गुलशन कुमार जूस की दुकान लगाने वाले ऐसे बने भजन सम्राट, और अपने दम पे खड़ी कर दी खुद की कंपनी ‘T-SERIES’

लोकप्रिय भजन गायक रहे गुलशन कुमार अगर आज जीवित होते ।तो वे अपना 66वां जन्मदिन मना रहे होते वह एक ऐसे भक्ति गायक रहे, जिनके भजन सुनने के बाद आज भी भक्त मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। गुलशन कुमार का नाम बॉलीवुड में अब भी बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। वह एक ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर कम समय में ही तेजी से सफलता हासिल कर ली थी ,इस व्यापार से गुलशन को फायदा होने लगा।वे दिल्ली में कम कीमत पर लोगों को कैसेट्स बेचने का काम करने लगे।जब उनका यह धंधा चल पड़ा तो फिर उन्होंने आगे कुछ नया करने का मन बनाया और गुलशन कुमार ने स्थापित कर दी एक कंपनी। कंपनी का नाम रखा गया ‘टी सीरीज। इस कंपनी के नाम से पूरी दुनिया परिचित है।हालांकि अंडरवर्ल्ड को उनकी लोकप्रियता और सफलता चुभने लगी थी।अंडरवर्ल्ड ने गुलशन  से करोड़ों रूपये की फिरौती मांगी थी लेकिन जब गुलशन कुमार ने एक फूटी कौड़ी देने से भी मना कर दिया तो गुलशन कुमार की अंडरवर्ल्ड ने हत्या कर दी थी।

कभी पिता के साथ जूस बेचते थे गुलशन कुमार
कभी पिता के साथ जूस बेचते थे गुलशन कुमार

इसे भी पढ़े :- शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने इस एक्ट्रेस को कर दिया था प्रेग्नेंट

जूस की दुकान लगाने वाले गुलशन कुमार

गुलशन एक पंजाबी परिवार से संबंध रखते थे।उनके पिता जूस की दुकान चलाया करते थे।गुलशन भी अक्सर पिता की मदद के लिए जूस की दुकान पर जाया करते थे।दिल्ली के दरियागंज में उनके पिता चंद्रभान दुआ की जूस की दुकान थी। इस दौरान उन्हें अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का ख्याल आया और फिर उन्होंने दिल्ली में कैसेट्स की दुकान खोल ली।

जूस की दुकान लगाने वाले गुलशन कुमार
जूस की दुकान लगाने वाले गुलशन कुमार

टी सीरीज की स्थापना करने के बाद गुलशन ने दिल्ली से मुंबई की ओर रुख किया. गुलशन कुमार ने अपनी गायकी से भी बड़ा नाम और सफलता हासिल की। वे भक्ति संगीत के लिए जाने जाते हैं।उन्होंने अपनी सुरीली आवाज में कई गाने गाए और वे छा गए।

इसे भी पढ़े :-हर्ष लिंबाचिया के घर मे गूंजी किलकारी, बेटे को जन्म भारती सिंह ने

सफलता उनकी जान की दुश्मन बन जाएगी

गुलशन  ने न सिर्फ खुद प्रसिद्धि हासिल की बल्कि उन्होंने अपने कमाए पैसों में से समाज सेवा के लिए भी कार्य किए। उन्होंने माता वैष्णो देवी में एक भंडारे की स्थापना की थी, जो आज भी लगातार चलता है। इस भंडारे में तीर्थ यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन हमेशा उपलब्ध रहता है।कहते हैं कि जब कोई तेजी से सफल होता है तो दोस्त से ज्यादा उसके दुश्मन बन जाते हैं और ऐसा ही कुछ हुआ गुलशन  के साथ। किसे पता था कि यह सफलता उनकी जान की दुश्मन बन जाएगी। 12 अगस्त 1997 का मनहूस दिन था जब बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।

सफलता उनकी जान की दुश्मन बन जाएगी
सफलता उनकी जान की दुश्मन बन जाएगी

गुलशन  की स्थापित की गई कंपनी ने न सिर्फ बॉलीवुड को हिट गाने दिए हैं, बल्कि अपने बैनर तले कई गायकों को भी लॉन्च किया। जिसमें मशहूर गायक सोनू निगम और अनुराधा पौडवाल जैसे मशहूर गायकों के नाम भी शामिल हैं। आज उनकी ये कंपनी बेटी भूषण कुमार और बेटी तुलसी संभाल रही हैं।

 

गुलशन कुमार ने स्थापित कर दी एक कंपनी।कंपनी का नाम रखा गया ‘टी सीरीज।
गुलशन कुमार ने स्थापित कर दी एक कंपनी।कंपनी का नाम रखा गया ‘टी सीरीज।

इस व्यापार से गुलशन कुमार को फायदा होने लगा।वे दिल्ली में कम कीमत पर लोगों को कैसेट्स बेचने का काम करने लगे।जब उनका यह धंधा चल पड़ा तो फिर उन्होंने आगे कुछ नया करने का मन बनाया और गुलशन कुमार ने स्थापित कर दी एक कंपनी।कंपनी का नाम रखा गया ‘टी सीरीज। इस कंपनी के नाम से पूरी दुनिया परिचित है।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy  से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram