सतीश कौशिक अपने परिवार के लिए छोड़ गए इतने करोड़ की सम्पति छोड़ गए और एक समय ऐसा था कि कभी गरीबी में बिताये दिन

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता लेखक, कॉमेडियन और मशहूर डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है। बता दें, अभिनेता के अचानक निधन उन्हें से बॉलीवुड इंडस्ट्री सकते में आ गई तो वही फैंस को भी एक बड़ा झटका लगा है। सभी को हंसाने वाले सतीश कौशिक इस तरह से छोड़कर चले जाएंगे ये किसी ने सोचा नहीं था। बता दें, सतीश कौशिक ने होली के दिन अपने दोस्तों के साथ जमकर होली खेली। इसी बीच उनको अचानक हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद उनका निधन हो गया।हालाँकि उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया और करोड़ों के मालिक बने। सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशि कौशिक संग शादी की थी। वह एक बेटे के पिता बने थे, लेकिन दो साल की उम्र में उसका निधन हो गया था। इसके बाद वह दोबारा साल 2012 में सरोगेट मदर के जरिए एक बेटी वंशिका के पिता बने। अपनी पत्नी और बेटी के लिए वह अच्छी खासी संपत्ति छोड़कर गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर करीब 40 करोड़ रुपये की दौलत के मालिक थे।Satish Kaushik Last Rites: अर्थी पर पति का शव देख बिलख पड़ी पत्नी, पंचतत्व में विलीन हुए सतीश कौशिक

इसे भी पढ़े :-हार्ट अटैक के बाद सुष्मिता सेन ने वर्कआउट किया शुरू, इस तस्वीर में एक्टर्स योगा आउटफिट में ओपन स्ट्रेचिंग करती आयी नजर और कैप्शन में लिखा, ‘व्हील ऑफ लाइफ’

अपने परिवार के लिए इतने करोड़ की सम्पति छोड़ गए सतीश कौशिक

 

अभिनेता का शव गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है। पोस्टमार्टम के बाद उन्हें मुंबई लाया जाएगा। गौरतलब है कि सतीश कौशिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े अभिनेताओं से एक रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया।

Satish Kaushik Net Worth: नहीं रहे सतीश कौशिक, बचपन दिल्ली में बीता...परिवार के लिए छोड़ गए इतनी संपत्ति!

अपने परिवार के लिए इतने करोड़ की सम्पति छोड़ गए सतीश कौशिकऐसे में उनके पास करोड़ों की संपत्ति है।अपनी पत्नी और बेटी के लिए वह अच्छी खासी संपत्ति छोड़कर गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर करीब 40 करोड़ रुपये की दौलत के मालिक थे। परिवार के लिए इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए Satish Kaushik | Zoom TV Hindi
13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में जन्मे सतीश कौशिक का बचपन हरियाणा और दिल्ली में बीता।

Satish Kaushik Passes Away, आमचं कॅलेंडर हरवलं यार... सतीश कौशिक यांच्या निधनानं हळहळले मराठी कलाकार - marathi actor and actress pay tribute to late actor satish kaushik - Maharashtra Times

 

उन्होंने 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग सीखी।

Wedding Anniversary:बेटे की मौत से टूट गए थे शशि और सतीश कौशिक, फिर 56 की उम्र में बने पिता - Satish Kaushik And Shashi Kaushik Wedding Anniversary Know About Their Life Story -

इसके बाद उन्होंने मुंबई की तरफ रुख किया जहां पर वह ‘मिस्टर इंडिया’, ‘छोटे मियां बड़े मियां’, ‘स्वर्ग’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलै जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने में कामयाब रहे। सतीश कौशिक न केवल बेहतरीन एक्टर थे बल्कि वह डायरेक्टर और राइटर भी थे।सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ उन्ही के द्वारा लिखी गई थी। बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री में सतीश कौशिक ने तीन दशक राज किया है। सतीश कौशिक ने फिल्म ‘मासूम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।

 

जन्मदिन विशेषः मुत्तु स्वामी से कुंज बिहारी तक, इन पांच किरदारों से सतीश कौशिक ने जीता दर्शकों का दिल - Satish Kaushik Birthday Special 5 Iconic Comedy Roles Done By ...

इसके बाद वह करीब 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने में कामयाब रहे। उन्हें ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ के लिए दो बार बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया।

अपने परिवार के लिए इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए सतीश कौशिक, कभी गरीबी में गुजारे थे दिन

इसे भी पढ़े :- प्रियंका चोपड़ा होली की मस्ती में डूबी निक जोनस के संग और शेयर कर दी ऐसी तस्वीर जिसे देख……..

सतीश कभी गरीबी में थे दिन

एक समय पर सतीश कौशिक ने कपड़ा मील में काम किया था जहां पर उन्हें 400 रुपये महीने की पगार मिला करती थी।

अपनी मेहनत के बलबूते पर इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया और करोड़ों के मालिक बने
अपनी मेहनत के बलबूते पर इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया और करोड़ों के मालिक बने

हालाँकि उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया और करोड़ों के मालिक बने। सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशि कौशिक संग शादी की थी। वह एक बेटे के पिता बने थे

Satish Kaushik Death : सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक का दिल्ली से गहरा नाता, किरोड़ीमल कॉलेज से किया था स्नातक, actor satish kaushik completed his graduation from kirori mal college

, लेकिन दो साल की उम्र में उसका निधन हो गया था। इसके बाद वह दोबारा साल 2012 में सरोगेट मदर के जरिए एक बेटी वंशिका के पिता बने।

Satish Kaushik Funeral Live Updates actor body expected to reach Mumbai around 3 pm, Anupam Kher reaches his home- सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

अभिनेता के हुए अचानक निधन से बेटी और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

अभिनेता के हुए अचानक निधन से बेटी और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy .com से जुड़े रहे है।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram