मधुर भंडारकर की हालिया फिल्म ‘बबली बाउंसर’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इस फिल्म में तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं. दोनों ने साथ में सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा कर बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया.मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर फैंस के साथ यह जानकारी शेयर की है. उन्होंने तमन्ना के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि आखिर वह क्यों बप्पा के शरण में पहुंचे.जानेमाने फिल्मकार मधुर भंडारकर बुधवार को अपनी फिल्म ‘बबली बाउंसर’ की हीरोइन तमन्ना भाटिया के साथ बप्पा के दर्शन करने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे.मधुर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि फिल्म ‘बबली बाउंसर’ पर प्यार बरसाने के लिए उन्होंने तमन्ना के साथ सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया. उन्होंने बप्पा का आभार व्यक्त किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
इसे भी पढ़े :- ‘NMACC’ में बिग बी की ‘बहू’ ऐश्वर्या राय बच्चन संग दिखी रेखा की बॉन्डिंग, पोती आराध्या को गले लगाते आईं नजर
बप्पा के द्वार पहुंची ‘बबली बाउंसर’ की तमन्ना भाटिया
मंदिर परिसर में मधुर भंडारकर और तमन्ना ने फोटोग्राफरों को पोज भी दिए. दोनों पूरे भक्ति-भाव में नजर आएं. मानव मंगलानी ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
23 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई ‘बबली बाउंसर’ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
निर्देशक मधुर भंडाकर भी दिखे साथ
मधुर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि फिल्म ‘बबली बाउंसर’ पर प्यार बरसाने के लिए उन्होंने तमन्ना के साथ सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया.
उन्होंने बप्पा का आभार व्यक्त किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
मधुर भंडारकर ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत भी बप्पा के आशीर्वाद से की थी और आज वह यहां फिल्म को मिले प्यार के लिए उनका आभार व्यक्त करने पहुंचे.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़े :- लालू-राबड़ी के घर आई नन्ही परी राजश्री और तेजस्वी यादव पेरेसेंट्स बनने पर हुई बेहद खुश
पेज थ्री, फैशन, चांदनी बार जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाने वाले मधुर भंडारकर की ‘बबली बाउंसर’ देखकर हर कोई हैरान रह गया.
मधुर का कहना है कि वह कॉमेडी पर एक बेहतरीन फिल्म बनाना चाहता था और इसलिए ‘बबली बाउंसर’ बनाई.
नेशनल अवॉर्ड विजेता फिलमकार मधुर भंडारकर के साथ काम करना हर एक्टर का सपना होता है.
तमन्ना का पूरा हुआ. फिल्म में महिला बाउंसर की कहानी को मजेदार तरीके से दिखाया गया है. मधुर ‘बाहुबली’ देखकर तमन्ना से प्रभावित हुए थे.
इसलिए उन्हें फिल्म में मौका दिया और उनका फैसला सही साबित हुआ.हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से जुड़े रहे।