Leo Movie Release : शॉकिंग! विजय थालापति और संजय दत्त की फिल्म नहीं होगी हिंदी में रिलीज, जाने क्या रहा रीजन

Leo Movie Release (लिये मूवी अपडेट) : विजय थालापति के फैंस को लगा बड़ा झटका! अब हिंदी में नहीं रिलीज होगी लियो. प्रोड्यूसर ने दी यह वजह..

Leo Movie Release Update

  • विजय की मूवी का सबको बेसब्री से इंतजार था लेकिन अब फिल्म के प्रोड्यूसर ललित कुमार ने कुछ ऐसा शेयर किया है जिससे सब लोग बुरी तरह हिल गए हैं.
  • आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर कई भाषाओं में रिलीज हुआ था. जिसमें से एक हिंदी भी थी.
  • यहां तक की इस फिल्म का एक Leo Movie Hindi Poster तक रिलीज किया गया था.
  • और यह मान लिया गया था कि यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी ही.
  • लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस बात को साफ खारिज कर दिया है.
  • फिल्म के प्रोड्यूसर ललित कुमार ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ लाइव सेशन किया और न्यूज़ शेयर की नेशनल मल्टीप्लेक्स में लियो हिंदी में रिलीज नहीं होगी.

क्यों नहीं होगी फिल्म हिंदी में रिलीज

ललित का कहना है कि पीवीआर इनॉक्स और सिनेपोलिस में इसलिए मूवी हिंदी में रिलीज नहीं की जा रही क्योंकि उनकी मांग है की फिल्म को 8 हफ्ते तक थिएटर में दिखना चाहिए. और फिर ओटीटी पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए. ललित कुमार ने कहा कि लियो चार हफ्ते बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जानी है, क्योंकि नेटफ्लिक्स ने पहले ही मोटी रकम में इसके राइट्स खरीद लिए हैं. नेटफ्लिक्स के साथ लियो के लिए 120 करोड़ की डील फिक्स हुई है. खैर नेशनल मल्टीप्लेक्स में भले ही आप फिल्म नहीं देख पाएंगे लेकिन नॉर्थ में फिल्म हिंदी में 200 सिंगल स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी.

Leo Movie 2023

  • लियो जिसे लियो ब्लडी स्वीट के नाम से भी जाना और एडवर्टाइज किया जाता है एक आगामी भारतीय तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है.
  • यह फिल्म लोकेश कनागराज द्वारा निर्देशित है.
  • इसे ललित कुमार ने निर्मित किया है.
  • यह फिल्म 19 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी.
निर्देशक लोकेश कनागराज
प्रोड्यूसर्स एस एस ललित कुमार
जगदीश पलानीसामी
अभिनीत विजय
त्रिशा
संजय दत्त
अर्जुन
प्रोडक्शन कंपनी सेवेन स्क्रीन स्टूडियो
रिलीज डेट 19 अक्टूबर 2023
बजट 250-300 करोड़

क्यों कर रहे हैं फैंस विजय की मूवी को बॉयकॉट

दरअसल ट्विटर ट्रेंड के आधार पर यह कहा जा रहा है कि विजय थलापति के फैंस ने बिना किसी कारण के केरल फिल्म इंडस्ट्री और साउथ के दिग्गज कलाकार मोहनलाल को टारगेट किया. जिसके चलते विजय के फैंस ने मोहनलाल के बारे में गलत शब्द भी कहे. हालांकि इस मामले की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन ट्विटर ट्रेंड इस बात का दावा कर रहा है.

इसी कारण लियो को लेकर ट्विटर पर केरल बॉयकॉट लियो का ट्रेन्ड चल रहा है. इससे यह कहा जा सकता है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री और मोहनलाल के फैंस की ओर से ट्विटर पर लियो के खिलाफ यह ट्रेन्ड चलाया जा रहा है.

Leo Movie Update पर हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद. ऐसे ही और मनोरंजक और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Samachaar Buddy को विजिट करें.

FAQs : Leo Release Update

लियो मूवी कब रिलीज होगी?

संजय दत्त और विजय थलापति की यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram