करण जौहर ने बताई पिता यश जौहर की सच्चाई, कहा- वो मुझे उनके दोस्तों के सामने ?

करण जौहर के इस शो का आख़िरी सीजन साल 2019 में आया था। इसके बाद अब इसका अगला सीजन शुरु हुआ ।सुर्खियां बटोर रहे हैं, हाल ही में करण के इस शो का सातवां सीजन शुरू हुआ है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 7 जुलाई से टॉक शो की स्ट्रीमिंग शुरु हुई है। इसके बाद अब इसका अगला सीजन शुरु हुआ है.फिल्म इंडस्ट्री में करन जोहर 50 साल के हो चुके हैं लेकिन आज तक पर कुंवारे हैं। सलमान खान की ही तरह उनके ऊपर भी शादी को लेकर रोज़ नए नए सवाल किए जाते हैं लेकिन करण हंसकर इन सभी सवालों के जवाब को टाल देते हैं। बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों के साथ करण  का नाम भी जुड़ा लेकिन आज तक करण उसके बाद भी कुंवारे हैं। हाल ही में करन  ने अपने पिता की एक अनोखी आदत का खुलासा किया जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह सिर्फ 8 साल के थे तब उनके पिता यश जौहर अपने दोस्तों के सामने करण जौहर को नाचने को बोलते थे और करण जौहर को मजबूरी में नाचना पड़ता था। आइए आपको बताते हैं करण जौहर के पिता यश जौहर क्यों अपने बेटे को दोस्तों के सामने डांस करवाते थे।

उनके पिता यश जौहर अपने दोस्तों के सामने करण जौहर को नाचने को बोलते
उनके पिता यश जौहर अपने दोस्तों के सामने करण जौहर को नाचने को बोलते

इसे भी पढ़े :- अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने रविवार को ‘अरंगेत्रम’ की प्रस्तुति को देखने के लिए बड़ी बड़ी ह�…

करण जौहर ने बताई पिता यश जौहर की सच्चाई,

करण ने अपने शो को जोर शोर से प्रमोट किया है. इस दौरान उन्होंने साक्षात्कार में भी हिस्सा लिया और अपनी निजी जिंदगी पर भी बात की। करण ने बताया कि जब वे छोटे थे तो उनके पिता मेहमानों के सामने उन्हें नचाया करते थे।करण ने अपने दिवंगत पिता यश जौहर को याद किया जो कि दिग्गज फिल्म निर्माता थे।

कहा- वो मुझे उनके दोस्तों के सामने नचवाते थे
कहा- वो मुझे उनके दोस्तों के सामने नचवाते थे

अपने पिता की तारीफ़ में करण ने काफी कुछ कहा. पिता को उन्होंने बड़े दिल वाला इंसान बताया और साथ ही कहा कि वो अपने वक्त से आगे के इंसान थे।अपने हालिया साक्षात्कार में यश  को लेकर करण जौहर ने कहा कि, ”वो यश  बहुत ही आगे की सोच रखते थे और बहुत ही खुले दिल के थे। उन्होंने मुझे कभी भी इस बात का अहसास नहीं दिलाया कि मैं किसी और से अलग था”।

पहली बार जया प्रदा की यह फिल्म देखी थी…

साक्षात्कार में करण ने इस बात का खुलासा भी किया कि आठ साल की उम्र में मैंने पहली बार मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा की फिल्म सरगम देखी थी। इस फिल्म को करण ने खूब पसंद किया था। करण कहते है कि मेरे पिता को मेरी फिल्मों की च्वाइस भी पसंद थी।

पहली बार जया प्रदा की यह फिल्म देखी थी…
पहली बार जया प्रदा की यह फिल्म देखी थी…

इसे भी पढ़े :- केदारनाथ ट्रिप को लेकर इन दोनों एक्ट्रेसेज की परेशानी उस दिन और बढ़ गई जब मौसम ने ऐसी करवट ली

कहा- वो मुझे उनके दोस्तों के सामने नचवाते थे

फिल्म इंडस्ट्री में करन 50 साल के हो चुके हैं लेकिन आज तक पर कुंवारे हैं। सलमान खान की ही तरह उनके ऊपर भी शादी को लेकर रोज़ नए नए सवाल किए जाते हैं लेकिन करण हंसकर इन सभी सवालों के जवाब को टाल देते हैं। बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों के साथ करण का नाम भी जुड़ा लेकिन आज तक करण उसके बाद भी कुंवारे हैं।

करण जौहर करण ने किया यह दर्दनाक खुलासा
करण ने किया यह दर्दनाक खुलासा

हाल ही में करण जौहर ने अपने पिता की एक अनोखी आदत का खुलासा किया जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह सिर्फ 8 साल के थे तब उनके पिता यश जौहर अपने दोस्तों के सामने करण को नाचने को बोलते थे और करण को मजबूरी में नाचना पड़ता था। करण के पिता यश क्यों अपने बेटे को दोस्तों के सामने डांस करवाते थे।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy  जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram