फिल्म मैंने प्यार किया से घर घर में पहचान बना चुकी भाग्यश्री महाराष्ट्र के राजघराने से ताल्लुक रखती है और उनका पूरा नाम भाग्यश्री पटवर्धन है। भाग्यश्री का जन्म महाराष्ट्र के सांगली में 23 फरवरी 1969 को हुआ था। भाग्यश्री के पिता विजय राव माधवराव पटवर्धन सांघली के राजा थे। इस लिहाज़ से भाग्यश्री भी राजकुमारी हैं, उनका पूरा नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राज पटवर्धन है।भाग्यश्री को आज भी उनकी डेब्यू फिल्म ‘मैने प्यार किया’ की वजह से जाना-पहचाना जाता है। 33 साल पहले रिलीज़ हुई इस फिल्म में भाग्यश्री ने सुमन का रोल प्ले किया था। भाग्यश्री के साथ ही सलमान खान ने भी बॉलीवुड में बतौर लीड हीरो डेब्यू किया था। सलमान तो अब बॉलीवुड के ‘बिग्गेस्ट खान’ कहलाते हैं। वहीं, भाग्यश्री को बरसों पहले ही मिल गया था ‘वन फिल्म वंडर’ का खिताब। जिसे वो कभी तोड़ भी नहीं पाईं।
इसे भी पढ़े :- कपिल शर्मा की फिल्म को पछाड़ा रानी मुखर्जी ने , पहले दिन ऐसा रहा ‘ज्विगाटो’ और ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ का कलेक्शन
51 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत दिखती
देखा जाए तो भाग्यश्री के फिल्मी करियर की असफलता का सबसे बड़ा कारण बनी थी उनकी सुपरहिट लवस्टोरी और बॉयफ्रेंड की इनसिक्योरिटी। ये तो सब जानते हैं, कि भाग्यश्री ने जब बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था उससे पहले ही वो अपना दिल बिज़नेसमैन हिमालय दासानी को दे चुकी थीं।
लेकिन ये बात शायद ही किसी को पता हो कि भाग्यश्री के फिल्मी करियर के फ्लॉप होने का कारण हिमालय दासानी की इनसिक्योरिटी या फिर यूं कहें कि जलन बनी थी।
दरअसल अपनी खूबसूरत प्रेमिका को दूसरे हीरो के साथ रोमांस करते देख ही हिमालय चिढ़ जाते थे। जिसकी वजह से उन्होने ऐसा फैसला ले लिया था जो आगे चलकर भाग्यश्री के फ्लॉप होने का कारण बन गया।
भाग्यश्री ने पति संग काम करने की जिद ना पकड़ी होती
दरअसल, भाग्यश्री ने जब ‘मैने प्यार किया’ की शूटिंग शुरु की थी तब वो हिमालय दासानी को डेट कर रहीं थीं। कहते कि हैं कि हिमालय की वजह से ही भाग्यश्री ने सलमान को भी उनसे दूर रहने का अल्टीमेट दे दिया था। दरअसल हिमालय भाग्यश्री को लेकर काफी पोज़ेसिव थे।
वहीं, भाग्यश्री भी हिमालय को नाराज़ होने का कोई मौका नहीं देना चाहती थीं। यहां तक की जब सूरज बड़जात्या फिल्म में सलमान और भाग्यश्री के बीच ‘किस सीन’ ऐड करना चाहते थे, तब भाग्यश्री बेहद बुरा मान गई थीं। इसके बाद सलमान ने भी कसम खा ली थी कि वो कभी किसी भी हिरोइन को ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगे।
फिल्म हुई रिलीज़ हुई तो सुमन का जादू ऑडिएंस के सिर चढ़कर बोलने लगा था। कहा जाता है कि उन दिनों भाग्यश्री के दीवाने फैंस उनके पति हिमालय दासानी को जमकर गालियां दिया करते थे। वहीं, हिमालय दासानी ने भी फिल्मों में हीरो बनने का फैसला कर लिया था।
View this post on Instagram
‘मैने प्यार किया’ के हिट होते ही फिल्ममेकर्स भाग्यश्री को अपनी फिल्मों में साइन करना चाहते थे। जबकि भाग्यश्री हर फिल्ममेकर के सामने शर्त रख दिया करती थीं कि फिल्म में वो सिर्फ हिमालय के साथ ही काम करेंगी।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़े :- इस हीरोइन को दिल दे बैठे थे रोहित शेट्टी ,शादी टूटने की आ गई थी नौबत
हिमालय दासानी और भाग्यश्री ने कुछ फिल्मों में काम किया भी लेकिन हर फिल्म फ्लॉप ही रही। धीरे-धीरे भाग्यश्री के करियर में ठहराव आता चला गया और वो सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गईं। यानि भाग्यश्री के फिल्मी करियर पर भारी पड़ गया था उनका प्यार।
View this post on Instagram
भाग्यश्री ने पति हिमालय की वजह से अपना फिल्मी करियर खत्म कर लिया। फिल्म मैंने प्यार किया की सुमन अब दो जवान बच्चों की मां है लेकिन आज भी वो यंग और फिट दिखती हैं। भाग्यश्री अब फिल्मों में भी काम कर रही हैं।
View this post on Instagram
पिछले साल वो थलाइवी और राधे श्याम नाम की फिल्मों में दिखीं थीं। भाग्यश्री के पति हिमालय एक बिजनेसमैन हैं जबकि उनका अभिमन्यू दासानी बॉलीवुड में हीरो बन चुका है।
वहीं बेटी अवंतिका भी फिल्मों में काम कर रही है।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy .com से जुड़े रहे है।