फिल्में न चलने की वजह से एक वक्त पर रणधीर कपूर को पैसों की ऐसी तंगी झेलनी पड़ी थी कि उनके पास अपनी बेटियों की फीस चुकाने तक के पैसे नहीं थे। एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने बताया था कि उनकी आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई थी कि वह अपनी पत्नी बबीता के खर्चे भी नहीं उठा पाते थे।उन्होंने चाचा भतिजा, हमराही, जवानी दीवानी जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। 6 दशक के करियर में उन्होंने 27 फिल्मों में काम किया। फेमस एक्टर और डायरेक्टर राज कपूर का बेटे होने के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया।खुद के प्रोडक्शन हाउस आरके में उनके पिता ने काम नहीं करने दिया। सलाह दी कि वो किसी दूसरे के अंडर में रहकर काम सीखे फिर खुद के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले काम किया। पिता की इस सलाह पर रणधीर कपूर ने डायरेक्टर लेख टंडन को असिस्ट करना शुरू किया।
इसे भी पढ़े :-दीपिका पादुकोण इस ड्रेस की वजह से आईं ट्रोल्स के निशाने पर और ओवरकोट में देख यूजर बोले- अरे दीदी इतनी ठंड भी नहीं
रणधीर कपूर को मिला ‘फ्लॉप’ का टैग
उन्होंने फिल्म कल आज और कल से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया और कई हिट फिल्में दी। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्हें बबीता से प्यार हुआ और उनसे ही शादी कर ली।
लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों अलग हो गया। वजह थी कि रणधीर की फिल्में चल नहीं रही थी,
जिस वजह से उन्हें शराब की लत गई थी। इसका बुरा असर उनके रिश्ते पर भी पड़ा और 36 सालों से दोनों अलग ही रह रहे हैं।रणधीर कपूर के पिता राज कपूर की फिल्मों की शूटिंग के दौरान उनके साथ सेट पर जाया करते थे।
बेटियों की फीस चुकाने के पैसे, पत्नी संग भी बिगड़े रिश्ते
एक इंटरव्यू में रणधीर ने खुलासा किया था जब उनके पिता को रोमांटिक सीन शूट करना होता था तो वो उन्हें 5 रुपए देकर कुछ खाने को भेज देते थे। वजह ये थी कि राज कपूर उनके सामने रोमांटिक सीन्स को शूट करने में असहज महसूस करते थे।
राज कपूर की सलाह पर खुद का प्रोडक्शन हाउस छोड़ दूसरी जगह काम किया ।ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद रणधीर कपूर ने पिता से कहा कि वो आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं, वो फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं।
इसे भी पढ़े :-खेसारी लाल के ससुर को बेचनी पड़ी थीं एक नहीं 4 भैंसे शादी के लिए क्योकि सूट सिलवाने तक के नहीं थे पैसे
इस पर पिता ने कहा था- अगर तुमको इसी लाइन में काम करना है, तो किसी दूसरे के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना शुरू करो। आरके स्टूडियो के तुम मालिक हो इसलिए यहां पर काम नहीं कर सकते हो।
पिता की बात मान कर उन्होंने डायरेक्टर लेख टंडन को असिस्ट करना शुरू कियाकुछ समय बाद रणधीर कपूर ने खुद की एक फिल्म बनाने की ठानी।
इसके बाद उन्होंने फिल्म कल आज और कल से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया। इस फिल्म में राज कपूर को ही उनके पिता के रोल में नजर आना था।
लेकिन वो काफी असमंजस थे क्योंकि इससे पहले उनकी छवि सिर्फ रोमांटिक हीरो वाली थी। इसके बाद लोगों ने उन्हें समझाया और राज कपूर ने इस फिल्म में काम किया।
इस फिल्म के गाने और कहानी को लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म की हीरोइन बबीता थीं।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy .com से जुड़े रहे है।