CSK vs RCB Match Highlights : 17 साल बाद बेंगलुरु की दूसरी जीत लगातार RCB की दूसरी जीत

CSK vs RCB Match Highlights : इस आईपीएल का एक और बड़ा मुकाबला जो की चेन्नई बनाम बेंगलुरु जिसमे चेन्नई ने पहले टॉस जीत कर पहले बोलिंग करने का फैसला लिया जिसके बाद लगा नहीं चेन्नई को बैक फुट पर RCB ने शुरू से ही ढकेल के रखा और जिसमे पूरी RCB टीम का योगदान रहा सभी ने बराबर योगदान रहा है चलिए शुरू से शुरू करते है इस मैच के बार में जानते है

CSK vs RCB Match Highlights : RCB बैटिंग 1st इनिंग

  • RCB के लिए ओपन करने पि साल्ट और विराट कोहली जिसमे टीम की सुरुवात बड़ी शानदार रही
  • साल्ट आते ही आक्रामक दिखे और एक तेज पारी खेली जिसमे उन्होंने 16 गेंदों में 32 की अछि पारी खेली और आउट हो गए
  • दूसरी और विराट कोहली टीम को एंकर का रोल बिभा रहे थे और टीम को संभल के ले जा रहे थे
  • जिसके बाद पडीक्कल 27 रन की जबरदस्त पारी खेली और उसके बाद वो भी आउट हो गए
  • जिसके बाद टीम के कप्तान टीम को सँभालने आये और कप्तानी पारी भी खेली जिसमे रजत पाटीदार के 51 रन की पारी खेली
  • विराट कोहली जो टीम को एक और से संभाल रहे थे व कुछ खाश नहीं कर पाए और 30 में 31 की धिम्मी पारी खेल के आउट हो गए
  • जिसके बाद जितेश शर्मा 6 में 12 कर के आउट हो गए
  • और आखिर में टीम डेविड ने आखिरी ओवर में 3 मार के टीम को बड़े स्कोर तक ले गए
  • जिसमे डेविड ने 8 पे 22 की पारी खेल गए
  • जिसके बाद 20 ओवर के बाद RCB का स्कोर 196 पे 7 विकेट गवाए और एक बढ़िया टोटल सामने रखा

चेन्नई के लिए शुरुवात थोड़ी ख़राब रही लेकिन धोनी की वो लाइट से भी ज्यादा तेज स्टंपिंग को कैसे भूल सकते है अभी भी उतनी ही तेज स्टंपिंग लेकिन RCB को 200 से पहले रोक ही लिया जिसमे खलील ने शानदार गेंदबाजी की जिसमे खलील ने 4 ओवर में 1 विकेट लेके मात्र 28 रन दिए और नूर ने भी कमल की गेंद बाजी की जिसमे नूर ने 4 ओवर में 36 रन देके 3 विकेट लिए और उनके साथ छोटे मलिंगा ने भी अछि गेंद बाजी की जिसमे उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देके 2 विकेट अपने नाम किये

और देखिये : पूरन और शार्दुल ने चखाया SRH को पहली जीत का सवाद

DHONI STUMPING
चेन्नई बनाम बेंगलुरु : DHONI STUMPING

CSK vs RCB Match Highlights : CSK बैटिंग 2nd इनिंग

  • चेन्नई के लिए ओपन करने आये रचिन और राहुल तिरपाटी जिसमे और टीम को एक स्लो सुरवात मिली
  • CSK के पहले ओपनर राहुल तिरपाटी मात्र 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए
  • जिसके बाद आये CSK के कप्तान ऋतुराज जो की 0 पर ही आउट हो गए
  • फिर दीपक और सैम कुर्रान दोनों ही आये और 4 और 8 के स्कोर पर आउट होक चले गए
  • जिसके बाद शिवम् दुबे भी 19 रन बना के आउट हो गए आश्विन भी 11 के निजी स्कोर पर आउट हो गए
  • जडेजा आये और लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चूका था जिसमे जडेजा 25 रन की पारी खेलते है
  • आखिर में धोनी आये और 30 रन की पारी खेल गए जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छके शामिल थे

फिर RCB ने CSK को 50 रन से हरा दिया जिसमे RCB से बोलिंग कर रहे सबसे शानदार बोलिंग करते हुऐ 4 ओवर में 21 रन देके 3 विकेट अपने नाम किये और यश दयाल ने 3 में 18 देके 2 विकेट अपने नाम किये साथ ही लिविंग्टस्टोन ने भी 2 विकेट अपने नाम किये साथ ही भुवि ने भी 3 ओवर में 20 देके 1 विकेट अपने नाम किया
और CSK को 50 रन से हरा दिया

DHONI BATTING
DHONI BATTING

चेन्नई बनाम बेंगलुरु : क्या था इस मैच में खास

RCB ने इस सीजन की दूसरी लगातार जीत जिसमे दूसरी जीत RCB ने CSK को हरा कर जीत अपने नाम की और RCB ने CSK को 50 रनो के बड़े मार्जन से हराया है और ये जीत RCB के लिए बहुत खास होगी जिसमे उन्होंने CSK को हराया तो सही लेकिन ये उनकी CSK के खिलाफ चेन्नई में दूसरी जीत है और पहली जीत तब हुई थी जब आईपीएल की शुरुवात होती है 2008 में और तब RCB ने पहला मैच जीता था चेन्नई में और दूसरी बार इस आईपीएल में हारा कर इस सीजन की दूसरी और पुरे आईपीएल इतिहास की चेन्नई में भी दूसरी जीत थी और चेन्नई की ये हार बहुत बड़ी हार हो सकती है क्यू की पुरे 50 रनो की हार रही और टीम के कप्तान के लिए भी ये मैच खाश रहा क्युकी आज बतोर कप्तान अपना पहला मन ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी जीता जो की उनका पहला किताब है आईपीएल में इस मैच में धोनी बालेबाजी भी देखने को मिली इससे जायदा काश इस मैच में क्या ही हो सकता था ।

FAQ इस मैच से जुड़े कुछ सवाल जवाब

क्या धोनी को और ऊपर आना चाहिए था बैटिंग के लिए

हां आना चाहिए था

चेन्नई को चेन्नई में RCB ने कौन सी या कितनी बार हराया है

2 बार

अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमारी वेबसाइट पर जाके आईपीएल से जुड़े बाकी आर्टिकल पड़ सकते और फॉलो कर के आने वाले मैचेस की जानकारी ले सकते है धन्यवाद

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram