जुगल हंसराज आज बॉलीवुड के सुपरस्टार होते उनको फिल्मो के काफी ऑफर आये लेकिन उनके साथ

नीली आंखों वाले एक्टर जुगल हंसराज तो आपको याद ही होंगे. जुगल ने 10 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने वाले एक्टर अब 50 साल के हो चुके हैं. लीड एक्टर के रूप में भी उन्होंने मोहब्बतें फिल्म से धमाकेदार एंट्री की थी. सब कुछ उनके करियर के लिहाज से सही चल रहा था. फिर एक बार उनकी किस्मत ने ऐसे पलटी मारी कि अचानक पर्दे से गायब हो गए.नई दिल्ली. साल 1983 में आई शेखर कपूर की फिल्म ‘मासूम’ में पहली बार एक्टर जुगल हंसराज  एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में नजर आए थे. उन्होंने ‘कर्म’ (1986) और ‘सल्तनत’ (1986) जैसी फिल्मों में भी एक बाल कलाकार के रूप में अपना करिअर जारी रखा. बाद वह एक बच्चे के रूप में कई विज्ञापनों में भी नजर आए, लेकिन बॉलीवुड में उनकी असली जर्नी साल 1994 में शुरू हुई, जब वह फिल्म ‘आ गले लग जा’ में एक लीड हीरो के रूप में नजर आए.

बॉलीवुड के सुपरस्टार होते जुगल हंसराज
बॉलीवुड के सुपरस्टार होते जुगल हंसराज

इसे भी पढ़े :-उर्वशी रौतेला को बचपन से ही मुझे IAS बनने का मन था, लेकिन किस्मत ने मुझे बॉलीवुड में

बॉलीवुड के सुपरस्टार होते जुगल हंसराज

पहचान तो पहली से ही इंडस्ट्री में उनकी बनी हुई थी और जब लीड एक्टर के रूप में उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया तो वह हर तरफ छा गए. दर्शकों का भी उन्हें भरपूर प्यार मिला. उसके बाद 1996 में आई फिल्म ‘पापा कहते हैं’ ने एक्टर के करिअर को और ऊंची दी, फिर तो उनकी गाड़ी बॉलीवुड की पटरी पर चलनी शुरू हो गई. उसके बाद मोहब्बतें (2000), कभी खुशी कभी गम (2001) और सलाम नमस्ते (2005) जैसी फिल्मों से वह देखते ही देखते इंडस्ट्री में छा गए.

Then vs Now Jugal Hansraj | Too much good looking and I still get very nostalgic whenever listen to Ghar Se Nikal Te Hi : r/BollyBlindsNGossip

सभी को ऐसा लग रहा था कि जुगल बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार बनकर उभरेंगे, लेकिन अचानक से उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि वह फिल्मों से ही दूर होते चले गए और बॉलीवुड का एक चमकता सितारा पर्दे से ऐसे गायब हुआ,

जन्मदिन:कभी नीली आंखों और चॉकलेटी लुक का दीवाना था जमाना, अब कहां गुम हो  गया 'मोहब्बतें' का ये सितारा - Jugal Hansraj Irthday Special Here The  Charming Boy-next-door From ...

जिसकी किसी ने कभी कोई कल्पना भी नहीं होगी. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पर्दे से उस वक्त वह कहीं गायब नहीं हुए थे, बल्कि वो उस वक्त उन फिल्मों की शूटिंग में बिजी थे, जिसने उनके करिअर को बर्बाद कर दिया.

Mohabbatein actor Jugal Hansraj shares new selfie with grey hair, fans call him graceful for 'embracing his greys' | Bollywood - Hindustan Times

दरअसल, एक के बाद एक हिट फिल्म देने की वजह से फिल्म मेकर्स के बीच जुगल को साइन करवाने की होड़ मची हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस वक्त उनके पास 40 फिल्में आ गईं,

This Boy Sitting In Rekhas Lap Is The Biggest Superstar Of Bollywood And Was More Popular Than Shah Rukh Who Is He - रेखा की गोद में बैठा यह लड़का आज है

वो भी एक से बढ़कर एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की फिल्में… और जुगल उन्हीं फिल्मों में लगातार काम करने लगे,

नीली आंख और चॉकलेटी लुक का दीवाना था सारा जमाना -
नीली आंख और चॉकलेटी लुक का दीवाना था सारा जमाना –

इसे भी पढ़े :- उत्तराखंड के नीरज डबराल म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद अब एक्टिंग करते दिखेंगे तारक महता शो में

मोहब्बतें फिल्म का ये हीरो आज

जिसकी वजह से वह पर्दे से दूर हो गए, लेकिन जिन 40 फिल्मों की शूटिंग में वह बिजी रहे, उसमें से 35 फिल्में तो बन ही सकी और कुछ फिल्में आधी में ही रुक गए और कुछ शूटिंग के आखिरी पड़ाव जाकर बंद बस्ते में चली गई, और कुछ फिल्में शुरू ही नहीं हो पाई.

मोहब्बतें फिल्म का ये हीरो आज
मोहब्बतें फिल्म का ये हीरो आज

जुगल ने ये सारी फिल्में तब साइन की और इस काम शुरू किया, जब उनका गोल्डन समय चल रहा था और उनका पूरा गोल्डन टाइम इन फिल्मों को करने के पीछे बर्बाद हो गया.

जुगल ने ये सारी फिल्में तब साइन की और इस काम शुरू
जुगल ने ये सारी फिल्में तब साइन की और इस काम शुरू

सालों भर वह इन फिल्मों के चक्कर में बॉलीवुड से गायब रहे, हालांकि इस दौरान उनकी एक-दो फिल्में रिलीज तो हुईं,

सालों भर वह इन फिल्मों के चक्कर में बॉलीवुड से गायब
सालों भर वह इन फिल्मों के चक्कर में बॉलीवुड से गायब

लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और फिर देखते ही देखते वह बॉलीवुड से गायब होते चले गए, हालांकि साल दो साल पर वह किसी न किसी फिल्म में नजर आ ही जाते हैं, लेकिन जो स्टारडम उन्हें मिलनी चाहिए थी, उससे वह काफी दूर हो गए.

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy .com से जुड़े रहे है।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram