माधुरी दीक्षित ने शेयर की अपनी फैमिली फोटोज और माधुरी दीक्षित ने बताया शादी के बाद कैसी हो गई थी अमेरिका में उनकी जिंदगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैन्स से कनेक्ट रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से भी उन्हें रूबरू कराती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन गेजुएट हो गए हैं. उन्होंने इस मौके पर एक पूरे परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर की और एक प्राउड मूमेंट नोट भी लिखा है.एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित जब शादी से पहले इंडिया में थीं, तो उनकी लाइफ हमेशा ही ग्लैमरस नजर आती थी। न तो उनके पास फेम की कमी थी और ना दौलत की। टॉप एक्ट्रेस होने के बाद जब उन्होंने शादी कर यूएस जाने का फैसला किया, तो शायद वह भी नहीं जानती थीं कि ये निर्णय उनकी जिंदगी को किस तरह पूरा बदल देने वाला था।

Madhuri Dixit Family Photos | Madhuri Dixit Family Photos: क्या आपने देखी  है बेटों और पति के साथ माधुरी दीक्षित की ये तस्वीरें? | Bollywood News

इसे भी पढ़े :- अक्षय कुमार के बेटे आरव का उनका पहला क्रश थी आलिया भट्ट उनसे विवाह तक रचाने को तैयार थे लेकिन उनकी ये ख्वाहिश पूरी तरह से चकनाचूर कर दी रणवीर ने………

माधुरी दीक्षित ने शेयर की फैमिली फोटोज

माधुरी दीक्षित ने करियर के टॉप पायदान पर होते हुए जब अचानक शादी का फैसला लिया तो कई लोग हैरान रह गए। उससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने किसी एक्टर या इंडस्ट्री से जुड़े शख्स को चुनने की जगह एक ऐसे पुरुष से शादी की,

Madhuri Dixit Husband, माधुरी दीक्षित 21 साल से पति के साथ निभा रहीं 1  नियम, खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की कुंजी है ये - madhuri dixit and sriram nene  are following this rule जिसे उनके घर वालों ने पसंद किया था। साल 1999 में ‘धक-धक गर्ल’ अपने फैन्स का दिल तोड़ते हुए हमेशा के लिए डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ सात फेरे लेकर मिस से मिसिस बन गईं। इसके बाद वह इंडिया में रहने की जगह यूएस में जाकर बसीं, जहां उनके पति रहा करते थे।

Madhuri Dixit And Her Husband Ram Nene Beautiful Pictures Will Give You  Strong Couple Goals

शादी के बाद माधुरी ने वर्क प्रॉजेक्ट न के बराबर कर दिए और फिर कई साल बाद भारत लौट आईं। इस बार उनके पति व बच्चे भी यहीं आकर बसे। इसके बाद से एक्ट्रेस ने एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में एक्टिव होना शुरू कर दिया।

26 साल में पहली बार देखें माधुरी दीक्षित की शादी का एल्बम, फेरों के समय लग  रही थीं बला की खूबसूरत - Look Madhuri Dixit Wedding Album On Her Birthday -  Entertainment News: Amar Ujala

माधुरी ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि शादी के बाद अमेरिका में बस जाने पर उनकी जिंदगी कैसे पूरी तरह बदल गई थी। उन्होंने उन चीजों का अनुभव किया, जिन्हें पहले उन्हें कभी एक्सपीरियंस नहीं किया था। एक्ट्रेस ने जो बातें कहीं, उनसे दूसरी शादीशुदा महिलाएं भी यकीनन आसानी से रिलेट कर सकेंगीं।

Madhuri Dixit shares a pic with her family / माधुरी दीक्षित ने शेयर की  फैमिली की थ्रोबैक फोटो

इसे भी पढ़े :- विराट कोहली के ‘चीकू’ बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प है , जानें कैसे महान बल्लेबाजों में विराट ने खास पहचान

एक्ट्रेस की रियल लाइफ के बारे में

इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित नेने ने अपने यूएस में रहने से पहले और बाद के अनुभव को शेयर किया। उन्होंने बताया कि शादी कर दूसरे देश में बस जाने पर उनकी जिंदगी काफी बदली।

16 साल का हुआ माधुरी का छोटा बेटा, उखड़े-उखड़े दिखे रियान तो एक्ट्रेस ने  लाडले के लिए कही ये बात | Madhuri Dixit Younger Son Ryan Birthday and  Actress Family Photos KPG

अदाकारा ने कहा ‘मैं बहुत ही सुरक्षित परिवेश में पली-बढ़ी थी। मेरे पैरंट्स हमेशा मेरे साथ रहते थे। यहां तक की शूटिंग के दौरान भी।

Madhuri Dixit and Dr Shriram Nene take trip down memory lane on son Arin's  18th birthday

हालांकि, जब मेरी शादी हुई, तो मैंने खुद के लिए फैसले लेना शुरू कर दिए। US में रहने के दौरान मैंने जिंदगी से जुड़ी कई चीजें सीखीं। जब मैं भारत में थी, तो मेरे आसपास हमेशा 20 लोग रहते थे, जो मुझे लेकर परेशान रहते थे। हालांकि, अमेरिका में मैं पूरी तरह से आत्मनिर्भर थी।

फैमिली संग माधुरी दीक्षित

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कैसे यूएसए में उन्हें सभी चीजें खुद करनी होती थीं। ‘बच्चों को पालने से लेकर हर काम मुझे वहां खुद करना होता था। मुझे जब मदद की जरूरत होती थी, तो मेरी मां और सास मदद के लिए आ जाती थीं।

madhuri dixit bralette top sexy photos, छोटू सा टॉप पहन माधुरी दीक्षित ने  कम उम्र की हसीनाओं को दी टक्कर, तस्वीरें ऐसी जो बार-बार देखने पर करे मजबूर  - madhuri dixit looksआप जैसे-जैसे बड़े होते जाते हैं, आपकी समझ बढ़ती जाती है और आप अपने अनुभवों से काफी कुछ सीखते हैं। आज मैं उन्हीं अनुभवों को अपने किरदारों के लिए भी इस्तेमाल करती हूं।’

बच्चों संग माधुरी

वैसे माधुरी दीक्षित अपने दोनों बेटों रियान और आरिन के साथ अपनी ढेर सारी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. माधुरी अपने दोनों बच्चों को एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज में भी मशगूल रखती हैं.बता दें कि माधुरी दीक्षित ने श्रीराम माधव नेने से साल 1999 में शादी की थी.

18 साल का हुआ Madhuri Dixit का लाडला, बचपन और अभी की फोटो शेयर कर बोली-  जवान हो गया मेरा बेटा | madhuri dixit wishes son arin nene on 18th birthday  bollywood इस शादी से उन्हें दो बेटे हैं. बड़े बेटे आरिन जल्द ही 18 साल के हो जाएंगे के हो जाएंगे जबकी उनके छोटे बेटे रियान आज 16 साल के हो गए हैं

Photos: Madhuri Dixit and her family spotted at Bastian in Worli | Parties  & Events - Bollywood Hungama.  हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy .com से जुड़े रहे है।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram