सपने में दिखें अगर भगवान् शिव तो 10 तरह की अवस्थाएं जान लीजिये कोन कोन सी घटनाएं होने वाली हैं

नींद के रहस्यमय संसार के बारे में साइंटिस्ट लगातार ही जानने का प्रयास करते रहते हैं कि असल रहस्य क्या हे। जो हमारे अंतर्मन को सुप्त अवस्था में जागृत करता हे और किसी अन्य ही दुनिया में लेकर चला जाता हे। जिससे हमें कई प्रकार की बातें ऐसे भी लगती हैं जो वास्तविक घटनाओं के प्रति अप्रत्यक्ष रूप से हमें अवगत करा रही हो, जो एक अबूझ पहेली हे। भगवान् शिव के इस अद्भुत रहस्य के बारे में हम आप सभी लोगों को बताने वाले हैं। उन सभी बात को जानने के लिए आप सभी लोगों को नीचे दी गई सभी बातों को बड़े ही ध्यान से पढ़ना होगा ,उसी के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचना होगा।

शिव संकेत स्वप्नफल
शिव संकेत स्वप्नफल

1 सपने में अगर भगवान् शिव प्रसन्न दिखाई दें तो अवस्य ही किसी लाभ की प्राप्ति का संकेत हे। लेकिन अगर वे क्रोधित अवस्था में दिखें तो समझ लेना चाहिए कि वे किसी अनापेक्षित चीज के प्रति आगाह कर रहे हैं।

2 सपने में शिवलिंग देखना उत्तम माना जाता हे यह परब्रह्म के स्वरुप का चिह्न हे, जो जीवन में पारलौकिक अहसास को कराता हे। और सारी बुरी शक्तियों से भी मित्रवत अहसास करवाता हे।

3 सपने में ढोल देखना शुभ माना जाता हे जो किसी कार्य के सिद्ध होने का प्रतीक हे। ढोल से ही शिवजी ने संस्कृत सूत्रों की रचना की थी जिससे पाणिनी ने अष्टाध्यायी रचना की थी।

सपने में शिव स्वरुप के दर्शन
सपने में शिव स्वरुप के दर्शन

4 शिवजी के साथ अगर उनकी अर्धांग्नी पार्वती देवी के दर्शन भी हो जाएँ तो यह विशेष संयोग होता हे, जो व्यक्ति की पूर्णता का प्रतीक होते हैं। क्योंकि शिव और शक्ति प्रकृति की रचना का श्रोत हैं।

5 अविवाहित युवक और युवतियां अगर स्वप्न में शिव शक्ति का एक साथ पूजन कर रहे हों तो हो सकता हे उनके जीवन में जीवनसाथी योग बनने वाला हो, जिसमे उन्हें शिवकृपा भी प्राप्त हो सकती हे।

इसे भी देखे-: प्राचीन ऐसे अति विकसित स्थान जो अब भूतिया राज में तब्दील हो चुके हैं। दिन में भी घूमने जाएँ तो भी सावधान

6 अगर सपने में भगवान् शिव से बात होती हे तो तीर्थ के दर्शन से भी ज्यादा पुण्य की प्राप्ति हो जाती हे।

7 अक्सर देखा गया हे अगर हम किसी तीर्थ स्थल के दर्शन के लिए असमंजस की स्थति में रहते हैं तो भी स्वप्न में देवता के दर्शन हो जाते हैं। अगर ऐसा हो तो शीघ्र ही तीर्थ यात्रा कर लेनी चाहिए।

सपने में शिवलिंग
सपने में शिवलिंग

8 अगर किसी कार्य को सफल बनाने के लिए हम किसी शिवमंदिर में याचना करने जाते हैं और उसके बाद वह सफल हो जाता हे, तो अगर उसके बाद उक्त मंदिर में नहीं गए और स्वप्न में शिवजी के दर्शन होते हैं, तो मान लेना चाहिए कि भगवान् उस याचक की और से यात्रा और भेंट चाहते हैं।

9 सपने में शिवजी के द्वारा धारण किया हुआ चाँद दिखना शुभ माना जाता हे। जो शालीनता और ज्ञान को धारण करने जैसा माना जाता हे, जो परमशान्ति का प्रतीक हे।

10 शिवजी को तांडव नृत्य करते हुए सपने में देखना सही नहीं माना जाता अगर ऐसा हो तो तुरंत ही भगवान् को नाराज समझकर शिव की पूजा करनी चाहिए, जिससे आने वाली बाधाओं पर विराम लगेगा।

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy” से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram