ऋषि कपूर को गुज़रे एक साल हो गए। और ऊपर लिखी बातें उन्होंने कही थीं।तब जब ‘पटेल की पंजाबी शादी’ रिलीज़ होने वाली थी, साल 2017 इंटरव्यूज में ऋषि कपूर अपनी ट्विटर वाली कंट्रोवर्सीज़ के बारे में बता रहे थे।उन्होंने कहा कि वो भारत में गोमांस नहीं खाते हैं।लेकिन वो विदेश में ब्रीड कैटल का बीफ खाते हैं जो खासतौर से इसी के लिए तैयार किया जाता है। हालांकि, भारत में मीट के लिए ब्रीड कैटल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।हैं और न ही उनके घर में इसको खाने की इजाजत है। ट्विटर पर लिखा, मैं बीफ खाने वाला हिंदू हूं, लोग भड़के तो रिप्लाई में जवाब भी दिया बदतमीजी बढ़ी तो अगले कई ट्वीट्स में कहते मिले, मैंने ‘गौमांस’ नहीं कहा था। जिन देशों में पशुओं को ब्रीड ही खाने के लिए किया जाता है, वहां खाता हूं,भारत में नहीं।
इसे भी पढ़े:- लोगो को अंदाजा भी नहीं था होगा की इस हद तक भी जा सकते है अक्षय इस फिल्म के लिए
ऋषि कपूर ने ट्वीट किया कि वह गोमांस खाते हैं हिंदू, ट्विटर विवाद में
गोमांस खाने के बयान पर कंट्रोवर्सी क्रिएट होने के बाद एक्टर ऋषि कपूर ने ट्विटर पर सफाई दी है। ऋषि कपूर ने ट्वीट किया कि हमारे देश में किस तरह से खान-पान को धर्म से जोड़कर हंगामा खड़ा किया जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनकी फैमिली को अपशब्द कहे जा रहे हैं। यहां तक कि उन्हें गो हत्यारा और नास्तिक भी कहा जा रहा है, ये एक तरह की बकवास चीज है।
ऋषि रविवार को एक फाइव स्टार होटल में शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान लंच ब्रेक के लिए वो कॉफी हाउस गए तभी अचानक उन्होंने देखा कि उन्हें हिरण,कंगारू और लेम्ब मीट ऑफर किया गया। इन सभी का रंग लाल था। तभी उन्होंने अपने कलिग्स से कहा कि गोमांस पर बैन लगा है,इसलिए मीट के लिए दूसरे एनिमल्स को मारा जा रहा है। ऋषि ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी हिरण का मांस नहीं देखा था।
ऋषि कपूर गोमांस खाने की बात से इनकार नहीं करते।
उन्होंने कहा कि वो भारत में गोमांस नहीं खाते हैं,लेकिन वो विदेश में ब्रीड कैटल का बीफ खाते हैं जो खासतौर से इसी के लिए तैयार किया जाता है। हालांकि, भारत में मीट के लिए ब्रीड कैटल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
ऋषि ने बताया कि वो भारत में गोमांस कतई नहीं खाते हैं और न ही उनके घर में इसको खाने की इजाजत है। ऋषि के मुताबिक उनके 90 फीसदी हिंदू फ्रेंड्स गोमांस और इससे बनने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वो बीफ के लिए गोमाता की हत्या नहीं कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:- सलमान और शाहरुख ने अपनी लड़ाई के असली कारण का किया था खुलासा शादी की वजह से
‘गलत ढंग से लिया गया बयान’
भारत में गोमांस नहीं खाते हैं,लेकिन वो विदेश में ब्रीड कैटल का बीफ खाते हैं जो खासतौर से इसी के लिए तैयार किया जाता है। हालांकि, भारत में मीट के लिए ब्रीड कैटल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ऋषि ने बताया कि वो भारत में गोमांस कतई नहीं खाते हैं और न ही उनके घर में इसको खाने की इजाजत है।
ऋषि कपूर के मुताबिक उनके 90 फीसदी हिंदू फ्रेंड्स गोमांस और इससे बनने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वो बीफ के लिए गोमाता की हत्या नहीं कर सकते हैं।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से जुड़े रहे।