डिवोर्स कर रहे कपल को सुनाई खरी-खरी माधुरी दीक्षित ने तो लोगो ने कह दी इतनी बड़ी बात माधुरी को ?

नवभारत टाइम्स के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में माधुरी दीक्षित ने अपनी गायकी, अपने क्रेजी फैंस, महिलाओं की चुनौती, शादी की मजबूती को बनाए रखने के टिप्स, पैरेंटिंग आदि मुद्दों पर बात करती हैं। साथ ही अपने एक यादगार फैन के बारे में बताया इंडस्ट्री की डीवा कहलाने वाली माधुरी दीक्षित  कोरोना काल में कैंडल सॉन्ग के जरिए अपनी गायकी के साथ प्रस्तुत हुई थीं। यह गाना उन्होंने महामारी के दौर में कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किया था। हाल ही में उनकी सालगिरह थी और इस मौके पर वे अपना दूसरा सिंगल तू है मेरा लेकर आईं। ये सिंगल उन्होंने देश और दुनियाभर में फैले अपने अनगिनत फैंस को डेडिकेट किया है। इंडस्ट्री में एक्टिंग, डांस, निर्माण, जज, गायक जैसे कई रूपों को साकार करने वाली धक धक गर्ल इस मुलाकात में अपनी गायकी, अपने क्रेजी फैंस, महिलाओं की चुनौती, शादी की मजबूती को बनाए रखने के टिप्स, पैरेंटिंग आदि मुद्दों पर बात करती हैं।-मुझे सालगिरह अच्छी लगती है। काफी पॉजिटिव वाइब्स मिलती हैं और इस बार तो मैं बहुत उत्साहित थी, क्योंकि अपने फैंस के लिए अपना सिंगल ‘तू है मेरा’ जारी किया मैंने। उस दिन मुझे मेरे परिवार, मम्मी और फ्रेंड्स के खूब फोन आते हैं और जब सब बहुत सारी दुआएं और तोहफे देते हैं, तो एक सेन्स ऑफ बिलॉन्गिंग महसूस होती है। ये खुशी साल भर चलती है।

फेमस कपल ने लिया तलाक तो माधुरी दीक्षित ने उनके लिए कही ये बात
फेमस कपल ने लिया तलाक तो माधुरी दीक्षित ने उनके लिए कही ये बात

इसे भी पढ़े :- अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 और सलमान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली टक्कर देती नजर आयेगी

डिवोर्स कर रहे कपल को सुनाई खरी-खरी माधुरी दीक्षित ने

यही तो शादी की खूबसूरती है कि बीते सालों में पति भी हैं, तो यह पार्टनरशिप भी है,दोस्ती भी है, एक-दूसरे को सपोर्ट करने की भावना भी। उनका मुझे बहुत सपोर्ट रहा है। मेरे और उनके बीच एक दिलचस्प बात ये भी है कि जब हमारे लक्ष्य एक नहीं होते, तब हमारे बीच बहस होती है। पर हमें पता है कि हमारे गोल्स एक हैं, तो झगड़ने के बाद भी हम एक बिंदु पर आकर मिल जाते हैं। जैसे हम एक ही चीज साथ में करना चाहते हैं।

डिवोर्स कर रहे कपल को सुनाई खरी-खरी माधुरी दीक्षित ने
डिवोर्स कर रहे कपल को सुनाई खरी-खरी माधुरी दीक्षित ने

अपने परिवार के साथ करना चाहते हैं। हमारे बीच बहस हो भी जाती है, मगर वह रचनात्मक होती है। हम दोनों में ईगो नहीं है। जैसे मेरे हस्बैंड मुझे बहुत प्रेरित करते हैं। इस एल्बम को बनाने के लिए उन्होंने ही मुझे प्रेरित किया।

इसे भी पढ़े :- जल्द ही होने जा रही है नयनतारा – विग्नेश सिवन की शादी की इस तारीख को

शादी में अडजस्‍टमेंट करना पड़ता है माधुरी दीक्षित ने कहा

आपसी समझ ही रिश्तों को जोड़कर रखती है. जब व्यक्ति में अपने पार्टनर को समझने की शक्ति न हो तब वह अपने दोष भी सामने वाले पर थोपने की कोशिश करता है. डॉ. नेने माधुरी को समझते भी हैं और उनके फैसलों का सम्मान भी करते हैं. इसमें कोई दोराय नहीं कि डॉ. नेने माधुरी के काम को सपोर्ट भी करते हैं.

शादी में अडजस्‍टमेंट करना पड़ता है माधुरी दीक्षित ने कहा
शादी में अडजस्‍टमेंट करना पड़ता है माधुरी दीक्षित ने कहा

उन्होंने मुझसे कहा कि तुम इतना अच्छा गाती हो, तुम्हें अपना म्यूजिक एल्बम लाना चाहिए। तुमको अपना इमोशन दिखाना चाहिए। उन्होंने मुझे इंस्पायर किया कि मैं गाना खुद लिखूं।-देखिए, डिवोर्स को लेकर एक बात जरूर कहना चाहूंगी कि परिवार में अंदरूनी तौर पर जो बातें होती हैं, हम उसमें जजमेंट नहीं दे सकते। हमें नहीं पता होता कि उनके बीच क्या हो रहा है? वो लोग क्यों डिवोर्स ले रहे हैं। लेकिन यही कहूंगी कि जिंदगी हो या शादी मुश्किलें तो आती हैं।

जो अपनी पत्नी को समझ सके 

माधुरी दीक्षित ने कहा आपको उनका सामना मिल कर करना चाहिए। अपने स्पाउस के साथ आपका गिव एंड टेक का रिलेशनशिप होता है। दोनों में परस्पर सम्मान की भावना जरूरी है। कभी-कभी थोड़ी अडजस्टमेंट भी करना पड़ता है। मुझे लगता है, रिलेशनशिप में सकारात्मक रवैया बहुत जरूरी होता है।

जो अपनी पत्नी को समझ सके 
जो अपनी पत्नी को समझ सके

शादी में ग्लास को आधा खाली देखने के बजाय आधा भरा हुआ देखो।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddy  से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram