60 और 70’s की मनोज कुमार के जीवन और फिल्मी करियर की तो कई बातें सामने आती रहती हैं। लेकिन उनके जीवन से जुड़ा एक खास किस्सा जो उन्होंने खुद साझा किया था। ये किस्सी अभिनेत्री नंदा से जुड़ा है।नंदा के निधन के समय मनोज कुमार ने खुद बीबीसी से बात करते हुए बताया था कि वो अभिनेत्री का उधार उनके अंत समय तक नहीं उतार पाए थे। मनोज कुमार ने नंदा को याद करते हुए कहा था, ‘मैंने उनके साथ पहली फिल्म ‘बेदाग’ की थी। वो मुझसे काफी सीनियर थीं पर उन्होंने मुझे इस बात का एहसास भी नहीं होने दिया। कहते हैं कि औरत में एक हिस्सा ममता का भी होता है और नंदा जी में इसकी झलक साफ दिखती थी।’’इस शर्त पे नंदा ने की थी यह फिल्म उन्होंने बताया, ‘फिर मैंने अपनी पत्नी के कहने पर उन्हें फोन किया और नंदा जी ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि मैं एक शर्त पर आपकी ये फिल्म करूंगी और वो शर्त ये है कि मैं इस फिल्म के लिए आपसे एक रुपया नहीं लूंगी।’ मनोज कुमार ने कहा, ‘किसी के एहसान का बदला आप नहीं चुका सकते लेकिन फिर भी मैंने हर कोशिश की थी कि नंदा जी का एहसान उतार सकूं लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया।’
इसे भी पढ़े :- आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू की नजदीकियां दिखी गोली के संग ,रेलेशन्शिप को साबित करने वाली कुछ तस्वीरें इंटर्नेट पर सामने आयी
मनोज कुमार से जुड़ा एक खास किस्सा नंदा
निर्माता के कहने पर बने थे निर्देशक मनोज ने आगे बताया था, ‘दूसरी फिल्म जो मैंने उनके साथ की वो थी ‘गुमनाम’ जिसका थोड़ा बहुत हिस्सा मैंने लिखा था और निर्माताओं के कहने पर मैं उस फिल्म का निर्देशक भी बना और इस नाते मुझे नंदा जी जैसी बड़ी कलाकार को निर्देश भी देने थे।
पर उन्होंने इतनी विनम्रता से मेरे साथ काम किया कि मैं उस दिन के बाद से उनका कायल हो गया।’मनोज ने नंदा से पहले इन एक्ट्रेस को दिया था इस फिल्म का ऑफर मनोज कुमार और नंदा की बेहद चर्चित फिल्म थी ‘शोर’। मनोज कुमार ने बताया कि इस फिल्म के लिए पहले वो शर्मिला टैगोर को लेने वाले थे लेकिन बात नहीं बन पाई।
इसे भी पढ़े :- जारी हुआ मंजू सुन्द्रियाल का नया गीत ‘दरोल्या स्वामी’, सुनकर झूम उठे लोग फेन्स
इस एक्ट्रेस ने ऐसे दिया साथ
मनोज कुमार ने कहा, ‘फिर मैंने स्मिता पाटिल के पास इस किरदार को करने के लिए प्रस्ताव भेजा पर उन्होंने मना कर दिया। तब मेरी पत्नी शशि ने कहा कि आप नंदा को क्यों नहीं लेत, मैंने कहा कि अच्छा नहीं लगता वो इतनी बड़ी स्टार हैं और जिस काम को औरों ने मना किया हो वो उसे क्यों करेंगी।’
’इस शर्त पे नंदा ने की थी यह फिल्म उन्होंने बताया,‘फिर मैंने अपनी पत्नी के कहने पर उन्हें फोन किया और नंदा जी ने मुझे अपने घर बुलाया और कहा कि मैं एक शर्त पर आपकी ये फिल्म करूंगी और वो शर्त ये है कि मैं इस फिल्म के लिए आपसे एक रुपया नहीं लूंगी।’ मनोज कुमार ने कहा, ‘किसी के एहसान का बदला आप नहीं चुका सकते लेकिन फिर भी मैंने हर कोशिश की थी कि नंदा जी का एहसान उतार सकूं लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाया।’