आमिर खान को करना पड़ा था बचपन में तंगहाली का करना पड़ा सामना उनके परिवार पर इतना कर्जा था की अपने बेटे की फीस तक ?

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनका बचपन आसान नहीं रहा। एक्टर ने बताया कि किस तरह परिवार पर कर्ज होने के चलते वो स्कूल की फीस देर से देते थे।
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं जो अपने काम के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर का बचपन आसान नहीं रहा। आमिर ने हाल ही में अपने बचपन के दिनों को याद किया और इस दौरान के मुश्किल दिनों के बारे में बताया। आमिर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू के बारे में बात करते हुए बताया कि किस तरह उनके परिवार पर कर्ज था और इसके कारण स्कूल में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।आमिर खान ने बताया कि उनकी स्कूल फीस कितनी थी। छठी कक्षा के लिए फीस 6 रुपये, 7वीं कक्षा के लिए 7 रुपये, 8वीं कक्षा के लिए 8 रुपये और बाकी क्लास के लिए भी इसी तरही थी। फिर भी आमिर और उनके भाई-बहनों को स्कूल फीस देने में हमेशा देर हो जाती थी। उन दिनों को याद करते हुए आमिर खान भावुक हो गए।

 

एक्टर ने बताया कि किस तरह परिवार पर कर्ज होने के चलते वो स्कूल की फीस देर से
एक्टर ने बताया कि किस तरह परिवार पर कर्ज होने के चलते वो स्कूल की फीस देर से

इसे भी पढ़े :- पति निक और प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती के साथ एंजॉय किया ‘सन्डे’, शेयर की क्यूट सी फैमिली फोटोज़

आमिर खान के परिवार ने 8 साल तक किया तंगहाली का सामना

आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें और उनके भाई-बहनों को स्कूल की फीस का भुगतान करने में देरी होती थी। उन्होंने बताया कि किस तरह एक- दो बार उन्हें चेतावनी देने के बाद किस तरह प्रिंसिपल असेंबली में पूरे स्कूल घोषणा करते थे।

आमिर खान के परिवार ने 8 साल तक किया तंगहाली का सामना
आमिर खान के परिवार ने 8 साल तक किया तंगहाली का सामना

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में आमिर ने अपने बचपन के बारे में बात की और बताया कि कर्ज में डूबे होने की वजह से उन्होंने आठ साल तक परेशानियों का सामना किया था।

देर से स्कूल फीस देने पर प्रिंसिपल करती थी ऐसा

आमिर खान ने बताया कि उनकी स्कूल फीस कितनी थी। छठी कक्षा के लिए फीस 6 रुपये, 7वीं कक्षा के लिए 7 रुपये, 8वीं कक्षा के लिए 8 रुपये और बाकी क्लास के लिए भी इसी तरही थी। फिर भी आमिर और उनके भाई-बहनों को स्कूल फीस देने में हमेशा देर हो जाती थी। उन दिनों को याद करते हुए आमिर खान भावुक हो गए।

देर से स्कूल फीस देने पर प्रिंसिपल करती थी ऐसा
देर से स्कूल फीस देने पर प्रिंसिपल करती थी ऐसा

इसे भी पढ़े :- लग्जरी फ्लाइट छोड़ इकॉनमी क्लास में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने किया ट्रेवल?

आमिर ने कहा कि उन्हें और उनके बाकी भाई-बहनों को उनकी फीस भरने में हमेशा देर होती थी। पहले उन्हें एक-दो बार इस फीस को जमा करने की चेतावनी दी गई और फिर स्कूल की सभा में पूरे स्कूल के सामने उनके नाम की घोषणा की गई। यह कहते हुए आमिर की आंखों से आंसू छलक पड़े।

देर से स्कूल फीस देने पर प्रिंसिपल करती थी ऐसा
देर से स्कूल फीस देने पर प्रिंसिपल करती थी ऐसा

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे। यह साल 1994 में रिलीज हुई टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में करीना कपूर खान उनके साथ नजर आएंगी। ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy   जुड़े रहे हैं।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram