शिल्पा शेट्टी को पड़ रही है गालियाँ जब भाग्यश्री के साथ किया इतना घटिया बर्ताव शिल्पा शेट्टी ने ।

बड़े परदे पर अपनी दूसरी इनिंग्स के बारे में शिल्पा शेट्टी कहती हैं, ’14 साल बाद मेरी बड़े परदे पर वापसी हो रही है। मेरे 14 साल के वनवास को तोड़ने का श्रेय निर्देशक शब्बीर खान को जाता है। उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला। आज भी जब मैं शब्बीर को फोन करती हूं तो उनको यही बोलती हूं कि हैलो, मैं न्यूकमर बोल रही हूं।’ शिल्पा शेट्टी की कैमरे के सामने वापसी वाली फिल्म ‘हंगामा 2’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। शिल्पा कहती हैं, ‘फिल्म ‘निकम्मा’ के निर्माता भी चाहते तो इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर सकते थे लेकिन उन्होंने इसे थिएटर में रिलीज करने के लिए दो साल तक इंतजार किया।’शिल्पा शेट्टी कहती हैं, ‘फिल्म का नाम निकम्मा है। आमतौर पर जो लोग निकम्मे होते हैं वे कोई काम नहीं करते लेकिन शब्बीर ने हम लोगों से फिल्म में बहुत काम करवाया है। हालांकि जीवन में कभी मेरा निकम्मे लोगों से पाला तो नहीं पड़ा हैं।’

 भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी भी एक बार फिर इस फिल्म में रोमांटिक लीड में दिखेंगे।
भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी भी एक बार फिर इस फिल्म में रोमांटिक लीड में दिखेंगे।

इसे भी पढ़े :- दाढ़ी-मूंछ पर जोक मारने में FIR दर्ज भारती सिंह के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

बड़े परदे पर वापसी को लेकर बोलीं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी कहती हैं, ‘फिल्म का नाम निकम्मा है। आमतौर पर जो लोग निकम्मे होते हैं वे कोई काम नहीं करते लेकिन शब्बीर ने हम लोगों से फिल्म में बहुत काम करवाया है। हालांकि जीवन में कभी मेरा निकम्मे लोगों से पाला तो नहीं पड़ा हैं, अगर कुछ ऐसे लोग जिंदगी के किसी न किसी मोड़ पर मिले भी तो उनको उसी हाल पर छोड़ दिया।’ दक्षिण बनाम बॉलीवुड के सवाल पर वह कहती हैं, ‘साउथ की फिल्मों का कॉन्टेंट बहुत अच्छा होता है। ‘निकम्मा’ भी उसी तरह की मनोरंजक फिल्म है।’ फिल्म के ट्रेलर में शिल्पा शेट्टी कभी सुपर वुमन तो कभी दुर्गा के अवतार में दिखी है। वह कहती हैं, ‘आम जीवन में हर औरत सुपर वूमन होती है।’

बड़े परदे पर वापसी को लेकर बोलीं शिल्पा शेट्टी
बड़े परदे पर वापसी को लेकर बोलीं शिल्पा शेट्टी

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बॉक्स ऑफिस के बादशाह रहे अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘बाजीगर’ से साल 1993 में डेब्यू किया था। अगले साल फिल्मों में आए हुए उन्हें तीस साल हो जाएंगे। इस बारे में शिल्पा कहती हैं, ‘कमाल की जर्नी रही है मेरी। मैं हमेशा अच्छे पलों को ही याद करती हूं। मेरा हमेशा पॉजिटिव ही एटीट्यूट रहता है। हमारा दौर तो अब खत्म हो गया। आज बहुत सारे अच्छे अच्छे टैलेंट आ गए हैं और पूरी तैयारी के साथ फिल्मों में आ रहे हैं। अब तो तकनीक भी बहुत बदल गई। हमारे जमाने में रील वाला कैमरा होता था। जब वह चलता तो उसकी आवाज में मैं अपने संवाद ही भूल जाती।’

इसे भी पढ़े :- अपने पति की ऐसी हरकत को देख उठाया इतना बड़ा कदम रवीना टंडन ने

भाग्यश्री के साथ किया इतना घटिया बर्ताव

फिल्म ‘बाजीगर’ में शाहरुख खान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर शिल्पा ने बताया, ‘जब मैं फिल्म ‘बाजीगर’ कर रही थी तो अपनी लाइंस बड़ी तेजी से बोलती थी। बस ये था कि किसी तरह अपनी लाइंस बोल देनी है। कैमरा के तरफ मेरी फेसिंग भी नही होती थी। तब शाहरुख खान ने समझाया कैमरा को दर्शक समझो और अपनी लाइन्स के साथ भागो मत। कोई कहीं नहीं जा रहा है। तुम्हारा जो भी डायलॉग है उसे इत्मीनान से बोलो। अब तक 64 फिल्में करने के बाद भी मैं आज भी नर्वस होती हूं। मुझे लगता है यह फीलिंग तब तक रहती है जब तक भीतर का आर्टिस्ट जिंदा है।’

भाग्यश्री के साथ किया इतना घटिया बर्ताव
भाग्यश्री के साथ किया इतना घटिया बर्ताव

46 साल की हो चुकीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का जोश और उनका हौसला काबिले तारीफ है। अपनी फिटनेस से वह अब भी करोड़ों युवतियों की प्रेरणा हैं। फिल्मकारों के लिए तुरुप का ऐसा पत्ता हैं जो अगर बड़े परदे पर सही से पड़ा तो ‘निकम्मा’ जैसी नए चेहरों वाली फिल्मों के वारे न्यारा हो सकते हैं। मंगलवार को फिल्म ‘निकम्मा’ का ट्रेलर मुंबई में रिलीज हुआ और ये फिल्म भले यूट्यूबर शिरले सेतिया की हिंदी सिनेमा में डेब्यू फिल्म हो पर ट्रेलर लॉन्च की सारी लाइमलाइट शिल्पा ही लूट ले गईं। भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी भी एक बार फिर इस फिल्म में रोमांटिक लीड में दिखेंगे।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड Samchar buddyसे जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram