कॉमेडी टीवी स्टार भारती सिंह अपने मजेदार जोक्स और हाजिरजवाबी के लिए जानी-जाती हैं। अदाकारा की कॉमेडी के देश के करोड़ों लोग दीवाने हैं। हालांकि कभी-कभी हंसी-मजाक किसी को पसंद आता है और किसी को नहीं। कॉमेडियन अक्सर ही, लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोपों को लेकर लोगों के निशाने पर भी रहते हैं। ऐसा ही इस बार अदाकारा भारती सिंह के साथ हुआ है। जहां अदाकारा अपने एक पुराने वीडियो को लेकर लोगों के निशाने पर आ गईं है। इस वीडियो में भारती सिंह अदाकारा जैस्मिन भसीन संग दाढ़ी-मूंछ को लेकर मजाक करती दिख रही थीं। अब ये वीडियो कई लोगों को नागवार गुजरा और एक्ट्रेस पर सिख समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। जिसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।
इसे भी पढ़े :- अपने पति की ऐसी हरकत को देख उठाया इतना बड़ा कदम रवीना टंडन ने
हाथ जोड़ के माफ़ी माँगी सरदारों से मगर नहीं बख्शा भारती सिंह को
कॉमेडियन भारती मुश्किल में फंस गई हैं।दाढ़ी-मूंछों पर दिए गए एक बयान ने उन पर FIR दर्ज करवा दी है। आईपीसी के सेक्शन 295-A के तहत उन पर ये मामला दर्ज किया गया है।भारती ने इस विवाद के बाद माफी मांगी थी, लेकिन सिख समुदाय का गुस्सा शांत नहीं हुआ और अब उनके खिलाफ FIR हो गई है।
कॉमेडियन भारती के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 295-A के तहत पुलिस ने FIR दर्ज की है. ये FIR SGPC ने दर्ज करवाई है। भारती ने मूंछ और दाढ़ी पर जोक मारा था जिसके बाद सिख समुदाय उनसे नाराज हो गया था।इससे पहले दाढ़ी मूंछ को लेकर भारती के कमेंट का जमकर विरोध हुआ था।
इसे भी पढ़े : सलीम खान के घर में अब नहीं बची कोई बहु,सबने खान परिवार को एक के बाद एक कह दिया है अलविदा
दाढ़ी-मूंछ पर जोक मारने में FIR दर्ज भारती सिंह के खिलाफ
भारती ने अपने एक शो में दाढ़ी-मूंछों पर एक मजाक किया था।इसपर सिख समुदाय के लोग आपत्ति जता रहे थे।उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा था इस मामले को लेकर अमृतसर के सिख संघठनों ने भारती के खिलाफ प्रदर्शन किया था।मामला बढ़ने के बाद भारती ने हाथ जोड़कर सिख समुदाय से माफी भी मांगी थी।खबर थी कि दाढ़ी-मूंछों पर भारती की टिप्पणी पर एसजीपीसी कॉमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज करवाएगी।भारती के दाढ़ी-मूंछों पर टिप्पणी करने पर सिख संगठन उनसे काफी नाराज थे।
मोहनी पार्क में भारती सिंह का पुराना घर है।वहीं एसजीपीसी द्वारा साफ कह दिया गया है कि वह भारती सिंह पर एफआईआर दर्ज करवाएगी। अब वैसा ही किया गया है।एसजीपीसी के प्रवक्ता का कहना था कि भारती सिंह की टिप्पणी पर सिख समुदाय के लोग काफी गुस्से में हैं। ऐसे में SGPC सिखों की धार्मिक भावनाओं को कॉमेडियन कॉमेडियन भारती सिंह ने ठेस पहुंचाई है।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy .com से जुड़े रहे।