उदित नारायण की सिंगिंग से इम्प्रेस होकर लता मंगेशकर ने ऑडियंस के बीच उदित नारायण को दी सोने की चेन,खुद उनके जन्मदिन पर सुनाया ये किस्सा

भारत की सुरो की रानी 1 दिसंबर को लता मंगेशकर जन्मदिन था ऐसे में पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है। उदित नारायण भी एक अलग अंदाज में लता जी को उनकी जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं। उदित नारायण और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने इंडस्ट्री को कई सारे सुपरहिट गाने दिए हैं।उदित नारायण यह दावा भी करते हैं कि उनके जनरेशन में वो एकलौते ऐसे सिगंर हैं, जिन्होंने लता जी के साथ कई गाने गाए हैं। लता मंगेशकर के जन्मदिन के मौके पर उदित हमसे ढेर सारी बातचीत करते हैं, और कई ऐसे किस्से सुनाते हैं, जिन्हें सुन आप भी हैरान हो जाएंगे।आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत कर उदित नारायण बताते हैं, ‘मैं खुद को इस जनरेशन का सबसे भाग्यशाली सिंगर मानता हूं कि लता जी के साथ मुझे सबसे ज्यादा मुझे सबसे ज्यादा गाना गाने का मौका मिला है। इसके अलावा वो मुझे एक छोटे भाई की तरह बेहद प्यार करती हैं। जबसे मैं उनसे मिला, मुझे एक से एक फिल्मों में गाने का मौका मिला है. हमारी जुगलबंदी ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं।

RIP Lata Mangeshkar: Udit Narayan in disbelief, says, 'It always felt like  I am singing with Goddess Saraswati herself'

लता मंगेशकर ने ऑडियंस के बीच उदित नारायण को दी सोने की चेन

आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत कर उदित नारायण बताते हैं, ‘मैं खुद को इस जनरेशन का सबसे भाग्यशाली सिंगर मानता हूं कि लता जी के साथ मुझे सबसे ज्यादा मुझे सबसे ज्यादा गाना गाने का मौका मिला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Udit Narayan Jha (@uditnarayanmusic)

उदित आगे कहते हैं, ‘जब भी उनको देखता हूं, तो फौरन उनसे आशीर्वाद लेने पहुंच जाता हूं। वो अक्सर कहती हैं, कि उन्हें मेरी आवाज बहुत ओरिजनल लगती है उन्होंने कहा कि मुझे इस जनरेशन की सभी आवाजें पसंद है लेकिन तुम्हारी सबसे अच्छी लगती है।

उदित नारायण और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने इंडस्ट्री को कई सारे सुपरहिट गाने दिए
उदित नारायण और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने इंडस्ट्री को कई सारे सुपरहिट गाने दिए

अब लता जी से ये बात सुनकर लगता है कि मैंने तो सबकुछ अचीव कर लिया। मेरा नाम उन्होंने रखा है प्रिंस ऑफ प्लेबैक सिंगर।

कोरोना: लता मंगेशकर को हुई आदित्य नारायण की चिंता, जल्द ठीक होने की मांगी  दुआ - lata mangeshkar sends wishes for aditya narayan fast recovery from  coronavirus tmov - AajTak

 उदित प्लेबैक सिंगिग के प्रिंस

‘1992 में बैंगलोर के एक स्टेडियम में शो था। 1 दिसंबर को मेरा जन्मदिन होता है, तो संयोग से उसी वक्त ही हमारा शो वहां था। वहां मदन मोहन साहब के बेटे बेटे संजीव कोहली ने लता जी के कान पर जाकर कह दिया कि आज उदित का बर्थडे है।

उन्होंने सबके बीच मुझे सोने की चेन गिफ्ट की और वहां के एंकर को कहा कि आज अनाउंसमेंट कर दो कि उदित नारायण प्लेबैक सिंगिग के प्रिंस
उन्होंने सबके बीच मुझे सोने की चेन गिफ्ट की और वहां के एंकर को कहा कि आज अनाउंसमेंट कर दो कि उदित नारायण प्लेबैक सिंगिग के प्रिंस

वहां स्टेज पर लगभग दो तीन लाख लोग मौजूद थे। उन्होंने सबके बीच मुझे सोने की चेन गिफ्ट की और वहां के एंकर को कहा कि आज अनाउंसमेंट कर दो कि उदित नारायण प्लेबैक सिंगिग के प्रिंस हैं। ये टाइटल लता जी ने ही मुझे दिया गया है।’हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy.com से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram