राम चरणको RRR फिल्म की सफलता मिलने बाद उनकी इतनी कड़ी मेहनत पर फिरा पानी जाने ऐसा क्या हुआ ऐसा ?

RRR ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ‍िस पर 225 करोड़ से अध‍िक के कलेक्शन के साथ अपनी धमाकेदार ओपन‍िंग की थी।अब दूसरे दिन भी फिल्म ने अपने इस कलेक्शन  को और बढ़ाया है। RRR ने दूसरे दिन कितना कमाया है,साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां एक फाइव स्टार होटल में चल रहे रेव पार्टी में छापेमारी की है। जिसमें आरआरआर के चर्चा में आए राम चरण की बहन और एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला और बिग बॉस तेलुगु रियलिटी शो के तीसरे सीजन के विजेता व गायक राहुल सिप्लीगंज को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके अलावा इस कार्रवाई में पुलिस ने टीडीपी के एक सांसद के बेटे और एस बड़े पुलिस अधिकारी के बेटी को भी गिरफ्तार किया है। बताया गया कि इस कार्रवाई में लगभग 142 लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें ज्यादातर बड़े परिवार और वीआईपी हैं।

 

पार्टी करते पकड़ी गई रामचरण की बहन निहारिका
पार्टी करते पकड़ी गई रामचरण की बहन निहारिका

इसे भी पढ़े :-  मीका सिंह ने इस सवाल पे खोया था अपना आपा |और फिर होटल रूम में बुलाकर उठाया रिपोटर पे हाथ

राम चरण की बहन और एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला को पुलिस ने हिरासत

डायरेक्टर एसएस राजामौली की फ‍िल्म RRR थ‍िएटर्स पर पहुंचते ही धमाल मचा रही है. रामचरण, Jr NTR, आल‍िया भट्ट स्टारर RRR का फैंस कब से इंतजार कर रहे थे।ऐसे में अब जब ये फिल्म रिलीज हो गई है, तब लोग इसपर खूब प्यार लुटा रहे हैं।इंतजार कर रहे थे।ऐसे में अब जब ये फिल्म रिलीज हो गई है, तब लोग इसपर खूब प्यार लुटा रहे हैं। थ‍िएटर्स में हाउसफुल शो के साथ RRR की धमाकेदार ओपन‍िंग हुई थी।पहले दिन 156 करोड़ से खाता खोलने के बाद आइए जानते हैं फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है।

पुलिस ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक पब में छापेमारी की
पुलिस ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक पब में छापेमारी की

इससे पहले रविवार तड़के पुलिस ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक पब में छापेमारी की, जहां से 150 लोगों को हिरासत में लिया गया। पब निर्धारित समय से ज्यादा देर तक चल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें कोकीन और चरस जैसे प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए गए हैं।लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

इसे भी पढ़े :-   राजकुमार संतोषी को कोर्ट ने चेक बाउंस होने के मामले में 1 साल की सुनाई सजा, जानें पूरा मामला

तेलंगाना के कांग्रेस नेता अंजन कुमार यादव ने कहा कि उनका बेटा जन्मदिन की पार्टी में गया था और हर की तरह जानकारी गलत फैलाई जा रही थी।उन्होंने कहा कि शहर के सभी पब बंद होने चाहिए। बता दें कि होटल का पब की मालकिन कथित तौर पर खम्मम जिले के एक पूर्व सांसद की बेटी है, यह लोकप्रिय पब है।

निहारिका के पिता ने की पुष्टि
निहारिका के पिता ने की पुष्टि

राम चरण की बहन और चिरंजीवी की भतीजी निहारिक कोनिडेला की गिरफ्तारी को लेकर उनके पिता नागा बाबू ने बताया कि उनकी बेटी का ड्रग्स से कोई संबंध नहीं है। नागा बाबू ने कहा, ‘मेरी बेटी निहारिका कोनिडेला को कल रात एक पांच सितारा होटल के पब में मौजूद रहने के कारण हिरासत में लिया गया। वहीं गिरफ्तार राहुल सिप्लीगंज इसी साल 12 फरवरी को जब हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू किया था, तब उन्होंने थीम सॉन्ग गाया था।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy .com से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram