ड्रीम इलेवन में देहरादून के अजीत की लगी बंपर लॉटरी, IPL ड्रीम 11 में टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपये

ड्रीम इलेवन और माय सर्किल जैसे ऐप लोगों का लखपति-करोड़पति बनने का सपना पूरा कर रहे हैं। उत्तराखंड के कई युवा इन ऐप्स के जरिए फैंटेसी टीम बनाकर लाखों की रकम जीत चुके हैं।7:30 बजे शाम को मैच शुरू हुआ, जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम विजयी रही। अजीत को जिस पहली टीम पर डेढ़ करोड़ रुपये मिलने वाले थे, उसके द्वितीय स्थान पर आने पर अजीत को 40 लाख रुपये मिले। वहीं जिस दूसरी टीम के लिए उन्हें एक करोड़ मिलने वाले थे, वो पहले नंबर पर आ गई।अजीत सिंह ने आईपीएल ड्रीम 11 में दो फैंटेसी टीम बनाई थी और दोनों ही टीमें करोड़ों की रकम जीतने में कामयाब रहीं।

अब देहरादून के अजीत की लगी बंपर लॉटरी
अब देहरादून के अजीत की लगी बंपर लॉटरी

इसे भी पढ़े :- भारती सिंह ने कराया ‘गोला’ का फोटोशूट पहले बर्थडे पर, बेटे से कहा- हमारी तरह बनना

अब देहरादून के अजीत की लगी बंपर लॉटरी

इस बार विकासनगर की कालसी तहसील में रहने वाले अजीत सिंह तोमर के हाथ जैकपॉट लगा है। जिन्होंने आईपीएल ड्रीम 11 में दो फैंटेसी टीम बनाई थी और दोनों ही टीमें जीतने में कामयाब रहीं। पहली टीम में डेढ़ करोड़ और दूसरी टीम में एक करोड़ रुपये मिलने थे।

Exclusive: What is Dream11 and how does it work? IPL 2022: क्या है Dream11, कौन है Brand Ambassador, कब हुई शुरूआत, जानें पूरी डिटेल - India Ahead Hindi

दोनों जैकपॉट अजीत सिंह तोमर के हाथ लगे और वो देखते ही देखते करोड़पति बन गए। अजीत सिंह तोमर खत फरटाड़ के लुहारी गांव के मूल निवासी हैं और फिलहाल तौली भूड़ में रहते हैं। उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई कर रखी है। वो वर्तमान समय में विकासनगर तहसील में स्टांप विक्रेता हैं। उन्होंने ऑनलाइन आईपीएल ड्रीम 11 में दो टीमें बनाई थीं।

ड्रीम 11 में टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपये
ड्रीम 11 में टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपये

ड्रीम 11 में टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपये

1 अप्रैल को आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स व दिल्ली कैपिटल के बीच मैच खेला गया। 7:30 बजे शाम को मैच शुरू हुआ, जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम विजयी रही। अजीत को जिस पहली टीम पर डेढ़ करोड़ रुपये मिलने वाले थे, उसके द्वितीय स्थान पर आने पर अजीत को 40 लाख रुपये मिले।

तीस प्रतिशत कटकर पैसा उनके खाते में आया तो अजीत और उनका परिवार खुशी से उछल पड़ा।
तीस प्रतिशत कटकर पैसा उनके खाते में आया तो अजीत और उनका परिवार खुशी से उछल पड़ा।

इसे भी पढ़े :-nबहन खुशी के साथ फोटो शेयर कर जाह्नवी कपूर ने लुटाया प्यार, उनकी खूबसूरत फोटो को देख फैंस बोले- ‘रियल सिस्टर गोल’

वहीं जिस दूसरी टीम के लिए उन्हें एक करोड़ मिलने वाले थे, वो पहले नंबर पर आ गई। तीस प्रतिशत कटकर पैसा उनके खाते में आया तो अजीत और उनका परिवार खुशी से उछल पड़ा। पूरे परिवार ने अपने ईष्ट व आराध्य देव सिद्ध पीठ महासू चालदा देवता मंदिर थैना में जाकर मत्था टेका और देवता की पूजा अर्चना की।

ड्रीम इलेवन ऐप पर टीम बनाकर एक करोड़ की रकम
ड्रीम इलेवन ऐप पर टीम बनाकर एक करोड़ की रकम

बता दें कि मार्च महीने में उत्तराखंड के कई युवाओं ने ड्रीम इलेवन ऐप पर टीम बनाकर एक करोड़ की रकम जीती है। उत्तराखंड पुलिस में तैनात जवान प्रवीण कुमार भी फैंटेसी टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीतने में कामयाब रहे। रुद्रप्रयाग के रहने वाले मनोज पांडे ने भी ड्रीम इलेवन में फैंटेसी टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते थे।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram