Post Office Retirement Yojana : पोस्ट ऑफिस योजना में जमा करें ₹210 और पाये वृद्ध अवस्था में ₹5000 पेंशन

पोस्ट ऑफिस योजना” एक प्रमुख वृद्धावस्था सुरक्षा योजना है जो भारतीय नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा प्रदान की जाती है। इस योजना में भाग लेने के लिए आपको हर महीने ₹210 जमा करना होता है, तो आपको हर महीने ₹5000 की पेंशन मिलती है यानी सालाना 60000 रुपए पेंशन मिल सकती है।

क्या है “अटल पेंशन योजना” 

यह योजना भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, और यह एक पेंशन स्कीम है जो 18 से 40 वर्ष के लोगो को दी जाती है जो टैक्सपेयर नही है। इस योजना के तहत, लोग एक निश्चित योगदान करके वृद्धावस्था में पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

केसे करे Atal Pension Yojana में अप्लाई 

  • यह खाते को आप किसी भी बैंक अकाउंट मे खुलवा सकते है।
  • इसके लिए सबसे पहले बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब इसके बाद जारी जानकारी अच्छे जांचने के बाद ही अपने बैंक डिटेल्स को जमा करें। 
  • बैंक डिटेल्स जमा होने के बाद निश्चित राशि खुद ब खुद आपके आपके खाते से कटकर योजना में जमा हो जाए।

पोस्ट ऑफिस रिटायरमेंट योजना : कितना करना होगा निवेश 

इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के लोग योजना में निवेश करके 1000 से 5000 रुपए तक प्रति महीना पेंशन प्राप्त कर सकते है। जानिए अगर आप 18 साल की उम्र की में इतने पैसे निवेश करते है तो कितनी मिलेगी आपको पेंशन। 

    निवेश राशि    प्राप्त पेंशन 
 रु 42  1000 रुपए
 रु 84  2000 रुपए
 रु 126  3000 रुपए
 रु 168  4000 रुपए
 रु 210  5000 रुपए

Delhi Police Bharti 2023

ऐसे ही और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए  samachaarbuddy  को विजिट करें|

Post Office Retirement Yojana : FAQs

कैसे योजना में शामिल हो सकता है?

योजना में शामिल होने के लिए आवेदक को निर्धारित योगदान करना होता है, जो उनकी पेंशन की राशि को तय करता है। 

अटल पेंशन योजना के लिए आयु सीमा क्या है ? 

18 से 40 वर्ष 

पोस्ट ऑफिस रिटायरमेंट योजना के फॉर्म के लिए क्या क्या विवरण की आवश्कता होगी? 

नाम, मैरिटल स्टेटस, नामांकन, राशि 

प्पोस्ट ऑफिस पेंशन योजना में कितने रुपए मिलेंगे ? 

1000 से 5000 रुपए 

योजना के लिए कितनी राशि का भुगतान करना होगा? 

रु 210

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram