महेश बाबू के बयान पर सुनील शेट्टी का पलटवार, कहा साउथ बनाम बॉलीवुड पर कहा ‘बाप बाप ही रहेगा और बेटा ??.

फिल्म इंडस्ट्री के बीच इन दिनों बॉलीवुड VS साउथ चल रहा है। शुरुआत किच्चा सुदीप और अजय देवगन ने की थी। इसके बाद महेश बाबू ने कहा कि बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता और मैं हिंदी फिल्मों में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता। हालांकि महेश ने अपने बयान पर माफी भी मांगी है। वहीं अब महेश के बयान पर सुनील शेट्टी ने अपना रिएक्शन दिया है। सुनील ने कहा कि बाप बाप ही होता हैअब तक साउथ फिल्मों को लेकर बॉलीवुड में क्रेज देखने को मिलता था, लेकिन साउथ एक्टर महेश बाबू के एक बयान के बाद दोनों फिल्म इंडस्ट्री के बीच बहसबाजी का माहौल बन गया है. हाल ही में महेश बाबू ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता. इस बात को लेकर बॉलीवुड का रिएक्शन आना शुरू हो गया है. उनके इस बयान पर सुनील शेट्टी ने पलटवार किया है.

इस बात को लेकर बॉलीवुड का रिएक्शन आना शुरू हो गया है
इस बात को लेकर बॉलीवुड का रिएक्शन आना शुरू हो गया है

इसे भी पढ़े :- शिल्पा शेट्टी को पड़ रही है गालियाँ जब भाग्यश्री के साथ किया इतना घटिया बर्ताव शिल्पा शेट्टी ने ।

सुनील शेट्टी एक इंटरव्यू में कहा, मै भी साउथ से आता हूं, लेकिन उनकी कर्मभूमि मुंबई है। इसलिए मुझे मुंबईकर कहा जाता है। मुझे लगता है कि साउथ वर्सेज बॉलीवुड का विवाद सोशल मीडिया की वजह से है। यह विवाद यहीं से शुरू हुआ है। हम सभी भारतीय हैं। अगर डिजिटल प्लेटफॉर्म को देखा जाए तो वहां भाषा नहीं, बल्कि कंटेंट मैटर करता है। सच्चाई ये है कि ऑडियंस फैसला ले रही है कि उसे क्या देखना है और क्या नहीं।

बॉलीवुड हमेशा बॉलीवुड रहेगा
बॉलीवुड हमेशा बॉलीवुड रहेगा

सुनील आगे बोले, ‘परेशानी वाली बात ये है कि हम ऑडियंस को ही भूल चुके हैं। हम लोगों को कंटेंट पर काम करना चाहिए। हालांकि, सिनेमा में हमेशा उनसे लोग यही कहते हैं कि सिनेमा हो या ओटीटी, बाप हमेशा बाप ही रहेगा और फैमिली मेंबर्स, फैमिली मेंबर्स ही रहेंगे। बॉलीवुड हमेशा बॉलीवुड रहेगा। भारत को पहचानेंगे तो बॉलीवुड के कलाकारों को तो पहचान ही लेंगे। यह एक ऐसी जर्नी है, जहां हमें दोबारा सोचना है और बेहतर कंटेंट देना है।

महेश बाबू के बयान पर सुनील शेट्टी ने किया पलटवार

महेश बाबू फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। जहां उनसे मीडिया ने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पूछा तो महेश ने कहा, ऐसा नहीं है कि मुझे ऑफर्स नहीं मिले, लेकिन मुझे लगता है कि वो लोग मुझे अफोर्ड नहीं कर सकते।

बयान पर महेश ने दी थी सफाई
बयान पर महेश ने दी थी सफाई

मैं हिंदी में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता, जो मुझे अफोर्ड ही नहीं कर सकते हैं।मुझे मेरी साउथ इंडस्ट्री में जो स्टारडम और मान-सम्मान मिला है, वह बहुत बड़ा है। इसीलिए मैं कभी इस इंडस्ट्री को छोड़कर दूसरी इंडस्ट्री में काम करने की सोच ही नहीं सकता हूं। मैं हमेशा फिल्में करने और बड़ा बनने के बारे में सोचता हूं। मेरे सपने अब पूरे हो रहे हैं।

इसे भी पढ़े :- दाढ़ी-मूंछ पर जोक मारने में FIR दर्ज भारती सिंह के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

बयान पर महेश ने दी थी सफाई

महेश बाबू ने कहा, मैं जहां (साउथ इंडस्ट्री) फिल्म कर रहा हूं, वहां फिल्में करने में कंफर्टेबल हूं। मुझे खुशी है कि मेरा सपना पूरा हो रहा है, क्योंकि तेलुगु सिनेमा ऊंचाईयों को छू रहा है।महेश की वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सरकारू वारी पेटला है। इस फिल्म को एस परुसुराम पेटला ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसके बाद महेश एस एस राजामौली की अपकमिंग एडवेंचर थ्रिलर पर काम करेंगे।

बयान पर महेश ने दी थी सफाई
बयान पर महेश ने दी थी सफाई

इनकी अधिकतर कमाई फ‍िल्‍मों और विज्ञापनों से ही होती है। महेश बाबू एक फिल्म के लिए 55 करोड़ रुपए लेते हैं जबकि एक विज्ञापन के लिए भी कई करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy .com से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel