Aamir Khan New Girlfriend : कौन है गौरी और क्या आमिर खान की है वे नए गर्लफ्रेंड जाने पूरा सचाई

Aamir Khan New Girlfriend (आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड) : मशहूर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान आज कल अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चाओं में है आमिर खान ने फाइनली अपने रिश्ते को ऑफीशियली सबके सामने अनाउंस कर दिया है। 13 मार्च को आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया को मिलवाया अपने प्री-बर्थडे मीट एंड ग्रीट पर आमिर और गौरी सुर्खियों मैं इसी के बाद से ही में बने हुए हैं। ऐसे में गौरी ने मीडिया से मुलाकात के दौरान बताया कि वह अपने पार्टनर में क्या चाहती हैं और उन्होंने आमिर को क्यों चुना?

Aamir Khan New Girlfriend : गौरी स्प्रैट कौन है जानिए पूरी जानकारी ?

विवरण जानकारी
नाम गौरी स्प्रैट
निवास स्थान बेंगलुरु
परिवार 6 साल के बेटे की माँ
प्रोफेशनल बैकग्राउंड हेयरड्रेसिंग
शिक्षा यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स, लंदन से फैशन, स्टाइलिंग, फोटोग्राफी में FDA डिग्री
बॉलीवुड कनेक्शन आमिर खान के घर पर सलमान खान और शाहरुख खान से मुलाकात
पारिवारिक पृष्ठभूमि दादा स्वतंत्रता सेनानी थे
माता-पिता माँ तमिलियन, पिता आयरिश

Aamir Khan New Girlfriend
Aamir Khan New Girlfriend

क्या-क्या पसंद आया गौरी और आमिर को एक दूसरे मै

गौरी, ने कहा वह फ़िल्म इंडस्ट्री से कोई भी ज्यादा जुड़ाव नहीं रखती। गौरी ने आमिर की सरी फिल्मे नहीं देखी हैं।आमिर खान ने बोला,’गौरी ने बैंगलोर से पढाई की है और गौरी को तरह-तरह की फिल्मों और हुनर से प्यार है।इसलिए गौरी बॉलीवुड फिल्में ज्यादा नहीं देखती है।आमिर खान ने कहा गौरी ने शायद मेरा काम भी ज्यादा नहीं देखा है।’ ऐसे में गौरी ने कहा की उन्होंने सालों पहले आमिर की ‘लगान’ और ‘दिल चाहता है’ देखी है।जब पूछा गया आमिर खान से कि क्या गौरी की फ्लिम इंडस्ट्री से दूरी ने उन दोनो के साथ को बनाए रखा है,तो आमिर ने ये कहे दिया की , ‘वह मुझे स्टार के रूप मे नहीं लेकिन एक साथी के रूप मे देखती हैं।लेकिन, आमिर ये चाहते थे कि गौरी ‘तारे जमीन पर’ फिल्में देखें।

आमिर खान कौन है जानिए पूरी जानकारी ?

विवरण जानकारी
पूरा नाम आमिर खान (Amir khan)
जन्म तिथि 4 मार्च 1965 (4March 1965)
जन्म स्थान मुंबई, भारत Mumbai,Bharat
माता का नाम जीनत हुसैन (Zeenat Hussain)
पिता का नाम ताहिर हुसैन (Taher Hussain)
भाई का नाम फैजल खान (Faizal Khan)
बहनों के नाम फरहत खान, निखत खान
पिता का पेशा फिल्म निर्माता
Aamir Khan Girlfriend
Aamir Khan Girlfriend

क्यों है गौरी के दिल मै प्यार ? आमिर के लिए

आमिर खान के प्री-बर्थडे मीट में गौरी स्प्रैट ने मीडिया से कहा, ‘मैं ऐसा इंसान चाहती है जो दयालु, सज्जन और फिकर करने वाला हो।आमिर ने चंचल अंदाज में बोल दिया, ‘और इस बाद, गौरी तुमको मैं मिल गया? गौरी और आमिर खान को 25 साल से बात करते हैं, पर वह एक-दूसरे के टच में नहीं थे।पर वहे 2023 – 24 मे ही , वो दोनो एक दूसरे के प्यार में पड गए।आमिर ने ये कहा , ‘मैं ऐसे इंसान के खोज रहे है जिसके होने से मे सकूं और शांत से रह पाऊं, जो मुझे सकूं दे सकता है। और वो एक इंसान है और वहे गौरी है।

मेरे को ये लगता है की आमिर और गौरी एक साथ जल्दी ही शादी कर सकती है पर आमिर खान की तरफ से कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नही हुई है पर गौरी ने ये कहा है की उनको आमिर खान पसंद है और आमिर की तरफ से भी दीखता है की वो भी गौरी को पसंद करते है गौरी और आमिर 25 साल से एक दूसरे को जानते है पर  कुछ समय से ही उनकी बात-चेत शुरू हुए है गौरी कुछ टाइम पेलहे ही आमिर के घर पे डिनर पे आई थी और वह शरुक खान और सलमान खान भी आय थे
आपको ये इनफार्मेशन केसी लगी आप जरूर बताये और ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारी साइट समाचार बडी को फॉलो करे और लाइक करके अपना सयोग करे

FAQ गौरी और आमिर को लेकर

1 गौरी स्प्रैट कौन है?

यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स और आमिर की गर्लफ्रेंड

आमिर और गौरी कितने टाइम से डेट कर रहे है

1.5 – 2.5 साल से

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram