बॉलीवुड के एक्टर्स अजय देवगन के साथ इस हीरोइन ने पहली बार फिल्म में लॉन्च हुई थी। मधु और अजय देवगन ने एक साथ ही हिंदी सिनेमा में कदम रखा था।साल 1991 में अजय देवगन और मधु की पहली फिल्म फूल और कांटे आयी थी।इस फिल्म में दोनों ही एक्टर और और एक्टर्स को लॉन्च किया गया था। मधु ने भी हिंदी फिल्मो में डेब्यू किया था।एक्टर्स ने खुद को हिंदी सिनेमा तक सिमित नहीं रखा बल्कि तमिल फिल्मो में भी रोल अच्छे मिल रहे थे।एक्टर्स ने कहा हमें सिर्फ होरो हीरोइन की तरह समझा जाता था। इस वजह मुझे कोई भी इंडर्स्टी समझ नहीं आयी और कुछ सालो के बाद फिल्म इंडर्स्टी को अलविदा कह दिया।
इसे भी पढ़े :-अवनीत कौर बैंकॉक में वेकेशन इंजॉय करती आयी नजर और एक्टर्स ने खूबसूरत तस्वीर के साथ लिखा ‘सितारो के शहर ‘
अजय देवगन के साथ इस हीरोइन ने पहली बार डेब्यू
मधु ने हाल ही में बताया कि इसी वजह से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी. उन्हें सही रोल नहीं मिल रहे थे. उनका कहना है कि अब मुझे उन 90 दशक के एक्टर के साथ ऐसे रोल करने पड़ रहे है जिसे में करना नहीं चाहती।
क्या मै उन एक्टर के की माँ और सास लगती हुई जिसके साथ मेने कभी एक्टर्स की मेन भूमिका निभाई है।हमारे सिनेमा में हीरो जवान रहता है और हीरोइन की उम्र बढ़ जाती है एक्टर्स मधु को पूछा गया कि वो अपने बढ़ती उम्र या एजिजम से कैसे दिल करती है।
इसे भी पढ़े :-अवनीत कौर बैंकॉक में वेकेशन इंजॉय करती आयी नजर और एक्टर्स ने खूबसूरत तस्वीर के साथ लिखा ‘सितारो के शहर ‘
मधु ने बताया आज मुझे माँ का रोल
इस बात उनका कहना है कि अपनी पसर्नल लाइफ में अपने आप युवा से कम नहीं समझती है मै दिल से अपने को युवा बनी रहती हूँ
अपने दोस्तों के साथ आज भी क्लब जाती हूँ मधु ने बताया कि आजकल परिस्थिति बदल गयी है.
उन्होंने उदहारण के लिए तब्बू का नाम लिया कि तब्बू ने भी 90 दशक में अजय देवगन के साथ लीड एक्टेस के रोल अदा किये और आज दृश्यम और दे दे प्यार दे और भोला जैसी कई फिल्मो में बराबर उम्र की भूमिका निभाई।
जहां अजय और तब्बू ने बराबर के रोल किये अब हाल ही में नीरज पांडेय की फिल्म में नजर आने वाले है। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से जुड़े रहे।