बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर थीं।2013 में फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान सिमी ने जाम नगर के महाराजा से अपने अफेयर को लेकर बात की थी।’सिमी ने बताया “ये एक पैशिनेट अफेयर था, जो तीन साल तक चला।’उन्होंने जानवरों, खेल और खाने की एक अद्भुत दुनिया दिखाई।’इस पैशन और कंपेशन में हमने कई क्रेजी चीज़े कीं लेकिन ये जुनूनी हो गया था। जब भी मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो चेहरे पर एक स्माइल आ जाती हैं।’मुझे एहसास हुआ कि एक रिश्ते में इंसान क्या क्या कर सकता है। इसके बाद सिमी ने 1970 में रवि मोहन से शादी कर ली।’लेकिन नौ साल बाद दोनों अलग हो गए, सिमी का कहना था कि उनकी शादी लॉन्ग डिस्टेंस शादी थी।’ जिसकी वजह से ये रिश्ता एक दशक भी नहीं चल सका.सिमी गरेवाल एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों का दिल जीत लिया था।’कहा जाता था कि वो जितना खूबसूरत पर्दे पर दिखाई देती थी,उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत असल जिन्दगी में लगती थीं।उनकी अदाएं और एलिगेंसी ने हर किसी को उनका कायल कर दिया था।’सिमी में जितनी नजाकत थीं, उनके प्यार में उतना ही पागलपन था।’सिमी 3 साल तक जामनगर के महाराजा के साथ रिलेशन में रहीं।’ उनका कहना था कि वो दोनों प्यार में क्रेजी चीज़े किया करते थे।
इसे भी पढे :- 48 की उम्र में रवीना टंडन ने ऐसी बोल्ड ड्रेस पहनकर कर दी सारी हदें पार,ऊपर से नीचे तक की बॉडी देख पगलाए जायेंगे लोग
17 साल की उम्र में जामनगर के महाराज को दिल दे बैठी
सिमी ग्रेवाल महज 17 साल की उम्र में वह अपने पड़ोसी जामनगर के माहराज को दिल दे बैठी थीं। एक इंटरव्यू में सिमी ने इस अफेयर के बारे में बताया। सिमी ग्रेवाल के चेहरे का नूर आज भी बरकरार है। सिमी को ‘द लेडी इन व्हाइट’ कहा जाता है। सिमी के लाखों चहाने वाले हैं। हालांकि, महज 17 साल की उम्र में वह अपने पड़ोसी जामनगर के माहराज को दिल दे बैठी थीं।फिल्मफेयर मैग्जीन से बातचीत में सिमी ग्रेवालने कहा, ’17 साल की उम्र में मैं अपने पड़ोसी जामनगर के महाराज को दिल दे बैठी थी। ये उतार-चढ़ाव से भरा अफेयर लगभग तीन साल तक चला था। इस अफेयर में मैंने जानवरों की दुनिया देखी, खेल और खाने के बारे में जाना।’
सिमी ने मेरा नाम जोकर, कर्ज और चलते-चलते जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।’कहते हैं कि 5 साल की उम्र में उन्होंने राजकपूर की फिल्म आवारा देखी थी, तभी से उनके अंदर एक्टिंग का कीड़ा जाग उठा था। यही वजह थी इंग्लैंड से पढ़ाई के बावजूद वो बॉलीवुड में अपना नाम कमाने आ गईं।’ 2013 में फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान दिए एक इंटरव्यू में उन्होने खुलासा किया था कि 17 साल की उम्र में उन्हें अपने पड़ोसी, जामनगर के महाराजा से प्यार हो गया था।’
View this post on Instagram
इसे भी पढे :- करीना कपूर ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी थी ? जाने फिर क्यों अमीषा पटेल को किया गया कास्ट
बच्चे न होने के कारण सिमी ग्रेवाल को
सिमी और रवि मोहन का तलाक हो गया, लेकिन इसके बाद भी उनके परिवार के साथ सिमी का अच्छा रिश्ता रहा।’ उन्होंने बताया था कि रवि मोहन के परिवार से उनकी कोई कड़वाहट नहीं हैं।’ वो अब भी उनके परिवार से जुड़ी हुई हैं।’ बेहद खूबसूरत होने के बावजूद सिमी ने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया।’ इसके बाद उन्होंने सिमी गरेवाल चैट शो शुरू किया।’ इस शो में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, रेखा, शाहरुख खान समेत कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया।’
‘सिमी ने इसके बाद दिल्ली के चुन्नामल घराने के रविमोहन से शादी की थी। ये शादी महज तीन साल तक चली थी। सिमी ने कहा, ‘हम दोनों अच्छे लोग थे पर एक दूसरे के लिए नहीं बने थे। ये एक लंबी दूरी वाली शादी थी।
‘सिमी ग्रेवाल ने कहा, ‘मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अफसोस है कि मेरा कोई बच्चा नहीं है। मैं एक वक्त बेटी को गोद लेने के बेहद करीब थीं। मैं एक अनाथालय गई जहां मुझे एक विजया नाम की लड़की मिली, जिसके घरवालों ने रेलवे स्टेशन में छोड़ दिया था।’हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy.com से जुड़े रहे।