पोन्नियिन सेल्वन 1′ में मणिरत्नम ने चोल साम्राज्य की कहानी को अच्छे से सेटअप कर दिया था।’पोन्नियिन सेल्वन 2′ में उन्हें अपनी कहानी को अंजाम पर पहुंचाना था। तो क्या एक गौरवशाली साम्राज्य में घट रहे षड्यंत्रों को बड़े पर्दे पर समेटने में मणिरत्नम कितने कामयाब रहे? आइए आपको बताते हैं इस रिव्यू में.इन दिनों जिस तरह से हिंदी फिल्मों की दुर्दशा हो रही है और साउथ की फिल्में बॉलीवुड में हावी हो रही है। इस बात की भी चर्चा ट्रेलर लांच के दौरान हुई। ऐश्वर्या राय बच्चन से जब यह पूछा गया कि क्या हिंदी फिल्मों की दुर्दशा को देखते हुए ह उन्होंने साउथ की तरह अपना रुख किया है। इस सवाल के जवाब में ऐश्वर्या राय बच्चन ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया। ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा, ‘शुरू से ही भारतीय सिनेमा को लेकर मेरा अलग नजरिया रहा है। एक कलाकार होने के नाते हमारी कोशिश यही रहती है कि कला को जहां सम्मान और काम मिले करना चाहिए।’
इसे भी पढ़े : – भूमि पेडनेकर रीसाइकल्ड मटीरीयल से बनी शिमरी साड़ी में बेहद ही गॉर्जियस लुक में दिखी जिसमे एक्टर्स के ब्लाउज ने सबका ध्यान खींचा
ऐश्वर्या राय के करियर की बेस्ट परफॉरमेंस
एक ही कहानी स्पाई-थ्रिलर भी लगे, फैमिली ड्रामा भी, लव स्टोरी भी और बदले की कहानी भी… और ये सारे एलिमेंट एक दूसरे को परफेक्टली पूरा भी करें,
बड़े पर्दे पर ऐसा बहुत कम हो पाता है. लेकिन मणिरत्नम ने ये अद्भुत कारनामा कर दिखाया है. ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ पूरी तरह एक ऐसा सीक्वल है, जो पहली फिल्म डिजर्व करती थी.
स्क्रीन से नजर नहीं हटने देती फिल्म
ये पहले पार्ट से बेहतर है या नहीं, इस नजर से देखना गलत होगा क्योंकि कहानी एक ही है जिसे दो हिस्सों में कहा गया है.
View this post on Instagram
‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की कहानी में ऐसे पेंचीदा मोड़ और सस्पेंस
‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की कहानी में ऐसे पेंचीदा मोड़ और सस्पेंस है जिनकी उम्मीद भी देखने वाले को नहीं होगी.
जैसे ही आपको लगेगा कि कहानी की जड़ में बैठे सबसे बड़े सस्पेंस को आपने खोल लिया है, आपको समझ आता है कि ये गांठ उम्मीद से कहीं ज्यादा पेंचीदा है.
इसे भी पढ़े : – गेब्रिएला डेमेट्रिड्स फिर से मां बनने वाली हैं मां और फोटोज में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आयी नजर
‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ का प्लॉट
पहले पार्ट में मणिरत्नम अधिकतर किरदारों को सेटअप कर चुके थे. आदित्य करिकालन (विक्रम), अरुलमोलीवर्मन यानी पोन्नियिन सेल्वन (जयम रवि), और राजकुमारी कुंदवई (त्रिशा) अपने पिता सुन्दर चोल के साम्राज्य को बचाने में जुटे थे. इनका चाचा, जो कायदे से चोल साम्राज्य का असल उत्तराधिकारी है,
सिंहासन पाने के लिए षड्यंत्र में लगा है. सुन्दर चोल के साम्राज्य में, रियासतदार पर्वतेश्वर की पत्नी नंदिनी (ऐश्वर्या राय बच्चन) भी चोल वंश को सिंहासन से उतार फेंकना चाहती है.
हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से जुड़े रहे।