Sam Bahadur vs Animal : एनिमल वर्सिज सैम बहादुर पर क्या बोले विकी कौशल

Sam Bahadur vs Animal (सैम बहादुर वर्सिज एनिमल) : विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से लेगी टक्कर. ऐसे में विकी कौशल ने इस पर रिएक्ट किया और अपने मन की बात सामने रखी. जानिए क्या बोले विकी कौशल रणबीर के साथ क्लैश पर, क्या है इन दोनों फिल्मों की कहानी, रिलीज डेट आदि.

Sam Bahadur vs Animal

  • आजकल हर बॉलीवुड मूवी एक दूसरे क्लैश करती है.
  • और इन सब में सबसे ज्यादा यह जानना दिलचस्प होता है की इन सब में से कौन सी मूवी हिट होगी.
  • फिलहाल की बात करें तो फुकरे 3, द वैक्सीन वाॅर और चंद्रमुखी 2 एक साथ रिलीज हुई थी, लेकिन इन तीनों फिल्मों में किसी भी मूवी ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया.
  • वहीं अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज और भूमि पेडनेकर की थैंक्यू फॉर कमिंग ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं किया.
  • अब कुछ ही दिनों में खबर आई थी डंकी वर्सेस सालार भी होगा जो बहुत दिलचस्प होगा.
  • और अब एनिमल वर्सेस सैम बहादुर भी होगा.
  • यह दोनों फिल्म 1 दिसंबर को एक साथ रिलीज होगी और
  • फिर यह जानना दिलचस्प हो जाएगा कि इनमें से कौन सी मूवी हिट होगी और कौन सी फ्लॉप.

Sam Bahadur vs Animal पर क्या बोले विकी कौशल?

  • सैम बहादुर के टीजर लॉन्च पर विकी कौशल ने इंटरव्यू पर कुछ ऐसा कह डाला कि सब लोग दंग रह गए.
  • उन्होंने रणबीर की फिल्म एनिमल के साथ अपनी फिल्म के क्लैश होने के बारे में बात की.
  • वह बोले “मेरे मुताबिक उसे शुक्रवार को मैं और रणबीर हमारी फिल्में दर्शकों के हवाले कर देंगे. यह हमसे ज्यादा ऑडियंस का दिन होगा. जैसे की राॅनी (रानी स्क्रूवाला) फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा. आज के दौर में बतौर इंडस्ट्री है हमारा काम ऑडियंस को एक ही दिन में कई तरह की फिल्मों का ऑप्शन देना है. ऐसे ही हमारी इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी.

अपने आप को लिमिट नहीं करेंगे विकी

  • विक्की आगे कहते हैं “हमारे पास एक साल में कई हफ्ते होते हैं, पर इंडस्ट्री के तौर पर हम खुद को लिमिट नहीं कर सकते. हम कई फिल्में बनाएंगे और एक ही दिन में कई फिल्में रिलीज होगी. हम ऑडियंस और एक्जीबिटर्स लेवल दोनों में ही मजबूत है. तो क्यों रुक हमें इस क्लैश को सोच से ऊपर उठने की जरूरत है. आज के दौर में ऑडियंस दो फिल्मों के बीच चूज नहीं करती. वह दोनों ही फिल्मों को बराबर प्यार देती है.
  • वही एनिमल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा “मैं भी दूसरों की तरह एनिमल के लिए एक्साइटेड हूं और यह ऑडियंस के लिए भी बड़ी अच्छी बात है, क्योंकि हम उनके लिए ही काम कर रहे हैं ना कि एक दूसरे के लिए.

एनिमल

  • एनिमल एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है।
  • यह फिल्म संदीप रेड्डी वांगा द्वारा संपादित, लिखित और निर्देशित है।
  • फिल्म को टी-सीरीज और सिने1 स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है।
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा
लेखक संदीप रेड्डी वांगा
प्रोड्यूसर्स भूषण कुमार
कृष्ण कुमार
मुराद खेतानी
अश्विन वार्दे
प्रणय रेड्डी वांगा
संदीप रेड्डी वांगा
अभिनीत रणबीर कपूर
रश्मिका मंदांना
अनिल कपूर
बॉबी देओल
प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज फिल्म
सिने 1 स्टूडियो
भद्रकाली पिक्चर्स
रिलीज डेट 1 दिसंबर 2023
बजट ₹100 करोड़

सैम बहादुर

  • सैम बहादुर फील्ड मार्शल सैम मनीक्षा के जीवन पर आधारित है.
  • यह फिल्म मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित है.
  • रोनी स्क्रू वाला ने इसे निर्मित किया है.
निर्देशक मेघना गुलजार
लेखक मेघना गुलजार भवानी ईयर शांतनु श्रीवास्तव
अभिनीत सानिया मल्होत्रा
विकी कौशल
फातिमा सना शेख
मोहम्मद जीशान
जसकरण सिंह
नीरज काबी
रिचर्ड भक्ति
रोहन वर्मा
प्रोड्यूसर्स रोनी स्क्रू वाला
रिलीज डेट 1 दिसंबर 2023

Sam Bahadur vs Animal पर हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही और मनोरंजक और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Samachaar Buddy को विजिट करें।

FAQs : Sam Bahadur vs Animal

विकी कौशल की नेटवर्थ कितनी है?

विकी कौशल की नेटवर्थ $5 मिलियन है

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram