सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेने के लिए घर में जरूर रखें ये कछुआ शतप्रतिशत मिलेगा आपको फायदा, जानिए वास्तु के अनुसार सही दिशा क्या होगी

हिंदू शास्त्रों में कछुए को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है, धन-दौलत और शोहरत का प्रतीक है कछुआ जो घर में सुख, समृद्धि लाने के साथ साथ धन की प्राप्ति के लिए भी जिम्मेदार होता है। ऐसे में कई लोग अपने घर, ऑफिर और वाहन आदि में कुछ कछुए की प्रतिमा रखते हैं, ताकि उनके घर में सुख और समृद्धि बनी रहे।हालांकि कछुए को सही दिशा और जगह पर रखना बेहद जरूरी होता है, तभी यह आपके और आपके परिवार के लिए गुड लक लेकर आएगा। ऐसे में अगर आप भी जल्दी कामयाबी और पैसा कमाना चाहते हैं, तो कछुए की प्रतिमा को सही जगह पर स्थापित करें।हम लोग कछुए को भगवान विष्णु के रूप में मानते हैं क्यों की समुद्र मंथन के समय भगवान विष्णु ने कछुए का रूप लिया था । कहते ये भी हैं की जहाँ जिस घर में कछुआ होता है वहाँ लक्ष्मी जी का वास होता हैं जिस घर में कछुआ रखते हैं वहाँ कभी की (धन) लक्ष्मी की कमी नहीं आती है कछुए को हम घर में ही नहीं अपने दफ्तर में भी रख सकते हैं जहाँ पर हमारा व्यापार होता हैं वहाँ वास्तु के अनुसार अगर हम कछुआ रखे तो व्यापार में बहुत लाभ होता है,और लक्ष्मी का आगमन होता रहता है।

कछुए को भगवान विष्णु के रूप में मानते हैं
कछुए को भगवान विष्णु के रूप में मानते हैं

इसे भी पढ़े :- भारत का ये महान वीर खुले बाल, माथे पर टीका,गले में रुद्राक्ष और बाजू पर राम लिखे WWE की रिंग में उतरता है

 धन-दौलत और शोहरत का प्रतीक है कछुआ

क्रिस्टल के कछुए

हिंदू शास्त्रों में क्रिस्टल के कछुए का काफी महत्वपूर्ण माना जाता है, जिसके कई खूबसूरत डिजाइन बाजार में उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप क्रिस्टल का कछुआ घर लाते हैं, तो सुख और समृद्धि के लिए उसका मुंह हमेशा साउथ वेस्ट या नॉर्थ वेस्ट की तरफ रखना चाहिए।

आपके परिवार के लिए गुड लक लेकर आएगा(( धन-दौलत और शोहरत का प्रतीक है कछुआ))
आपके परिवार के लिए गुड लक लेकर आएगा(( धन-दौलत और शोहरत का प्रतीक है कछुआ))

लकड़ी का कछुआ

भारतीय बाजारों में लकड़ी का कछुआ भी आसानी से मिल जाता है, जो बहुत ही खूबसूरत डेकोरेटिव आइटम होता है। घर में लकड़ी से बने कछुए का मुंह हमेशा ईस्ट और साउथ ईस्ट दिशा की तरफ होना चाहिए, जिससे घर में धन और संपत्ति की कोई कमी नहीं होती है।

इसे भी पढ़े :- महिला फैन घर में जबरदस्ती घूस गई थी राहुल द्रविड़ के,इस वजह से माता-पिता को होना पड़ा था शर्मिंदा

आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा और परिवार के रिश्ते मधुर (( धन-दौलत और शोहरत का प्रतीक है कछुआ))

हिंदू शास्त्रों में क्रिस्टल के कछुए का काफी महत्वपूर्ण माना जाता है,अगर आप घर में कछुआ या उसके जोड़े को रखते हैं, तो इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और परिवार के सदस्यों के बीच रिश्ते मधुर होंगे। इसके अलावा घर में कछुआ रखने से खुशहाली बनी रहती है, जबकि घर के मालिक की उम्र भी लंबी होती है

आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा और परिवार के रिश्ते मधुर ( धन-दौलत और शोहरत का प्रतीक है कछुआ)
आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा और परिवार के रिश्ते मधुर( धन-दौलत और शोहरत का प्रतीक है कछुआ)

अब बाजार में करीब करीब सभी धातुओं के कछुआ  मिल जाते हैं जैसे लोहे का ताम्बे का चांदी का टिन का कोई सा भी हम अपने घर ला सकते है पर एक बात का ख्याल रखना बहुत जरुरी होता हैं की कछुए को घर में सही दिशा में रखना बहुत जरुरी होता हैं तभी इसके हमको सकारात्मक परिणाम मिलते हैं अन्यथा इसको कही भी बिना वास्तु के हिसाब से अगर रख दिया जाये तो इसके परिणाम उलटे भी हो सकते हैं ।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy.com  से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram