Yami Gautam Baby Boy : यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। कपल में सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैन्स को दी बेटे के आने की ख़ुशी। जाने क्या रखा है यमी गौतम और आदित्य ने अपने बेटे का नाम।
Yami Gautam Baby Boy : यमी गौतम और आदित्य धर का पहले बच्चा
बॉलीवुड एक्ट्रेस यमी गौतम और आदित्य धर ने बेटे को जन्म दिया है। यमी गौतम ने एक खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए ख़ुशख़बरी शेयर की। यमी गौतम ने आर्टिकल 370 केदौरान अपनी प्रेगनेंसी की गुड न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर की थी। बेटे की आने की न्यूज़ के साथ कपल ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है।
यमी के बेटे का ख़ास नाम
यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने बेटे का नाम “वेदाविद” रखा है। वेदाविद का अर्थ है “ एक व्यक्ति जो वेदों में पारंगत हो” कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा “ हमे अपने बेटे की आने की बहुत ख़ुशी है। एक्ट्रेस ने कैप्शन शेयर करते हुए कहा “सूर्या हॉस्पिटल और स्टाफ का दिल से आभार मानते है जिनकी वजह से हमारे जीवन मी यह ख़ुशी दस्तक दे पायी।”
जाने पैरेंटहुड पर क्या बोले यमी और आदित्य
एक्ट्रेस ने अपनी ख़ुशी को बयान करते हुए कहा कि “ अब हम माता पिता के खूबसूरत सफ़र पर निकल चुके है” और हम चाहते है हमारे बेटे का फ्यूचर एक दुम सिक्योर हो।
ऐसे ही और मनोरंजन आर्टिकल्स पढ़ने के लिए samachar buddy पर विजिट करें।
FAQs : Yami Gautam baby
एक्ट्रेस यमी गौतम के बेटे का नाम क्या है?
वेदाविद
यमी गौतम के पति का नाम क्या है ?
आदित्या धर