प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल आज अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही हैं।जब संजय लीला भंसाली की वजह से श्रेया घोषाल को मिला नेम फेम, इस रिएलिटी शो किस्मत ने पलट दी थी।4 साल की उम्र में संगीत की शिक्षा ले रहीं छोटी सी श्रेया ने 6 साल की उम्र में क्लासिकल सीखना शुरू कर दिया था. इसके बाद 16 साल की उम्र में ही उन्हें नेम और फेम मिला। श्रेया घोषाल फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. श्रेया ने अपने करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में की थी। 4 साल की उम्र से संगीत की शिक्षा ले छोटी सी श्रेया ने 6 साल की उम्र में क्लासिकल सीखना शुरू कर दिया था। इसके बाद 16 साल की उम्र में ही उन्हें नेम और फेम मिला। उनके सफल करियर का श्रेय फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली को भी जाता है।श्रेया ने अपने करियर में काफी मेहनत की औऱ इसके बाद पहली बार वह कैमरा के आगे एक टीवी रिएलिटी शो कॉम्पिटीशन के जरिए दर्शकों के सामने आईं।
इसे भी पढ़े :- कार्तिक आर्यन को फीमेल फैन ने दिया शादी का ऑफर और बॉलीवुड एक्टर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब
जब पहली बार लोगों ने सुनी श्रेया घोषाल की मधुर आवाज
जब दर्शकों ने इस शो पर श्रेया की आवाज सुनी तो सब हैरान रह गए, इतनी मीठी आवाज की मालकिन श्रेया को सोनू निगम से लेकर लता मंगेशकर तक का प्यार और आशीर्वाद मिला. इस शो का नाम था –सारेगामापा शो संजय लीला भंसाली की मां की वजह से मिला था मौका।
संजय लीला भंसाली की वजह से श्रेया घोषाल को मिला नेम फेम
श्रेया घोषाल का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ। वे राजस्थान, कोटा के पास एक छोटे-से कस्बे रावतभाटा में पली-बढ़ीं. वे एक बहुत ही पढ़े-लिखे परिवार से हैं बच्ची के रूप में ज़ी टीवी पर सा रे गा मा पा की चिल्ड्रेन स्पेशल एपीसोड की प्रतियोगिता का खिताब उन्होंने जीता।
उस वक्त संजय लीला भंसाली ने जब श्रेया को सुना तो वह तभी डिसाइड कर चुके थे। कि ये लड़की उनकी फिल्म में गाना गाएगी। । उस वक्त जब संजय लीला भंसाली श्रेया के पास उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक देने पहुंचे तो पहले तो श्रेया को विश्वास ही नहीं हुआ। लेकिन जब संजय के दिए संगीत को श्रेया ने अपनी मधुर आवाज दी तो दुनिया देखती और सुनती रह गई।
इसे भी पढ़े :- ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ ने सबा की तारीफ तो फैन ने सुजैन खान पर बरसाया प्यार
श्रेया ने बेहद कम उम्र में शोहरत की बुलंदियों को छुआ
आज श्रेया घोषाल उद्योग की एक प्रतिष्ठित गायिका हैं और उन्होंने हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, कन्नड, गुजराती, मेइती, मराठी और भोजपुरी समेत विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं।
2007 में उनके गाए गीतों के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का आइफा 2008 में उनका नाम पांच में से चार नामांकनों में आया। सर्वश्रेष्ठ गायिका का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार 2009 जीता और सिंह इज किंग में प्रीतम का गाना ‘तेरी ओर’ के लिए उन्होंने आइफा 2009 जीता। वे हिन्दी फिल्म उद्योगों की अकेली ऐसी गायिका हैं, जिन्हें। मलयालम में फिल्म “नीलातमारा” का उनका गाया ताजा गाना अनुरागा विलोचन्नई सुपर हिट है।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy” से जुड़े रहे।