CGPDTM 2023 Exam Cancelled : सीजीपीडीटीएम 2023 परीक्षा रद्द, जानें नई परीक्षा तिथि qcin.org पर

सीजीपीडीटीएम 2023 की परीक्षा की रद्दी घोषणा ने अभ्यर्थियों को चौंका दिया है। CGPDTM Exam 2023 क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से पेटेंट एंड डिजाइन ग्रुप ए ऑफिसर के पदों पर होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा टेक्निकल कारणों की वजह से कैंसल हो गईं है। (QCI) की ओर से परीक्षा की नई तिथि जल्दी ही ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी। 

CGPDTM Exam 2023 Cancelled :

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई सीजीपीडीटीएम परीक्षा जो कि 3 सितंबर को होनी थी , हालांकि उसको टेक्निकल कारणों की वजह से रद्द कर दिया गया है। ग्रुप ए ऑफिसर भर्ती के लिए एग्जाम की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। हालंकि, अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है तो , उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट qcin.org पर विजिट करते रहें।

सीजीपीडीटीएम 2023 : विवरण

संगठन पेटेंट, डिजाइन, ट्रेडमार्क
परीक्षा का नाम सीजीपीडीटीएम परीक्षा

2023 की

गवर्न्ड बाय QCI
पदों के नाम जूनियर पेटेंट अधिकारी, वरिष्ठ तकनीकी सहायक, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, जूनियर तकनीकी सहायक
पदों की संख्या 533
वर्ग ग्रुप ए
ऑफिशियल वेबसाइट www.ipindia.gov.in

सीजीपीडीटीएम परीक्षा 2023 रद्द : नए एडमिट कार्ड जारी होंगे

एग्जाम डेट की घोषणा के बाद क्यूसीआई की ओर से नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार अपना न्यू एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा केंद्र में ऐडमिट कार्ड का बहुत महत्व है बिना ऐडमिट कार्ड के आपको एंट्री नहीं दी जायेगी। एडमिट कार्ड के अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाईट पर विजिट करते रहें।

Indian Coast Guard Recruitment 2023

कैसे करें CGPDTM परीक्षा का ऐडमिट कार्ड डाउनलोड 

  • पहले, आपको सीजीपीडीटीएम की आधिकारिक वेबसाइट qcin.org पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट पर आपको “एडमिट कार्ड डाउनलोड” या समर्थित परीक्षा के लिए एक अलग सेक्शन मिलेगा। आपको उस सेक्शन में जाना होगा। 
  • अब वहां पर आपको अपना पंजीकरण या आवेदन फॉर्म नंबर, पासवर्ड और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करने के लिए एक लॉगिन पेज मिलेगा।
  • आप उपयुक्त जानकारी दर्ज करके “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें। 
  • जब आप लॉगिन कर लेंगे, तो आपके एडमिट कार्ड का डाउनलोड करने का विकल्प उपलब्ध होगा। 
  • आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसे प्रिंट करें। 

ऐसे ही और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए  samachaarbuddy को विजिट करें 

CGPDTM परीक्षा 2023 : FAQs

Cgpdtm पेटेंट आफिसर की सैलेरी क्या है ? 

1,10,000 प्रति माह

सीजीपीडीटीएम परीक्षा का ऐडमिट कार्ड कहा से डाउनलोड करे? 

qcin.org 

CGPDTM एग्जाम के लिए आयु सीमा क्या है ? 

21 से 35 वर्ष 

QCI ने सीजीपीडीटीएम 2023 के लिए कितने पदों की भर्ती जारी की है? 

533

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram