरेट पीते हुए तस्वीरों के साथ उनके खिलाफ राजस्थान कोर्ट में 9 अप्रैल को केस दायर कर दिया और मई में शाहरुख को राजस्थान कोर्ट द्वारा नोटिस भेजा गया।