UP Police Constable Salary : जानिए यूपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है

यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल की सैलरी 7 वे वेतन आयोग के तहत आती है। यूपी कांस्टेबल की वार्षिक सैलरी लगभग रु 4,20,000 से  4,80,000 रुपए तक होती है। हाल ही में यूपी सरकार ने यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए 52699 भर्तियां निकली है। हालांकि सैलरी के साथ यूपी कांस्टेबल को कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते है। 

UP Police Constable Salary : विवरण

संगठन उत्तर प्रदेश भर्ती
योग्यता 12 पास
आयु सीमा 18 से 28 वर्ष
वेतन रु 4,20,000 से  4,80,000 रुपए
ऑफिशियल वेबसाईट rbp.gov.in 

UP Police Career Growth

यूपी पुलिस की पोजिशन ग्रोथ के लिए प्रमोशन किया जाता है। पॉजिटन में ग्राउथ प्रोमोशन के तौर पर होती है और पोस्ट में प्रमोशन कुछ इस प्रकार होते है : 

  • कांस्टेबल
  • वरिष्ठ कांस्टेबल
  • हेड कॉन्स्टेबल
  • सहायक उप इंस्पेक्टर (एएसपी)
  • सब इंस्पैक्टर (एसआई)
  • इंस्पैक्टर 

UP Police Salary Structure

यूपी पुलिस अकाउंटिंग सैलरी
  • मूल वेतन 29,200 रुपए
  • मासिक वेतन रु 40,000 से 52,000
यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी
  • मूल वेतन 21,700 रुपए
  • मासिक वेतन रु 30,000 से 40,000
डीएसपी वेतन
  • मूल वेतन 56,100 रुपए
  • मासिक वेतन रु 78,000 से 96,000
यूपी पुलिस एसपी वेतन
  • मूल वेतन 78,800 रुपए
  • मासिक वेतन रु 1,10,00 से 1,35,000

SBI PO Salary Details 

UP Police Constable Job Profile 

  • यूपी पुलिस कांस्टेबल का कर्तव्य पुलिस स्टेशन में दर्ज सभी मामलों के लिए FIR दर्ज करना होता है। 
  • जॉब प्रोफाइल में पुलिस स्टेशन में सभी कागजी करवाई और रिकॉर्ड को बनाए रखना उनकी ही जिम्मेदारी होती है। 
  • कैसे में सीनियर के साथ मदद करना भी कांस्टेबल की ड्यूटी होती है। 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भत्ते (Allowances)

  • डियर्नेस भत्ता
  • हाउस रेंट भत्ता 
  • मेडिकल भत्ता 
  • ट्रैवल भत्ता 
  • डिटैचमेंट एलाउंस 
  • हाई एप्टीट्यूड एलाउंस 
  • और भी अन्य भत्ते

ऐसे ही और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए samachaarbuddy को विजिट करें।

UP Police Constable Salary : FAQs

कांस्टेबल की मूल वेतन क्या होती है? 

21,700 रुपये प्रतिमाह 

कांस्टेबल को कौन-कौन से भत्ते मिलते हैं? 

डियरन्स अलाउंस, ट्रावल अलाउंस, स्पेशल ड्यूटी भत्ता, और अन्य भत्ते मिलते हैं।

कांस्टेबल को अतिरिक्त वेतन कैसे मिलता है? 

कांस्टेबल को अतिरिक्त वेतन स्पेशल ड्यूटी, ओवरटाइम काम, छुट्टियों और त्योहारों के दौरान काम करने पर मिल सकता है।

क्या कांस्टेबल को पेंशन का लाभ मिलता है?

हां 

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram