Dhak Dhak Trailer : दंगल की फातिमा शेख की नई फिल्म ‘धक-धक’ का ट्रेलर हुआ आउट, 4 महिलाओं की सॉलिड बाइक ट्रिप की कहानी

Dhak Dhak Trailer (धक-धक ट्रेलर) : दंगल के बाद फिर बोल्ड रूप में नजर आई फातिमा शेख. लेकिन इस बार दंगल गर्ल अपने साथ लेकर आ रही है चार महिलाओं की सोलो एडवेंचर ट्रिप की कहानी. अपनी नानी की एक ख्वाहिश पूरा करने के लिए कैसे फातिमा और उनकी गर्ल गैंग 18380 फीट की ऊंचाई पूरी करती है और जिंदगी का एक बड़ा सबक लेती है इस बारे में पूरी कहानी है. चलिए जानते हैं कब होगी यह फिल्म रिलीज? क्या दिखाया गया ट्रेलर में? इसकी स्टार कास्ट और ऐसी अन्य डीटेल्स के बारे में.

Dhak Dhak

  • धक धक एक भारतीय हिंदी भाषा की आगामी ड्रामा फिल्म है.
  • यह फिल्म तरुण डूडेजा द्वारा लिखित और निर्मित है.
  • यह फिल्म अजीत अंधेरे, केविन वास, प्रांजल कंधिया और तापसी पन्नू द्वारा निर्मित है.
  • यह फिल्म 13 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज होगी.
निर्देशक तरुण डूडेजा
लेखक तरुण डूडेजा
पारिजात जोशी
अन्विता दत्त
प्रोड्यूसर्स अजीत अंधेरे
केविन वास
प्रांजल कंडिया
तापसी पन्नू
अभिनीत रचना पाठक शाह
दिया मिर्जा
फातिमा सना शेख
संजना संगी
प्रोडक्शन कंपनी बलम पिक्चर्स
आउटसाइडर फिल्म प्रोडक्शंस
विकम 18 स्टूडियो
रिलीज डेट 13 अक्टूबर 2023

क्या दिखाया गया Dhak Dhak Trailer में

  • ट्रेलर में अलग-अलग उम्र की चार महिलाओं की कहानी को दर्शाया गया है.
  • ट्रेलर की शुरुआत दंगल गर्ल फातिमा सना शेख के अपने ही अंदाज में बाइक राइडिंग की शूटिंग करने के साथ होती है.
  • जिनका लुक फिल्म में फंकी है और वह एक ट्रैवल ब्लॉगर का किरदार निभा रही है.  उनके किरदार का नाम है स्काई.
  • उसके बाद 70 साल की उम्र की नई उर्फ बाईकर नानी की बुलेट पर धमाकेदार एंट्री होती है.
  • इसके बाद ट्रेलर में दिया मिर्जा और संजना संगी के किरदार को इंट्रोड्यूस कराया जाता है.

 बाइक पर ट्रैवल करना चाहती है नानी

  • ट्रेलर में नानी का किरदार निभा रही रचना पाठक शाह कहती है कि यही बाइकर की तीर्थ यात्रा है.
  • जिसके बाद फातिमा सना शेख बताती है कि कैसे वह 18,380 फीट की ऊंचाई तय करने वाले हैं.
  • वह अपनी गर्ल गैंग को पूरा प्लान बताती है.
  • इस बीच ट्रेलर में दिखाया जाता है कि उनमें पैसों को लेकर झड़प भी हो जाती है.
  • अब कैसे यह चार महिलाएं एक साथ एक सफर के लिए आती है. एक दूसरे की मुश्किलों में एक दूसरे का साथ देती हैं और अंत में खुश रहने का सही तरीका समझती है इसी पर फिल्म बेस्ड है.

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दे की फातिमा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर धक-धक का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, “कभी-कभी अपने सपनों को जीने के लिए आपको बस एक मौका लेने की जरूरत होती है”. यह फिल्म 13 अक्टूबर को सिनेमाघर में दस्तक देगी.

Dhak Dhak Trailer पर हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही और मनोरंजक और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Samachaar Buddy को विजिट करें।

FAQs : Dhak Dhak Trailer

धक-धक फिल्म कब रिलीज होगी?

धक धक फिल्म 13 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज होगी.

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram