हाल ही में अनुपर खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मैगजीन की कवर शेयर की है।इस तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान है।जिस वक्त यह तस्वीर छपी थी तब लोग इसे ‘श्रीदेवी की बहन’ की फोटो बता रहे थे. तो आइए जानते हैं इस फोटो के पीछे की सच्चाई। दरअसल, यह तस्वीर 32 साल पुरानी है। जैसे आज के टाइम में बॉलीवुड सेलेब्स की बहनें काफी सुर्खियों में रहती हैं, उसी तरह यह तस्वीर भी ‘श्रीदेवी की बहन’ की बताकर काफी सुर्खियों में थी। हालांकि, तब सोशल मीडिया का जमाना नहीं था, बावजूद इसे यह तस्वीर जबरदस्त सुर्खियों में रही।लेकिन उस तस्वीर के पीछे की सच्चाई कुछ और ही थी।
इसे भी पढ़े :- 17 साल की उम्र में मिस इंडिया बनने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि ने कई हिट फिल्मों में किया काम, और अब कहाँ हो गईं गुमनाम जाने ?
अनुपर खेर ने मैगजीन कवर पर ‘श्रीदेवी की बहन’
अब 32 साल बाद अनुपम खेर ने एक बार फिर उस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है और लोगों को अप्रैल फूल बनाया है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, “सिनेब्लिट्स मैगजीन के कवर पर ये मैं हूं।
ये साल 1991 का अप्रैल फूल इशू था. इस तस्वीर और इसकी कहानी ने सनसनी मचा दी थी। मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने मेरा ये मेकअप किया था और जाने-माने फोटोग्राफर गौतम राज्याध्यक्ष ने मेरी ये तस्वीर ली थी. वो सिनेमाई दुनिया के मासूम दिन थे।
दरअसल, यह तस्वीर अनुपम खेर की ही थी जिसे देखकर लोग दंग रह गए थे. उनके मेकअप का कमाल था कि फोटो में उन्हें देखकर लोग ‘श्रीदेवी की बहन’ समझने लगे थे।
लोगों को ऐसे बनाया ‘अप्रैल फूल’
इस फोटो को देखकर यकीन कर पाना सच में बहुत मुश्किल है कि वह अनुपम खेर हैं. इतने सालों बाद भी अनुपम की यह तस्वीर देखकर लोग अचंभित हो रहे हैं।
हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद और इस प्रकार की ओर भी रोचक खबरे जानने के लिए हमारी वेबसाइड ”Samchar buddy से जुड़े रहे।