Deendayal Rasoi Yojana : अब दीनदयाल रसोइ योजना के तहत 5 और 10 रुपया में मिलेगा भर पेट खाना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 सितंबर को राज्य की राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम (मिंटो हॉल) में घोषणा की “दीनदयाल रसोई योजन” के तहत अब भोजन की कीमत 10 रुपए से कम करके 5 रुपए करदी गई है” और जल्दी ही मोबाइल रसोई भी शुरू हो जायेगी। 

क्या है “दीनदयाल रसोई योजना”

“दीनदयाल रसोई योजन” का आरंभ भारत सरकार द्वारा किया गया है और इसका मकसद जनसंख्या के गरीब वर्ग को पौष्टिक और सस्ते भोजन की जरूरत पूरी करना है। इस योजना के अंतर्गत, बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मौका भी मिलता है क्योंकि इसमें बनाए जाने वाले रसोइयों को रोजगार की जरूरत होती है। इस योजना के तहत अब भोजन की कीमत घटाकर 10 रुपए से 5 रुपए करदी गई है। 

Deendayal Rasoi Yojana : कब हुई शुरुवात

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 7 अप्रैल, 2017 को मध्य प्रदेश (भोपाल और ग्वालियर) में दीनदयाल रसोई योजना का उदघाटन किया था। मध्य प्रदेश सरकार ने घोषण करते हुए कहा वर्ष 2017,पंडित दीनदयाल उपाध्याय” का जन्म शताब्दी वर्ष “गरीब कल्याण वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है। 

“दीनदयाल रसोई योजना” के तहत भोजन की कीमत घटाई : 

मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 2 सितंबर को घोषण करते हुए कहा ” जो DRY Yojana  2017 में शुरू हुई थी अब उसके तहत भोजन की कीमत 10 रुपए से 5 रुपए की जाएगी, इतना ही नहीं मजदूरों के काम को आसान बनाने के लिए जल्दी ही मोबाइल रसोई भी शुरू की जाएगी। 

सीएम में कहा “हमारा मिशन गरीबों की सहायता करना है, इसलिए हमने उनके विकास के लिए कई योजनाएं बनाई है। हम भोजन, रहने के लिए घर, मुफ्त इलाज, रोजगार और अन्य सुविधाएं प्रधान कर रहे है। 

क्या है दीनदयाल रसोई योजना के लाभ 

  • योजना गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ते भोजन की सुविधा प्रदान करती है, जिससे उनकी भोजन की लागत कम होती है।
  • चार रोटी, एक सब्जी और दाल एक थाली केवल 5 रुपए में उपलब्ध होगा।
  • कोई भी व्यक्ति प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच योजना का लाभ उठा सकता है।
  • यह योजना समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देती है, क्योंकि सभी लोग अच्छे और सस्ते भोजन का लाभ उठा सकते हैं।
  • पहले फेज में 56 किचन्स का निर्माण हुआ था , और दूसरे पहने में रसोई की संख्या बढ़ाकर 100 करदी गई। 
  • इस योजना के तहत लोगो को 2 वक्त का खाना दिया जाएगा।

Kanya Sumangala Yojana

ऐसे ही और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए samachaarbuddy को विजिट करें |

Deendayal Rasoi Yojana :  FAQs

दीनदयाल रसोई योजना क्या है?

एक सरकारी योजना है जो गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ते और पौष्टिक भोजन की सुविधा प्रदान करती है।

Deendayal Rasoi Yojana कहाँ लागू है? 

मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, चत्तीसगढ़, और हरियाणा, इत्यादि।

DRY Yojana के तहत भोजन कितने में मिलता है ? 

भोजन की कीमत 10 रुपए से कम करके 5 रुपए करदी गई है।

कब हुआ था दीनदयाल रसोई योजना का उदघाटन? 

7 अप्रैल 2017

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram