BSEH D.El.Ed Result 2023 : हरायण बोर्ड ने जारी किया डीएलएड का रिजल्ट, जाने कैसे करें डाउनलोड http://bseh.org.in/home

BSEH D.El.Ed Result 2023 : बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने बीएसईएच डीईएलएड  रिजल्ट 13 अक्टूबर 2023 को घोषित किया। हरायण बोर्ड ने  जुलाई 2023 को एलिमेंटरी एजुकेशन स्पेसियल चांस/रे अपियर के लिए परीक्षा आयोजित की थी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  पर विजिट करके अपना रिजल्ट देख सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है। इस लेख में आपको डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की जानकारी भी दी जाएगी।

BSEH D.El.Ed Result 2023 : विवरण

ऑर्गेनाइज़ेशन बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा
परिक्षा नाम बीएसईएच डीईएलएड 2023
BSEH D.El.Ed Result 2023 13 अक्टूबर 2023
BSEH D.El.Ed Exam 2023 जुलाई 2023
ऑफिशियल वेबसाइट http://bseh.org.in/home

FSSAI Assistant Admit Card 2023

BSEH D.El.Ed Result 2023 कैसे डाउनलोड करें? 

  • पहले, आपको  बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट http://bseh.org.in/home पर जाना होगा।
  •  वेबसाइट पर जाने के बाद, “अपने परिणाम” या “नतीजे” विचारक सेक्शन को खोजें और उसे चुनें।
  • आपको आवश्यक जानकारी जैसे कि परीक्षा का नाम, आवेदन संख्या, और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अपनी जानकारी की जाँच करें और सबमिट करें।
  • आपका परिणाम वेबसाइट पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट ले सकते हैं या सुरक्षित रख सकते है । 

बीएसईएच डीईएलएड रिजल्ट 2023 : डेटेल्स 

बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने बीएसईएच डीईएलएड  रिजल्ट 13 अक्टूबर 2023 को घोषित किया।जो कैंडिडेट्स एग्जाम पास नहीं कर पाये वे री अपियर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिये तिथियाँ घोसित कर दी गई है साथ ही उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फ़ीस भी होगी | 

  • आप्लिकेशन फॉर्म 17 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक भरें जाएँगे।
  • कैंडिडेट्स 1 से 7 नवंबर तक अप्लाई कर सकते है जिसकी फ़ीस 100 रुपये होगी।
  • 8 से 14 नवंबर तक भी आवेदन kar सकते है, हालाँकि लेट फ़ीस के तौर पर आपको 300 रुपये देने होंगे ।
  • 15 से 21 नवंबर तक आवेदन करने के लाई आवेदन शुल्क 1000 रुपये देना होगा। 

ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए samachaarbuddy पर विजिट करें।

BSEH D.El.Ed Result 2023 : FAQs

बीएसईएच डीईएलएड  परीक्षा 2023 का रिजल्ट कब जारी होगा? 

13 अक्टूबर 2023

BSEH D.El.Ed परिणाम 2023 के बाद री अपियर के आवेदन कबसे शुरू है? 

17 अक्तूबर 2023 

हरियाणा D.El.Ed 2023 परीक्षा परिणाम केसे डाउनलोड करें?

http://bseh.org.in/home

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram