हनुमान चालीसा उस युग की कविता हे जिस युग में भक्ति के ऊपर रचनाये की जाती थी उस समय की एक से बढ़कर एक रचनाएं हैं लेकिन हनुमान चालीसा का प्रभाव सर्वत्र व्याप्त हो गया जिसमे अद्भुत शक्ति हे जो भारत के शहरों के साथ ही ग्रामीण आंचलों में भी फेल गई और धार्मिक जीवन का अंग बन गई।
ज्योतिष की दृष्टि से भी यह चालीसा बहुत ही प्रभावी हे जो कई विघ्न दोषों का निवाहरण कर सकती हे ज्योतिष के अनुसार जो लोग रोजाना हनुमान चालीसा का जप करते हैं उन्हें जीवन में किसी भी तरह के संकट और ग्रह दोषों का सामना करने की शक्ति प्राप्त होती हे ।
बल, बुद्धि और विधा देने वाली हे हनुमान चालीसा जिसे विधार्थी जीवन में भी विशेष फलदायी माना जाता हे धार्मक लोग इसका पाठ कराते हैं ओर इसका महत्व जानते हैं जिसके जीवन में हनुमान चालीसा का पाठ नित्य होता रहता हे उसे हनुमान जी की असीम कृपा प्राप्त होती हे ।
हनुमान जी पूजन विशेष फलदायी
हनुमान जी भगवान् महादेव के अंशावतार हैं वे राम जी के भक्त हैं और शनिदेव इ मित्र इसलिए जो व्यक्ति हनुमानजी का पूजन करता हे उसपर शनि की कुदृष्टि का प्रभाव नहीं होता
हनुमान जी का पूजन आत्मविश्वास में वृद्धि करता हे
हनमान चालीसा ऊपरी शक्तियों के नकारात्मक वातावरण को दूर करती हे
हनुमान जी का पूजन बुरी नजर से रक्षा करता हे
हनुमान जी के पूजन करने वाले पर राम जी भी अपनी कृपा बरसाते हैं ।।
इसे भी देखे-: आमलकी एकादशी व्रत ज़रा ध्यान से , वर्षों बाद बना हे ऐसा खास संयोग
यदि किसी व्यक्ति को हनुमान चालीसा का पाठ ठीक से याद नहीं हो पा रही और याद करने में समय लगेगा तो वह फिलहाल दोहा याद करके पूजन कर सकता हे पूजा विधान में पंचमुखी हनुमान पूजा को विशेष फलदायी माना गया हे जिसके शीघ्र लाभ होना माना जाता हे ।
दोहा
श्री गुरु चरन सरोज रज , निज मनु मुकुरु सुधारि।
बरनऊ रघुबर बिमल जसु , जो दायकु फल चारि।।
बुद्धिहीन तनु जानिके , सुमिरों पवन कुमार।
बल बुद्धि विधा देहु मोहि , हरहु कलेस विकार।।
और इसके बाद पूरी चोपाई होती हे हनुमान जी अष्ट सिद्धि और नव निधि युक्त हे और कलिकाल के अंत तक राम जी की आज्ञा से उन्हें चिरंजीव रहने का वरदान हे जिसकी वजह से वे सृष्टि चक्र के अंत तक अमर रहेंगे कलियुग में वे अपनी देह सहित विचरण करने वाले देवता माने गए हैं कई बार किस्से कहानियों में जानने को मिलता हे कि कई भक्तो को हनुमान जी ने दर्शन भी दिए हैं जिनमे सबसे मशहूर कहानी राम भक्त तुलसी दास से हनुमानजी के भेंट होने की हे ।।
हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy” से जुड़े रहे।