Dhak Dhak Collection (धक धक कलेक्शन) : फातिमा शेख की फिल्म धक धक नहीं कर पाई सिनेमाघर में धमाल. जानिए कितना कलेक्शन किया दंगल गर्ल की फिल्म धक धक ने. क्या है इस फिल्म की कहानी, स्टार कास्ट आदि.
Dhak Dhak Collection
फिल्म धक-धक का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था. इसमें वर्सेटाइल एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह की परफॉर्मेंस बेहतरीन बताई जा रही है. बाकी कलाकारों का काम भी सराहनीय है, लेकिन फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन कुछ खास नहीं हुआ है. हालांकि अभी वीकेंड बाकी है और संडे की कमाई बताएगी की फिल्म की कमाई कहां तक पहुंच सकती है. चलिए जानते हैं इस फिल्म का प्रतिदिन कलेक्शन.
Dhak Dhak Collection (प्रतिदिन कलेक्शन)
- फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 1.50 करोड़ की कमाई की.
- दूसरे दिन 1 करोड़ की.
- तीसरे दिन 80 लाख रुपए की.
- और वहीं चौथे दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया.
- फिल्म ने अब तक कल 4.30 करो तक की कमाई कर ली है.
धक-धक के बारे में
- धक धक एक भारतीय हिंदी भाषा की आगामी ड्रामा फिल्म है.
- यह फिल्म तरुण डूडेजा द्वारा लिखित और निर्मित है.
- यह फिल्म अजीत अंधेरे, केविन वास, प्रांजल कंधिया और तापसी पन्नू द्वारा निर्मित है.
- यह फिल्म 13 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज होगी.
निर्देशक | तरुण डूडेजा |
लेखक | तरुण डूडेजा पारिजात जोशी अन्विता दत्त |
प्रोड्यूसर्स | अजीत अंधेरे केविन वास प्रांजल कंडिया तापसी पन्नू |
अभिनीत | रचना पाठक शाह दिया मिर्जा फातिमा सना शेख संजना संगी |
प्रोडक्शन कंपनी | बलम पिक्चर्स आउटसाइडर फिल्म प्रोडक्शंस विकम 18 स्टूडियो |
रिलीज डेट | 13 अक्टूबर 2023 |
धक धक ट्रेलर
- ट्रेलर में अलग-अलग उम्र की चार महिलाओं की कहानी को दर्शाया गया है.
- ट्रेलर की शुरुआत दंगल गर्ल फातिमा सना शेख के अपने ही अंदाज में बाइक राइडिंग की शूटिंग करने के साथ होती है.
- जिनका लुक फिल्म में फंकी है और वह एक ट्रैवल ब्लॉगर का किरदार निभा रही है. उनके किरदार का नाम है स्काई.
- उसके बाद 70 साल की उम्र की नई उर्फ बाईकर नानी की बुलेट पर धमाकेदार एंट्री होती है.
- इसके बाद ट्रेलर में दिया मिर्जा और संजना संगी के किरदार को इंट्रोड्यूस कराया जाता है.
बाइक पर ट्रैवल करना चाहती है नानी
- ट्रेलर में नानी का किरदार निभा रही रचना पाठक शाह कहती है कि यही बाइकर की तीर्थ यात्रा है.
- जिसके बाद फातिमा सना शेख बताती है कि कैसे वह 18,380 फीट की ऊंचाई तय करने वाले हैं.
- वह अपनी गर्ल गैंग को पूरा प्लान बताती है.
- इस बीच ट्रेलर में दिखाया जाता है कि उनमें पैसों को लेकर झड़प भी हो जाती है.
- अब कैसे यह चार महिलाएं एक साथ एक सफर के लिए आती है. एक दूसरे की मुश्किलों में एक दूसरे का साथ देती हैं और अंत में खुश रहने का सही तरीका समझती है इसी पर फिल्म बेस्ड है.
Dhak Dhak Collection पर हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. ऐसे ही और मनोरंजक और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Samachaar Buddy को विजिट करें.
FAQs : Dhak Dhak Collection
धक धक कब रिलीज हुई थी?
धक धक 13 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.