SBI Apprentice Salary : जानिए एक एसबीआई अप्रेंटिस की सैलरी, वेतनमान, भत्ता कितना होता है

एसबीआई अप्रेंटिस की सैलरी (SBI Apprentice Salary) : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए 31 अगस्त 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक में अपना भविष्य बनाना चाहते है, उनके लिए यह बहुत बड़ा अवसर हो सकता है। SBI अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 सितंबर से शुरु होंगे। 

क्या है SBI अप्रेंटिस 2023 की जॉब प्रोफाइल

एसबीआई अप्रेंटिस 2023 फ्रेशर्स के लिए आयोजित कराया गया एक प्रशिक्षण (training) प्रोग्राम है, ताकि वे बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश कर सकें।यह इंटर्नशिप भर्ती स्टूडेंट्स को बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करने का एक बहुत ही शानदार प्लेटफार्म प्रधान करेगी। इस इंटर्नशिप की ड्यूरेशन 1 साल तक के लिए है। जिसके लिए स्टूडेंट्स को प्रति माह वेतन भी दी जाएगी। 

SBI Apprentice 2023 : सैलेरी और ड्यूरेशन 

एसबीआई अप्रेंटिस 2023 पदों के लिए प्रति माह 15000 रुपए वेतन दी जाएगी। यह इंटर्नशिप प्रोग्राम सिर्फ 1 साल तक के लिए ही वैलिड है। 

  SBI अप्रेंटिस ड्यूरेशन   1 वर्ष
  वेतन   रु 15000 प्रति माह

एसबीआई अप्रेंटिस 2023 : मुख्य बिंदु

एक स्टुडेंट के मन में प्रोफाइल देखकर न जाने कितने सवाल उमड़ रहे होते है , क्या होगी जॉब प्रोफाइल , क्या है स्थाई है भी या नहीं , क्या काम करना होगा। तो इन सभी सवाल के जवाब देते हुए कुछ इंपोर्टेंट पॉइंट्स नीचे दिए गए है ।

  • यह जॉब प्रोफाइल एक अप्रेंटिस इंटर्नशिप प्रोग्राम है जिसका समय अवधि 1 वर्ष तक के लिए है ।
  • और साथ ही आपको बता दिया जाए यह बैंक में स्थयी नौकरी नहीं है। 
  • एसबीआई अप्रेंटिस एडमिनिस्ट्रेशन स्टार पर जॉब करेंगे।
  • प्रशिक्षण अवधि के बाद बिक्री सेवा उनका मुख्य कार्य होगा।
  • एसबीआई अप्रेंटिस के लिए चयनित उम्मीद्वारों को सुपरवाइज द्वारा सौंपे गए सभी कार्य को करना होगा। 

Bihar STET Admit Card 2023

एसबीआई अप्रेंटिस सैलरी :  कैसे करेगी करियर ग्रोथ

SBI अप्रेंटिस इंटर्नशिप प्रोग्राम स्टूडेंट्स को बैंक मे भविष्य बनाने में मदद करेगी। इसमें स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी और अवधि खत्म होने पर इंटर्नशिप प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा जो apke liye bht महत्वपूर्ण साबित हो सकता है , अगर आप बैंक में अपना भविष्य देखत है तो। हालांकि, ट्रेनिंग के दौरान जो भी अनुभव प्राप्त होगा वह आपके करियर ग्रोथ मे बहुत सहायता करेगा , इसलिए इस मौके को न गवाते हुए परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू करदे। 

ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए  samacharbuddy  को विजिट करें। 

एसबीआई अप्रेंटिस 2023 : FAQs

SBI अप्रेंटिस की प्रति माह वेतन क्या है ? 

15000 रुपए

क्या एसबीआई अप्रेंटिस एक स्थयी नौकरी है? 

नहीं

SBI Apprentice 2023 के प्रशिक्षण का अवधि क्या है?

1 वर्ष 

कबसे शुरू होंगे एसबीआई अप्रेंटिस 2023 के ऑनलाइन आवदेन? 

1 सितंबर

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram