शुरू में मिली असफलता से नहीं मानी हार, फिर उठे, कोशिश की, और बना डाला ड्रीम 11 जैसा दुनिया का सबसे महंगा क्रिकेट यूजर एप्प

आपने क्रिकेट के ड्रीम 11 के बारे में ज़रूर सुना होगा। लेकिन उनके संस्थापक के बारे में आज हम इस लेख के बारे में बताने वाले है। जिन्होंने ड्रीम 11 की शुरुआत की है , जिनका नाम हर्ष जैन और भावित सेठ है। और अब उनका बिज़नेस आज लगभग 800 करोड़ रुपए का हो चुका है। इस फेंटसी गेमिंग एप्प के बारे में आज हम बात करेंगे । जिसका नाम है ड्रीम 11, जिसे कि हर्ष जैन और भावित सेठ ने बनाया है। साल 2012 में ड्रीम 11 की शुरुआत हुई थी। हर्ष जैन और भावित सेठ नाम के इन दो दोस्तों ने क्रिकेट को पसंद करने वाले लोगो के लिए इस ऑनलाइन गेमिंग क्रिकेट एप्प के बारे में रूबरू भी कर रहे ले है। जो कि आज देश भर क्रिकेट के चाहने वाले इस्तेमाल करते है। और उससे अच्छी खासी कमाई भी कर रहे है।

2018 में dream11 में कबड्डी जैसे गेम्स को भी शामिल किया था।
2018 में dream11 में कबड्डी जैसे गेम्स को भी शामिल किया था।

पहले नहीं मिली थी कोई खास सफलता

बता दे कि, पहले आईपीएल के लिए एक विज्ञापन आधारित मॉडल के रूप में स्थापित किया था। लेकिन कुछ समय के बाद प्रयास करने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाए। जिसके कारण उन्होंने इस्तेमाल किया। और उसे बेहतर भी बना पाये थे। शुरू मे उन्होंने पैसो से ग्राहकों को प्रेरित करना शुरू किया। जिसमे उन्होंने पैसे देकर यूजर को एप्प इस्तेमाल शुरू किया। जो कि उनका ये आईडिया बहुत सफल रहा और उन्हें मुनाफा भी होने लगा था।

8 करोड़ से ज्यादा यूजर है ड्रीम 11 के
8 करोड़ से ज्यादा यूजर है ड्रीम 11 के

8 करोड़ से ज्यादा यूजर है ड्रीम 11 के

बता दे कि शुरू में ड्रीम 11 गेमिंग एप्प है। और शुरू में इसके 11 यूजरस को पैसे मिलने से और गेम खलेकर जो पैसे मिलते थे। उससे ओर भी लोग उत्साहित हए थे। और आज-कल तक के समय उनके यूजर करोड़ो में है। और कई लोगो को ड्रीम 11 में ही खेलना बहुत पसंद है। और आज तक उनका टर्न ओवर टर्न करीब 800 करोड़ रुपए है। इन दो दोस्तों में बहुत मेहनत करके एप्प को बनाया है। और ड्रीम 11 का ये एप्प पूरी तरह से क्रिकेट के वन डे मैचेस पर आधारित है।

किया गया ओर भी गेम्स को शामिल
किया गया ओर भी गेम्स को शामिल

इसे भी अवश्य पढ़े:-आर आश्विन ने किया बड़ा खुलासा, कहा अगर ऐसा हुआ तो ले लूंगा क्रिकेट से सन्यास

किया गया ओर भी गेम्स को शामिल

समय की बढ़ती मांग को देखते हुए साल 2018 में हर्ष जैन और भावित सेठ ने ड्रीम 11 नाम के इस एप्प में थोड़ा ओर काम किया था। और उन्होंने 2018 में इसमें कबड्डी जैसे गेम्स को भी शामिल किया था।

इसे भी अवश्य पढ़े:-दिल्ली के इस आर्किटेक्चर ने बना डाला AC का देसी जुगाड़, फायदे है हैरान कर देने वाले, AC से भी सस्ता है गर्मी का इलाज

ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये  समाचार बडी के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले

Join WhatsApp Channel