सोनाक्षी सिन्हा को इस एक्टर के साथ काम करने के लिए बेलने पड़े ऐसे पापड़ उसने अपने आप को फिट करने के लिए ?

इस एक्टर अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के जरिए बॉलीवुड में अलग जगह हासिल कर चुकी हैं।।शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली सोनाक्षी सिन्हा अदायगी की दुनिया में कदम रखने का इरादा नहीं था। कभी एक्टिंग के बारे में नहीं सोचने वाली  वो फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी। शायद यही वजह था कि उन्होंने अपने बढ़ते वजन को लेकर कभी चिंता नहीं की।  शायद यही वजह था कि उन्होंने अपने बढ़ते वजन को लेकर कभी चिंता नहीं की। लेकिन जब उन्हें ‘दंबग’ मूवी में सलमान खान के ऑपोजिट काम करने का ऑफर आया तो उन्हें अपने वजन को लेकर सोचना पड़ा।शुत्रघ्न सिन्हा की लाडली हीरोइन बनने के लिए एक दो किलो नहीं बल्कि 30 किलो तक अपना वजन कम किया।सोनाक्षी सिन्हा ने आगे बताया कि- इसके बाद मुझे ढाई साल का वक्त लगा वजन कम करने में। यानी वजन कम करने में काफी वक्त लगता है। इसलिए धैर्य नहीं खोना चाहिए। ये एक स्लो प्रोसेस है। सोनाक्षी सिन्हा अपने आप को फीट रखने के लिए कार्डियो वर्कआउट, योग जरूर करती हैं। इसके अलावा स्पिनिंग और स्विमिंग भी करती हूं।

‘दंबग’ मूवी में सलमान खान के ऑपोजिट काम करने का ऑफर
‘दंबग’ मूवी में सलमान खान के ऑपोजिट काम करने का ऑफर

इसे भी पढ़े :- विनोद खन्ना और फिरोज खान दोस्ती की मिसाल थी जो एक ही बीमारी के हुई थे शिकार और फिर एक ही दिन कहा दुनिया को अलविदा

इस एक्ट्रेस ने ढाई साल तक की थी मेहनत

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उस वक्त में 95 किलो की थी। मैंने रोल के लिए 30 किलो वजन कम किया। वो भी तीन महीने में। लेकिन मुझे ये पता था कि ये परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है क्योंकि फिर वजन बढ़ जाएगा।

इस एक्ट्रेस ने ढाई साल तक की थी मेहनत
इस एक्ट्रेस ने ढाई साल तक की थी मेहनत

इसके बाद मुझे ढाई साल का वक्त लगा वजन कम करने में। इसलिए धैर्य नहीं खोना चाहिए। ये एक स्लो प्रोसेस है।

कार्डियो वर्कआउट के बिना सोनाक्षी अधूरी

इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया कि जब मैं शुरुआत में जिम गई तो 30 सेकंड भी ट्रेडमिल पर नहीं दौड़ पाती थी। मैं हाफने लगती थी। मुझे लगा था कि मैं बूढ़ी हो गई हूं। लेकिन मैंने इसे ताकत बनाया और आगे बढ़ती गई।

कार्डियो वर्कआउट के बिना सोनाक्षी अधूरी
कार्डियो वर्कआउट के बिना सोनाक्षी अधूरी

अदाकारा की मानें तो वो हर दिन 30-45 मिनट के लिए कार्डियो वर्कआउट करती हैं। इसके साथ 20 मिनट वॉक करती हैं। शरीर में लचीलापन लाने के लिए वो हॉट योग करती हैं। स्विमिंग और टेनिस भी वो काफी खेलती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो ज्यादा खा लेती हैं तो वो अगले दिन 30 मिनट ज्यादा कार्डियो करती हैं।

इसे भी पढ़े :- रोहित शेट्टी ने लिया जानबूझकर सलमान खान से पंगा ये काम करके इसकी वजह से इनकी दोस्ती में दरार

घर का बना खाना खाती हैं सोनाक्षी

डाइट प्लान की बात करें तो अभिनेत्री के दिन की शुरुआत 1 गिलास गुनगुने पानी में नींबू और शहद के साथ होता है। ब्रेकफास्ट में वो लो फैट मिल्क और होल वीट टोस्ट लेती हैं। लंच में वो घर का बना खाना ही खाती हैं। जिसमें रोटी , हरी सब्जी और सलाद होता है। डिनर में वो दाल, मिक्स्ड वेजिटेबल्स और ग्रिल्ड चिकन लेती हैं। सोनाक्षी बताती हैं कि डाइट फॉलो करने के दौरान काफी परेशानी हुई।

सोनाक्षी व सलमान की जोड़ी ऑन स्क्रीन फैंस ने खूब पसंद की
सोनाक्षी व सलमान की जोड़ी ऑन स्क्रीन फैंस ने खूब पसंद की

सोनाक्षी सिन्हा  ने अपना बॉलीवुड डेब्यू सलमान के साथ दबंग फिल्म से किया था। सोनाक्षी व सलमान की जोड़ी ऑन स्क्रीन फैंस ने खूब पसंद की। सोनाक्षी की पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई। फिल्म के लगभग सभी गाने सुपरहिट रहे। दबंग फिल्म में सोनाक्षी ने अपनी अदाओं से फैंस के दिलों में खूब राज किया। ।हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy.com  से जुड़े रहे।

Join WhatsApp Channel
Join WhatsApp Join Telegram