एक फेलयर! जिसने बदल दी सफलता की परिभाषा, कोटा के बावजूद भी हुए IIT में फेल, लेकिन नहीं मानी हार, और आज

एक IIT फेलियर, या फिर एक सफल आदमी, जिसने पहले असफलता देखी, लेकिन फिर सफल होता गया, हम जिस समाज के दायरे में रहते हैं, वो भले ही आज कितना मॉडर्न क्यों न हो गया हो, लेकिन वहीं पुरानी सोच भी हैं, और यदि कोई व्यक्ति किसी क्षेत्र में असफल हो जाए तो उसे फेलियर का टैग दे दिया जाता हैं, और फिर कई युवा या तो हार मान कर बैठ जाते हैं, या फिर हिम्मत हार के उसी फेलियर के साथ सफलता का एक नया रास्ता खोजते हैं, आईये आपको आज विकास मिश्रा जी की असफलता से सफलता की कहानी से रूबरू करवाते हैं, जिन्होंने पहले एक बार IIT में असफल होने के बाद हार नहीं मानी, बल्कि कुछ नया कर दिखाया!

विकास मिश्रा एक सफल उद्यमी
विकास मिश्रा एक सफल उद्यमी

इसे भी अवश्य देखे:- कहीं जॉब नहीं मिली तो बना डाला खुद का ही राकेट, जल्द ही होगी अंतरिक्ष की सवारी

कोटा से दिया एग्जाम फिर भी…..

विकास मिश्रा को पहले भले ही फेलियर कहा गया हो, लेकिन आज वो उसी फेलियर को पार कर आगे बढे गए हैं, और एक सफल बिज़नेस मैन के रूप में उभर गए हैं, और वो आज दूसरे लोगो के लिए भी प्रेरणा हैं, उन्होंने कॉलेज में रहते हुए ही सोच लिया था, कि वो अपना खुद का कुछ स्टार्ट अप करेंगे, लेकिन पहले उन्होंने IIT की तैयारी भी की, और कोटा से एग्जाम दिया, लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन वो यहीं नहीं रूके, और उन्होंने अपना खुद का एक बिज़नेस शुरू किया !

विकास मिश्रा का असफलता से सफलता का सफर
विकास मिश्रा का असफलता से सफलता का सफर

फेलियर के बाद समझी अपनी क्षमता

विकास मिश्रा बताते हैं, कि उनहोंने फेलियर, के बाद भी हार नहीं मानी, और उन्होंने फैल होने के बाद भी विकास मिश्रा अपनी नई क्षमता को पहचाना, और अपने अंदर के एक बिजनेसमैन की खूबियों को ढून्ढ निकाला, और अपने अंदर के कौशल को भी खोजा, और उन्होंने अपनी कुछ बिज़नेस के नए तरीके बही निकाले!

की डिजिटल मार्किट में रिसर्च, और शुरू किया एक नया सफर

विकास मिश्रा ने हार नहीं मानी, और अपना खुद का एक बिज़नेस शुरू करने की इच्छा ने उन्हे आगे बढ़ाया, और इसलिए लिए उन्होंने शुरुआत की 360डिग्री डिजिटल मार्केटिंग स्टार्ट अप की, और इसके लिए उन्हें ISO डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी से अप्रूवल भी मिल चुका हैं, उन्होंने खुद पर काफी रिसर्च की, और अपने अंदर के मार्केटिंग के हुनर को पहचाना, और फेलियर के बाद भी बन गए एक सफल बिज़नेस मेन!

युवाओं के लिए हैं प्रेरणा विकास मिश्रा
युवाओं के लिए हैं प्रेरणा विकास मिश्रा

आज दे रहे हैं सभी को प्रेरणा

विकास मिश्रा जी का यूँ असफल होकर भी सफलता तक जाना कोई करिश्मा नहीं हैं, बस परिणाम हैं खुद से हार न मानने का , विकास आज सभी वर्ग के लोगों के लिए एक प्रेरणा श्रोत हैं, और सिर्फ इस समाज के लिए ही नहीं बल्कि वो प्रेरणा हैं, अपनी उम्र के युवाओं के लिए भी !

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद , ऐसे ही दिलचस्प किस्से जानने के लिए जुड़े रहिये samachar buddy के साथ, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करना न भूले!

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram