RagNeeti Wedding : परिणीति चोपड़ा ने राघव के साथ खेल क्रिकेट मैच, बॉलिंग करते दिखे हरभजन सिंह, वायरल हुआ वीडियो

RagNeeti Wedding (रागनीति वेडिंग) : अपनी रीसेंट इंस्टाग्राम पोस्ट पर राघव और परिणीति ने शेयर किया अपने शादी के पहले के सभी कार्यक्रमों की फोटोस और वीडियोज़. साथ ही एक दूसरे के साथ क्रिकेट मैच खेल कर सेट कर दिया नया ट्रेंड. उनकी फोटोस और वीडियोज़ में परिवार वाले सहित हरभजन सिंह भी आए नजर. डालें उनके वायरल वीडियो पर एक नजर.

RagNeeti Wedding

परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की फोटोस तो अब तक हम सब ने देख ली हैं. इसी के साथ उन दोनों की शादी का नया गाना भी आ चुका है. लेकिन शादी के पहले की प्री वेडिंग सेरेमनीज के बारे में अभी तक किसी को नहीं पता था. उसी के बारे में राघव और परिणीति ने सारे राज खोल दिए हैं.

चोपड़ा vs चड्ढा

परिणीति ने दिखाया कि उन्होंने व उनकी फैमिली ने चड्ढा परिवार के साथ क्रिकेट मैच खेला था. परिणीति ने हाल ही में क्रिकेट मैच की फोटो शेयर की थी. टीम चोपड़ा और टीम चढ़ा के बीच मस्ती भरे क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. अब एक्ट्रेस ने इन तस्वीर के पीछे हुए मस्ती को दिखाया है. जिसमें हरभजन सिंह के अलावा चोपड़ा और चड्ढा परिवार के लोग नजर आ रहे हैं. परिणीति ने ऑरेंज कलर की शर्ट पहन रखी है जिस पर ब्राइड लिखा है.

Chopra vs Chaddha
Chopra vs Chaddha

राघव परिणत ने सेट किया नया ट्रेंड

  • चोपड़ा चड्ढा परिवार ने ट्रेडीशनल वेडिंग रिचुअल्स की शुरुआत क्रिकेट मैच और म्यूजिकल चेयर जैसे हल्के-फुल्के गेम के साथ की.
  • वीडियो में देखा जा सकता है कि राघव टॉस करते हैं और परिणीति इसे जीत जाती है.
  • डॉग को अंपायर बनाया गया है.
  • हरभजन सिंह इस बात से कंफ्यूज है कि उन्हें बॉलिंग करनी किसकी तरफ से है. लड़की वाले या लड़के वाले.
  • वीडियो के कैप्शन में परिणीति ने लिखा- “शादियों के लिए नया रीति रिवाज की शुरुआत… कोई स्ट्रेस नहीं, कोई ड्रामा नहीं, सिर्फ एक दूसरे की कंपनी को एंजॉय कर रहे हैं और अपने प्यार को सेलिब्रेट कर रहे हैं…. चोपड़ा वर्सेस चढ़ा.
RagNeeti Pre-Wediing Sports Day
RagNeeti Pre-wedding Sports Day

परिणीति चोपड़ा संग राघव चड्ढा

  • आपको बता दें की शादी की रस्में उदयपुर में हुई.
  • लीला पैलेस में दोनों ने सात फेरे लिए.
  • शादी के बाद दुल्हन विंटेज कार में विदा हुई.
  • कई वीआईपी मेहमानों ने इस शादी में शिरकत की.
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मानसिंह भी शादी में शरीक हुए.
  • शादी में शामिल होने के लिए आदित्य ठाकरे भी उदयपुर पहुंचे थे.
  • साथ ही सानिया मिर्जा भी यहां नज़र आई.
  • इस हाई प्रोफाइल शादी को लेकर काफी सीक्रसी बढ़ती गई थी.
  • और इस बात का पूरा ध्यान रखा गया था कि किसी भी तरह की फोटो या वीडियो बाहर न जाए.

क्यों नहीं आई RagNeeti Wedding में प्रियंका चोपड़ा

शादी के बाद उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बताया कि “काम में बिजी होने के कारण प्रियंका शादी में नहीं आ पाई।” वहीं जब गिफ्ट को लेकर सवाल किया गया तो मधु चोपड़ा बोली- नो लेना देना। सिर्फ आशीर्वाद दिया।”

RagNeeti Wedding  पर हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही और मनोरंजक और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Samachaar Buddy को विजिट करें।

FAQs : RagNeeti Wedding

परिणीति चोपड़ा की उम्र क्या है?

34 वर्ष।

राघव चड्डा की आयु क्या है?

34 वर्ष।

परिणीति और राघव की शादी की तारीख क्या है?

24 सितंबर 2023।

Join WhatsApp Channel