Gate 2024 : गेट 2024 पंजीकरण तिथि हुई स्थगित, जाने कबसे होंगे नए रजिस्ट्रेशन

रीसेंट अपडेट्स के अनुसार, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु, ने हाल ही में रजिस्ट्रेशन तिथि में परिवर्तन किया है , पहले रजिस्ट्रेशन डेट 24 अगस्त थी जो को चेंज होकर 30 अगस्त हो गई है। हालांकि, गेट पेपरों की कुल सांख्य बढ़ाकर 30 कर दी गई है। GATE 24 के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।

GATE 24 : संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नाम इंजिनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट
साधारणतया जाना जाता है GATE
आयोजन संस्थान आईआईएससी बैंगलोर
ऑफिशियल वेबसाईट Gate2024.iisc.ac.in
परीक्षा तारीक फरवरी 3,4,10,11 2024
अवेदन मोड ऑनलाइन
परीक्षा का उद्देश्य एमई/एम टेक/पीएचडी प्रवेश और पीएसयू भर्ती के लिए योग्यता परिक्षा
परीक्षा अवधि 180 मिनट
पेपर की संख्या 30

गेट 2024 : महत्वपुर्ण तिथियां

अवेदन रजिस्ट्रेशन तिथि  30 अगस्त 2023
अवेदन अंतिम तिथि  29 सितंबर 2023
अवेदन फीस अंतिम तिथि  13 अक्टूबर 2023
GATE फॉर्म सुधार अंतिम तिथि  11 नवंबर 2023
GATE 2024 एडमिट कार्ड  3 जनवरी 2024
GATE 2024 परीक्षा तिथि  फरवरी 3,4,10,11 2024

गेट 2024 के लिए अप्लाई कैसे करें

  • पहले, आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद, आपको “नया पंजीकरण” या “नया उपयोगकर्ता पंजीकरण” जैसा विकल्प मिलेगा। इस विकल्प पर क्लिक करें। 
  • आपको अपना नाम, पता, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, आदि जैसी आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी।
  • आपको उन तकनीकी शाखाओं में से चुनना होगा जिनमें आप गेट परीक्षा देना चाहते हैं।
  • आपको आवेदन के साथ अपनी फ़ोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करने की आवश्यकता होगी।
  • आपको आवेदन फ़ीस भुगतान करनी होगी। आवेदन फ़ीस भुगतान करने के लिए आपको विभिन्न भुगतान विकल्प मिलेंगे, जैसे कि क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि।
  • सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने के बाद, आपको आवेदन फ़ॉर्म को सबमिट करना होगा।

GATE 24 आवेदन फीस 

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए फीस 1800 रुपए, वहीं एससी/एसटी के लिए फीस 900 है। देर से रजिस्ट्रेशन करने पर फीस बढ़ाकर सामन्य श्रेणी के लिए 2300 रुपए और एससी/एसटी के लिए 1400 रुपए है।

                वर्ग           शुक्ल     विलम्ब शुल्क
जनरल , ओबीसी रु 1800 रु 2300
एससी, एसटी रु 900 रु 1400

गेट 2024 : क्वालिफिकेशन एंड सलेक्शन प्रोसेस 

गेट 24 का पात्र होने के लिए , उम्मीद्वारों के पास इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, विज्ञान, आर्किटेक्चर और ह्यूमैनिटीज की डिग्री होनी चाइए। 

जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग की सलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा पर आधारित होगी।

जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग : एग्जाम पैटर्न 

पेपर मोड  कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
टोटल विषय  30
प्रशन के प्रकार  MCQs
टोटल प्रशन  65
कुल अंक  100
समय  3 घंटे
नेगेटिव मार्किंग  1/3

WP POLICE HALL TICKETS

GATE 24  : एंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स

  •  पहचान प्रमाणित करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आदि की स्कैन कॉपी प्रदान करनी हो सकती है।
  • आपको आपकी योग्यता की जानकारी और स्नातक की डिग्री के विवरण को प्रदान करना होगा।
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर 
  • थम इंप्रेशन 

ऐसे ही और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए samacharbuddy को विजिट करें।

 FAQs : गेट 2024 

गेट के लिए रजिस्ट्रेशन कब और कैसे करें?

Gate2024.iisc.ac.in पर जाकर रजिस्टर करें

गेट 2024 न्यू रजिस्ट्रेशन तिथि में क्या है ? 

25अगस्त 

कब होगी गेट 2024 की परीक्षा? 

 3,4,10,11 फरवरी 2024 

क्या है गेट 24 के कैंडिडेट्स के लिए आयु लिमिट? 

कोई आयु लिमिट नही है 

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram