भारत में कुछ ऐसे मंदिर जहां पर होते हैं इस तरह के चमत्कार देखकर आपको भी होगा अचम्भा??

भारत में कई मंदिर और स्थान ऐसे हैं जो रहस्यों से भरे हैं इन्हीं में से एक केदारनाथ मंदिर का अस्तित्व आदिकाल से हे जो भगवान् शिव को समर्पित हे। यहां पर भगवान् के प्रतिरूप शिला की पूजा की जाती हे। यहां पर माना जाता हे कि भगवान् स्वयं पारलौकिक रूप में विराजमान हैं। जहा पर वर्ष 2013 में आपदा आयी लेकिन मंदिर के पीछे एक विशालकाय शिला सहसा आकर इस मंदिर की रक्षा की जिससे यह माना जाने लगा कि यह देवीय शिला हे। जिसका नाम भीम शिला रखा गया हे।

केदारनाथ मंदिर

केदारनाथ मंदिर
केदारनाथ मंदिर

करणी माता मंदिर राजस्थान

करणी माता मंदिर
करणी माता मंदिर

करणी देवी राजस्थान के राजपूतों में बहुत प्रसिद्द देवी हे जिसे वे अपना आदर्श भी मानते हैं। इस मंदिर में हजारों चूहे हैं जो भोजन को जूठा करते हैं जो प्रसाद के रूप में वहा चढ़ाया जाता हे उसके उपरान्त उस जूठे भोजन को पवित्र माना जाता हे। और इसी भोजन को सभी में सर्व किया जाता हे। प्रसाद के रूप में और इस जूठे से कभी भी किसी प्रकार का दुष्परिणाम देखने को नहीं मिला।

केरल कोडुंगल्लूर

केरल कोडुंगल्लूर
केरल कोडुंगल्लूर

कोडुंगल्लूर देवी के शक्तिपीठों में स्थान प्राप्त हे। माना जाता हे कि मंदिर के सभी प्रकार के अनुष्ठान देवी के द्वारा बताये गए आदेशों के आधार पर ही होते हैं देवी के शक्तिपीठों की संख्या 51 और 64 तक भी गिनी जाती हे। जो सभी शक्तिसम्पन्न हे और सभी में अलग अलग तरह की शक्तियां व्याप्त हैं लेकिन कुछ शक्तिपीठ स्वयं में किसी रहस्य से कम नहीं हैं जिनमे से एक मंदिर यह भी हे।

हरिद्वार

हरिद्वार
हरिद्वार

हरिद्वार में वर्ष भर श्रद्दालुओं का तांता लगा रहता हे। जहां आने वाले पर्यटक में से अधिकांशतः हिमालय के चारधाम की यात्रा भी करते हैं। हरिद्वार के बारे में कहा जाता हे कि यहां के पंडों पुजारियों के पास लोगों की कुछ पीढ़ी पहले की जानकारी भी रहती हे जो उस पुराने समय पीढ़ी के लोगों के हरिद्वार यात्रा के बारे में बताते हैं।

इसे भी देखे-: एलोरा का “कैलास मंदिर” जो पर्यटकों का मुख्य आकर्षण केंद्र है और साइंटिस्टों के लिए एक अबूझ पहेली बना हुआ हे

वीरभद्र मंदिर
वीरभद्र मंदिर

वीरभद्र मंदिर

वीरभद्र मंदिर रहस्यमयी मंदिर हे जिसपर खड़े स्तम्भ बिना किसी सहारे के टिके हैं जो खूबसूरत नक्कासी से बनाये गए हैं। यहां खड़े पिलर जमीन को नहीं छूते जिसके कारण लोग यहां से कपड़ा भी खम्बों के बीच से होकर गुजारते हैं कई बार लोगों की जुबान पर होता हे कि दुनिया के सात महत्वपूर्ण आश्चर्यों में इसे भी शामिल होना चाहिए। इस मंदिर की कलाकृति और उस समय का प्राचीन अद्भुत विज्ञान जो समय के साथ विलुप्त हो चुका हे उस पर तरह तरह के शोध कार्य जारी हैं लेकिन अभी तक इसके पीछे की कला विजान का सटीक आंकलन नहीं कर पाया। हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy” से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram