Thank You For Coming Collection: भूमि पेडणेकर की फिल्म पहले दिन ही हो गई फेल

Thank You For Coming Collection (थैंक यू फॉर कमिंग कलेक्शन) : भूमि पेडनेकर की दमदार टॉपिक वाली फिल्म भी हो गई फेल. दर्शकों ने कहा टॉपिक है स्ट्रांग लेकिन कहानी है वीक. जानिए किस बारे में है फिल्म? क्या है फिल्म की कहानी? कितना है इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन? और कई बड़ी डीटेल्स.

थैंक यू फॉर कमिंग (2023)

  • थैंक यू फॉर कमिंग एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है.
  • करण बुलानी ने इसे निर्देशित किया है.
  • यह फिल्म रिया कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित है.
  • फिल्म लीड रोल में भूमि पेडणेकर दिखाई गई है. और उनके चार दोस्तों के रोल में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिवानी बेदी मुख्य भूमिका मे दिखाई गई हैं.
निर्देशक करण बुलानी
द्वारा लिखित राधिका आनंद
प्रशस्ति सिंह
द्वारा उत्पादित शोभा कपूर
अनिल कपूर
एकता कपूर
रिया कपूर
अभिनीत भूमि पेडणेकर
शहनाज गिल
डॉली सिंह
कुशा कपिला
शिवानी बेदी
प्रोडक्शन कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स
अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क
रिलीज डेट 6 अक्टूबर 2023

क्या है थैंक यू फॉर कमिंग की कहानी?

फिल्म लड़कियों की सेक्शुअल ज़रूरतों पर आधारित है. इसमें भूमि पेडणेकर लीड रोल में है. जो अपनी सेक्शुअल लाइफ से परेशान है. फिल्म के ट्रेलर में शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिवानी बेदी को उनकी गर्ल गैंग के रूप में दिखाया गया है. जो इस पूरी कहानी में उनका साथ देती है. वही इस ट्रेलर में अनिल कपूर की भी झलक दिखाई दी. टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने भी इसमें कैमियो रोल किया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया द्वारा इस पर बहुत प्यार मिला. वही फिल्म में गर्ल गैंग की गपशप भी लोगों को खूब पसंद आई.

Thank You For Coming Collection

  • भूमि पेडणेकर की फिल्म को पहले दिन काफी ठंडा रिस्पांस मिला.
  • फिल्म रिलीज से पहले स्टार कास्ट ने इसका जमकर प्रमोशन किया था, लेकिन इसका फायदा फिल्म को होते हुए नहीं दिख रहा है.
  • और उसकी ओपनिंग काफी खराब लग रही है.
  • भूमि पेडनेकर की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग ने पहले दिन 1.06 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • वही सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अपने दूसरे देनी है 0.96 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.

क्यों रहा Thank You For Coming Collection कम

  • भूमि की फिल्म में चाहे कितने भी इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर्स क्यों ना हो यह फिल्म की कहानी काफी ठंडी है.
  • इस फिल्म को आईएमडीबी द्वारा 5.3/10 रेटिंग मिली है.
  • फिल्म में ज्यादातर फेमिनिज्म की बात हुई है लेकिन क्या फिल्म का टाइटल और स्टोरी लाइन इसे दर्शाता है?
  • हां यह जरूर है की कहानी इन मुद्दों को छूकर निकलती जरूर है.
  • कम रन टाइम वाली फिल्म में कई लेयर दिखाए गए हैं.
  • इन लेयर्स पर अलग-अलग फिल्में पहले बन चुकी है और बन रही है.
  • महिलाओं की इच्छा हो या अपनी लाइफ को बिंदास जीने के लिए संघर्ष या फिर एलजीबीटी का मुद्दा.
  • उसे सही तरीके से उठाया जाए तो अधिक से अधिक लोगों को उसकी कहानी पहुंचती है, लेकिन यहां ऐसा नहीं हो पाया है.
  • फिल्म सेल्फ लव और सेल्फ केयर के विचार को बढ़ावा देने की बहुत कोशिश करती है, लेकिन नारीवाद को सिर्फ नाम मात्र और नकारात्मक तरीके से रिप्रेजेंट करती है.

Thank You For Coming Collection पर हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसे ही और मनोरंजक और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Samachaar Buddy को विजिट करें।

FAQs : Thank You For Coming Collection

थैंक यू फॉर कमिंग का बजट कितना है?

थैंक यू फॉर कमिंग का बजट 40 करोड रुपए है.

भूमि पेडनेकर की नेटवर्थ कितनी है?

भूमि पेडनेकर की नेटवर्थ $2 मिलियन है.

Join WhatsApp Channel