SRH vs LSG match highlights : पूरन और शार्दुल ने चखाया SRH को पहली जीत का सवाद

SRH vs LSG match highlights : आईपीएल का एक बेहतरीन मुकाबला जो की हैदराबाद बनाम लखनऊ के बीच राजीव गन्दी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया जिसमे लखनऊ ने पहले टॉस जीत के पहले बोलिंग करने का फैशला लिया जिसमे सभी क्रिकेट के दिगजो ने LSG के कप्तान ऋषभ का गलत फैशला बताया जिसके बाद जैसे SRH के बैट्समैन ने पारी खेली उससे लग रहा था की लखनऊ ये मैच भी हार जाएगी लेकिन लखनऊ ने मैच ख़तम कर के सभी को गलत साबित कर दिया

SRH vs LSG match highlights : 1st इनिंग

  • लखनऊ ने पहले टॉस जीत कर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया और SRH के लिए पहले बल्लेबाजी करने आये अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड
  • ट्रेविस हेड ने अपने वही पुराने अंदाज में अपनी बैटिंग करने शुरू हो गए
  • लेकिन उनके साथी अभिषेक मात्र 6 के निजी स्कोर पर आउट हो गए
  • ट्रेविस का साथ देने आये पिछले मैच के हीरो ईशान और गए क्यू की वो 0 के स्कोर पर ही डक बना के आउट हो गए
  • जिसके बाद ट्रेविस और नितीश रेड्डी ने टीम को संभाला ही नहीं बल्कि तेज तरार पारिया भी खेली है
  • फिर ट्रेविस हेड भी 47 पर आउट हो गए और उसके बाद क्लासेन भी आये और 26 बना के आउट हो गए
  • उसके कुछ देर बाद रेड्डी भी 32 बना के आउट हो गए
  • जिसके बाद आये नए युवा खिलाडी अनिकेत वर्मा जिसमे उन्होंने 13 गेंदों में 36 रनस की धुवादर पारी खेली
  • और पैट कमिंस ने भी 3 सिक्सस मर के टीम का स्कोर 190 करवा दिया और टीम को एक बढ़िया स्कोर तक लेके चले गए

SRH को 190 के स्कोर पर रोकने में शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी का हाथ था जिसमे शार्दुल ठाकुर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 34 रन खर्च कर के 4 विकेट अपने नाम किये और SRH को एक बड़ा स्कोर करने से रोका और बाकी सभी गेंदबाजों ने शार्दुल का अच्छा साथ दिया और सभी ने एक एक विकेट लिए और SRH जैसी टीम को 200 रन से पहले रोक दिया

और देखिये : डिकॉक की पिटाई से राजस्थान को मिली एक और हार

shardul thakur
shardul thakur

SRH vs LSG match highlights : 2nd इनिंग

  • SRH के दिए हुए 190 रनो का पीछा करने आयी LSG टीम जिसमे लखनंऊ के लिए ओपन करने आये मिचेल मार्श और मारकर्म जिसमे मार्श ने टीम को अछि शुरुवात दिलाई
  • मार्श के साथ ओपन करने आये मारकर्म मात्र 1 के स्कोर पर आउट हो गए
  • जिसके बाद आते है टीम के सबसे मुख्य बल्लेबाज निकोलस पूरन
  • पुराण आते हे बला घूमना शुरू कर देते है और देखते ही देखे मार्श और पूरन के बीच एक बड़ी सचेदरी शुरू हो जाती है
  • जिसमे पूरन मात्र 26 गेंदों में ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को बढ़िया पोजीसन में लेके गए और 70 रन बना के आउट हो गए
  • जिसके बाद मार्च भी अपना अर्धशतक बना के आउट हो गए जिसमे मार्श ने 52 की सूजी समझी पारी खेली
  • और फिर आखिर में पंत मिलर समद ने टीम को आखिर में मैच ख़तम किया

जिसमे पंत 15 पे 15 किये और मिलर और समद दोनों नाबाद रहे जिसमे मिलर के 13 और समद के 22 रन्स थे और SRH की और से बोलिंग कर रहे कप्तान पैट कम्मिंस ने 2 विकेट लिए और ज़म्पा ने 1 और शमी ने भी 1 विकेट लिया लेकिन टीम नहीं जीत पायी और SRH को 5 विकेट से ये मैच गवाना पड़ा और LSG इस मैच और बड़ी आसानी से जीत गयी जो की लखनऊ ने इस जीत को 5 विकेट से अपने नाम किया

लखनऊ बनाम हैदराबाद मैच से जुडी कुछ खास बाते

इजी विन कही जाने वाली या सरल तरीके से कहू तो सभी पसंद बताई गयी SRH को शार्दुल पूरन और मार्श ने मार मार के जीत अपने नाम की और बताया की हमने भी कोई चुडिया नहीं पहनी है और बड़ी ही आराम से जीत अपने नाम की जिसमे पहले सार्दुल ने बोलिंग करते हुए SRH के 4 बल्लेबाजों को वापस भेजा जिसमे से ईशान किसान और अभिषेक शर्मा जैसे बड़े नाम थे और और फिर LSG के लिए ओपन करने आये मार्श ने और उनके साथ खेल रहे पूरन ने भी गजब की बालेबाजी कर के SRH को मैच मी वापस ही नहीं आने दिया जिसके बाद SRH को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा और शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी मिला

pooran
SRH vs LSG match highlights : pooran

इस मैच से जुड़े कुछ सवाल जवाब

SRH बनाम LSG मुकाबले में मैन ऑफ़ द मैच कौन था

शार्दुल ठाकुर

पूरन कितने रन बना के आउट हुए

70

अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमारी वेब साइट पर जाके बाकी आर्टिकलस भी पद सकते है उम्मीद है आपको वो भी पसंद आएंगे धन्यवाद

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram